WhatsApp Status
पुराने तरीके से हो गए हैं बोर तो ये WhatsApp स्टेटस नया फीचर देगा अलग अनुभव, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स (WhatsApp Status) : वॉट्सऐप ने अपने iPhone यूजर्स के लिए नया अपडेट पेश किया है जिसकी मदद से आप अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर वॉयस नोट को लगा सकते हैं। आज हम आपको इसका तरीका बताने वाले हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें :- WhatsApp amazing features : WhatsApp ने पेश किया ये धमाकेदार फीचर, एक ही विंडो पर देख सकेंगे कई सारे चैट्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के भारत में लाखों यूजर्स है, जो आपको अपने परिवार और दोस्तों के मैसेज करने, स्टेटस लगाने देता है। हाल ही में वॉट्सऐप ने स्टेटस के लिए नया फीचर्स पेश किया था, जिसमें आईफोन यूजर्स स्टेटस पर वॉयस नोट का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अब सभी कॉन्टेक्ट के साथ पर्सनलाइज्ड वॉयस नोट्स साझा कर सकते हैं। WhatsApp Status
बता दें कि वॉट्सऐप ने पिछले महीने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टेटस पर वॉयस नोट्स साझा करने की क्षमता शुरू की। ये नया अपडेट यूजर्स को अपने वॉट्सऐप कॉन्टेस्ट के साथ वॉयस नोट्स रिकॉर्ड करने और साझा करने देता है। अब इसे iOS यूजर्स के लिए नए ऐप अपडेट के साथ उपलब्ध कराया गया है।
iPhone पर मिल रहा है वॉट्सऐप वॉयस स्टेटस
iOS के लिए वॉट्सऐप के नए वर्जन 23.5.77 के साथ ‘वॉइस स्टेटस’ फीचर रोलआउट किया जा रहा है। यह सुविधा यूजर्स को वॉयस नोट रिकॉर्ड करने और कॉन्टेक्ट के साथ स्टेटस में शेयर करने की अनुमति देती है। नया अपडेट के लिए ऐप स्टोर पर जाएं और वॉट्सऐप ऐप को अपडेट करें। एक बार अपडेट हो जाने के बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। WhatsApp Status
यह भी पढ़ें :- WhatsApp latest Update : WhatsApp ग्रुप Admins को मिली एक खास पावर, आप भी हैं तो जान लें पूरा अपडेट
whatsapp-status आईफोन के लिए वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज कैसे शेयर करें?
- सबसे पहले अपने आईफोन पर वॉट्सऐप खोलें।
- अब स्क्रीन के नीचे स्थित ‘स्टेटस’ टैब पर जाएं।
- इसके बाद स्क्रीन के निचले दाएं कोने में स्थित पेंसिल आइकन के साथ फ्लोटिंग बटन पर टैप करें।
- अब वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करना शुरू करने के लिए माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद माइक्रोफोन आइकन को दबाए रखें और अपना मैसेज रिकॉर्ड करें। बता दें कि आप 30 सेकंड तक की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
- अब अपना मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद माइक्रोफोन आइकन छोड़ दें।
- आप अपनी रिकॉर्डिंग को सुनने और उसकी समीक्षा करने के बाद, अपनी रिकॉर्डिंग को स्टेटस अपडेट के रूप में शेयर करने के लिए सेंड आइकन पर टैप करें।
आपका वॉयस मैसेज अब आपके वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को स्टेटस अपडेट के रूप में दिखाई देगा।
इन फीचर्स पर कर रहा है काम
वॉट्सऐप एक नए अपडेट का भी परीक्षण कर रहा है, जो ग्रुप चैट में फोन नंबर की जगह यूजरनेम दिखाई देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड और iOS के लिए वॉट्सऐप के बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। whatsapp-status
यह भी पढ़ें :- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे WhatsApp से पैसा कमाने के 7 सबसे आसन तरीके
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Rajasthan New Map 2023 – राजस्थान के 19 जिले जुड़ने के बाद का नया नक्षा कैसा होगा – यहाँ देखे
- WhatsApp Account Hack हो जाए सावधान, ऐसे हैक हो सकता है आपका WhatsApp, फटाफट बंद करें ये सेटिंग ।
- PM Kisan FPO Yojana: किसनो के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगे 15-15 लाख रुपए, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी
- Ration Card New Update : राशन कार्ड धारक को बड़ी खुशखबरी 26 मार्च से नए नियम लागू।
- sbi bank balance check number : भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर 2023