Aadhaar Card e-kyc Transactions
Aadhaar Card है तो जान लें ये बात, e-KYC से जुड़ी सामने आई बड़ी जानकारी ( Aadhaar Card e-kyc Transactions ) : Aadhaar Card देश में सितंबर में आधार के माध्यम से करोड़ों में ई-केवाईसी लेनदेन हुए है. यह संख्या अगस्त की तुलना में 7.7 प्रतिशत अधिक है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. एक ई-केवाईसी लेनदेन केवल आधार धारक की स्पष्ट सहमति से पूरा किया जाता है.

यह भी देखे :- SHG Registration Process 2023: स्वयं सहायता समूह का पंजीकरण शुरु, ऐसे करें आवेदन।
देश में नागरिकों की पहचान के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी दस्तावेजों में शामिल है. देश में कहीं भी नागरिक अपनी पहचान के सत्यापन के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. भारत सरकार की ओर से देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है. वहीं अब आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है.
Aadhaar Card e-kyc Transactions ई-केवाईसी लेनदेन
दरअसल, देश में सितंबर में आधार के माध्यम से 25.25 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन हुए है. यह संख्या अगस्त की तुलना में 7.7 प्रतिशत अधिक है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. एक ई-केवाईसी लेनदेन केवल आधार धारक की स्पष्ट सहमति से पूरा किया जाता है, जो कागजी कार्रवाई और केवाईसी के लिए व्यक्तिगत सत्यापन की आवश्यकता को समाप्त करता है.
यह भी देखे :- Rajasthan Tarbandi Yojna 2023 : अब किसानों को मिलेंगे 48000 रुपए, ऐसे करें आवेदन
Aadhaar Card e-kyc Transactions अगस्त की तुलना में ज्यादा
बयान में कहा गया, ‘‘सितंबर में 25.25 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन आधार के माध्यम से किए गए, जो अगस्त की तुलना में लगभग 7.7 प्रतिशत ज्यादा है.’’ इसी के साथ आधार के माध्यम से अब तक ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या सितंबर, 2022 के अंत तक बढ़कर 1,297.93 करोड़ हो गई है.
यह भी देखे :- Free Silai Machine Yojana फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 State wise List?
Aadhaar Card e-kyc Transactions बैंकिंग लेनदेन
इसी तरह, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) वित्तीय समावेश में सहायक रही है. बयान के अनुसार, ‘‘कुल मिलाकर सितंबर, 2022 के अंत तक एईपीएस और सूक्ष्म एटीएम नेटवर्क के माध्यम से अंतिम छोर तक 1,549.84 करोड़ बैंकिंग लेनदेन संभव किये गए हैं. केवल सितंबर में पूरे भारत में 21.03 करोड़ एईपीएस लेनदेन किए गए.’’ सितंबर में आधार के जरिये 175.41 करोड़ सत्यापित लेनदेन किए गए.
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Rajasthan Berojgari Bhtta 2023 : बेरोजगारी भत्ता 2023 के तहत 4500 रुपए प्रति माह, घर बैठे ऐसे उठाएं लाभ
- PMJAY Yojana List: PMJAY योजना की लिस्ट जारी, सरकार देगी सभी को 5 लाख रुपए, सभी लोग लिस्ट में नाम अवश्य देखें
- Withdraw Money From Inactive Account: बैंक खाता बंद हो गया, खातें में पड़ी जमा रकम कैसे निकले ? जानिए सम्पूर्ण जानकारी!
- LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare एलपीजी गैस सब्सिडी आपको मिल रही या नहीं ? इस आसान तरीके से करें चेक
- Kanyadan Yojana: कन्यादान योजना के तहत अगर आपके घर में लड़की है तो लड़कियों को शादी के लिए सरकार देगी ₹ 51,000 बैंक खाते में, ऐसे भरे फॉर्म