ABC ID Card Kaise Banaye
ABC ID कैसे बनाएं ? घर बैठे अपने मोबाइल से सिर्फ 2 मिनट में बनाएं ABC ID कार्ड, जानिए सम्पूर्ण जानकारी ! (ABC ID Card Kaise Banaye) : एबीसी आईडी कार्ड कैसे बनाएं, ABC ID Card Kaise Banaye, ABC ID Card Create Online, Digilocker ABC ID Apply Online, ABC ID Card in Hindi, सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए ABC Card अनिवार्य कर दिया है। देश में University Grant Commission (UGC) ने सभी छात्रों के लिए Academic Bank of Credits (ABC) की शुरुआत की है। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और शिक्षा मंत्रालय (MI) की एक डिजिटल पहल है।
इस शैक्षणिक सत्र से प्रवेश लेने वाले सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ABC ID Card Registration अनिवार्य कर दिया गया है। यदि किसी छात्र ने एबीसी कार्ड रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। इसलिए, जिन छात्रों ने अभी तक एबीसी कार्ड के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें परीक्षा शुरू होने से पहले अपना एबीसी कार्ड पंजीकृत करा लेना चाहिए। आइये जानते हैं ABC ID Card Kaise Banaye की पूरी प्रक्रिया हिंदी में…
Read Also:- CIBIL Score Kaise Check Kare घर बैठे फ्री मे ऑनलाइन चेक करे अपना सिबिल स्कोर, यहां से देखें सबसे आसान तरीका
ABC ID Card Kya Hai
What is ABC ID एबीसी आईडी कार्ड क्या है?: एबीसी आईडी कार्ड एक छात्र का पहचान पत्र है, जो तब प्राप्त होता है जब छात्र एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स के ऑनलाइन पोर्टल पर अपना प्रोफ़ाइल बनाता है। एबीसी प्रोफाइल के माध्यम से, छात्रों के शैक्षणिक क्रेडिट को एक केंद्रीकृत भंडार में एकत्र और संग्रहीत किया जाएगा। इसका मूल उद्देश्य छात्रों को उनकी उच्च शैक्षणिक गतिविधियों तक आसान और निःशुल्क पहुँच प्रदान करना है। एबीसी आईडी में 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या होती है। इस ABC ID Number से कोई भी शैक्षणिक संस्थान छात्र के शैक्षणिक क्रेडिट डेटा तक पहुंच सकता है।
एबीसी आईडी कार्ड बनाने का तरीका, abc id kya hai, abc id download kaise karen, how to download abc id, abc id card pdf download, How to make ABC ID card, what is abc id, How To Create ABC ID Card Full Process
ABC ID Card Benefits in Hindi
नई शिक्षा नीति के तहत एबीसी प्रणाली के साथ यूजीसी की पहल से छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। बीच में पढ़ाई छोड़ने, सर्टिफिकेट लेने और फिर जहां से पढ़ाई छोड़ी थी, वहीं से शुरू करने की सुविधा होगी। जरूरत पड़ने पर आप अपना कोर्स और विषय भी बदल सकेंगे। यानी कॉमर्स का छात्र साइंस, आर्ट्स का छात्र फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ सकेगा।
Read Also:- Rajasthan Marriage New Rule राजस्थान में इस नियम से शादी करने वालों को सरकार देगी 10 लाख रुपए
अब तक किया गया अध्ययन व्यर्थ नहीं जाएगा। उनका क्रेडिट स्कोर उनके खाते में जुड़ जाएगा और वे डिजिटल रूप में परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। क्रेडिट का रिकार्ड एबीसी में रखा जाएगा। छात्रों को उनकी क्षमता और ज्ञान के अनुसार पाठ्यक्रमों का सर्वोत्तम संयोजन चुनने में सक्षम बनाना।
आपको अपनी डिग्री को अनुकूलित करने और अपनी पसंद के अनुसार बदलाव करने की सुविधा मिलेगी, जबकि पहले एक छात्र को केवल एक विश्वविद्यालय और केवल एक कोर्स में भाग लेने के लिए मजबूर किया जाता था। चूंकि केंद्र सरकार के पास हर राज्य के विश्वविद्यालय के छात्रों का डेटा है, इसलिए किसी भी तरह की नीति बनाना आसान है।
ABC ID Card Required Documents
DigiLocker Account
आधार कार्ड
मोबाईल नंबर
कॉलेज मार्कशीट
Read Also:- BEd Sambal Yojana बीएड संबल योजना के तहत सरकार फ्री मे करा रही है बीएड, ऑनलाइन आवेदन शुरू
ABC ID Card Kaise Banaye in Hindi
एबीसी आईडी कार्ड बनाने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले Academic Bank of Credits (ABC) की ऑफिसियल वेबसाईट https://abc.gov.in/ पर जाना है । यहाँ होम पेज पर आपको दाहिने ओर My Account का ऑप्शन दिखाई देगा । उस पर क्लिक करें।
अब आपको My Account सेक्शन मे 2 ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Student वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है । क्लिक करने के बाद आपको DigiLocker की वेबसाईट पर भेज दिया जाएगा । या आप यह प्रोसेस डायरेक्ट DigiLocker App को अपने मोबाईल मे डाउनलोड करके भी पूरा कर सकते है ।
DigiLocker की वेबसाईट पर आने के बाद आपको यहाँ पर Sign in / Sign UP करना होगा । अगर पहली बार डीजीलॉकर का उपयोग कर रहे है तो आपको नया अकाउंट बनाना होगा । जिसकी प्रोसेस नीचे आर्टिकल से पढे ।
डीजीलॉकर अकाउंट बन जाने के बाद आपको डीजीलॉकर अकाउंट मे लॉगिन करना है । इसके लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और सिक्युरिटी पिन डालकर लॉगिन करे । आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर OTP को दर्ज कर लॉगिन कर लेना है ।
अब आपको ABC ID बनाने के लिए Academic Bank of Credits बैनर पर क्लिक करना है । यहाँ पर आपका नाम, जन्म तिथि और लिंग भरे हुए होंगे । अब आपको यहाँ Admission Year, Identity Type, Identity Value और Institution Name Select करना है अब आप Get Document पर क्लिक करना है अब आपका एबीसी आईडी कार्ड बन गया है आप ABC ID पर क्लिक करे अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Important Links
ABC ID Card Registration Official Website | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |
अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए | Click Here |
Website | Click Here |
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Join WhatsApp Group
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।