CIBIL Score Kaise Check Kare घर बैठे फ्री मे ऑनलाइन चेक करे अपना सिबिल स्कोर, यहां से देखें सबसे आसान तरीका

CIBIL Score Kaise Check Kare, Credit CIBIL Score Range, CIBIL Score Kaise Check Kare Free Online, aadhar card cibil score check, cibil check
CIBIL Score Kaise Check Kare
Join Telegram GroupJoin Now

CIBIL Score Kaise Check Kare

घर बैठे फ्री मे ऑनलाइन चेक करे अपना सिबिल स्कोर, यहां से देखें सबसे आसान तरीका (CIBIL Score Kaise Check Kare) : CIBIL स्कोर कैसे चेक करें, CIBIL Score Check Karne Ka Tarika, CIBIL Score Check Online Free, जब भी हम कोई नया बिजनस शुरू करना चाहते है। या किसी अन्य किसी कारण से हमें धन की आवश्यकता होती है। और हमारे पास इतना पैसा नहीं होता, जिससे हम अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती हैं । इस समय हमें अपने सिबिल स्कोर के बारे में पता नहीं होता। और बिना CIBIL स्कोर के हमें न तो लोन मिल सकता है। या फिर हमें बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाना हो तब भी  बिना CIBIL स्कोर के हमें क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता । इसलिए हमें अपने सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

CIBIL Score Kaise Check Kare, Credit CIBIL Score Range, CIBIL Score Kaise Check Kare Free Online, aadhar card cibil score check, cibil check
CIBIL Score Kaise Check Kare

तो चलिए आज हम आपको विस्तर से बताते है की फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें? वैसे तो आज के समय में सिबिल स्कोर चेक करने के लिए चार्ज देना पड़ता है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको Apna CIBIL Score Kaise Check Kare Online Free की पूरी प्रक्रिया बताएंगे ताकि आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अपना CIBIL स्कोर फ्री में चेक कर सकें।

Read Also:- Rajasthan Marriage New Rule राजस्थान में इस नियम से शादी करने वालों को सरकार देगी 10 लाख रुपए

Free CIBIL Score Check Online

जब भी हमें पैसों की जरूरत होती है या क्रेडिट कार्ड लेना होता है तो CIBIL स्कोर होना बहुत जरूरी है। ऐसे में सबसे पहले बैंक अपना क्रेडिट सिबिल स्कोर चेक करते हैं। सिबिल स्कोर आपकी पूरी क्रेडिट हिस्ट्री बताता है। जिससे बैंक यह जान सकता है कि ग्राहक लोन लेने के योग्य है या नहीं।

CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच कहीं भी हो सकता है। लोन अप्रूवल के लिए न्यूनतम CIBIL स्कोर 750 होना बहुत जरूरी है। एक अच्छे  CIBIL स्कोर से लोन मिलने की संभावना कई गुना बढ़ा जाती है। CIBIL स्कोर चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आप CREDIT INFORMATION BUREAU (INDIA) LIMITED (CIBIL) की ऑफिसियल वेबसाइट से सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। यहां से सिबिल स्कोर चेक करना बहुत आसान, फ्री, और ऑनलाइन तरीका है, निचे दी गई स्टेप फॉलो करें और अपना फ्री में ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक करें। जिसका विवरण विस्तार से निचे दिया गया है अत: इसे अन्त तक जरुर पढ़ें –

cibil score kya hota hai, aadhar card cibil score check, cibil score kaise thik kare, paisabazaar cibil score, free cibil check , civil check karna hai, cibil kaise thik kare

Read Also:- BEd Sambal Yojana बीएड संबल योजना के तहत सरकार फ्री मे करा रही है बीएड, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Credit CIBIL Score Range

Credit Score Range
750-900 Excellent
700-750 Very High
650-700 Good
600-650 Considerably Difficult
Less than 600 Low

CIBIL Score Kaise Check Kare Free Online

फ्री सिबिल स्कोर ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सिबिल स्कोर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर जाना होगा। यहां आपको सिबिल स्कोर वेबसाइट के होम पेज पर GET FREE CIBIL SCORE & REPORT पर क्लिक करना होगा। फिर आपको यहां रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

अब यहां आपको अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड, आईडी प्रूफ (जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट नंबर, आधार), जन्म तिथि, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। ये विवरण भरने के बाद ‘एक्‍सेप्‍ट एंड कंटीन्‍यू’ पर क्लिक कराना होगा।

इसके बाद आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी को दर्ज करें और नीचे Continue रखें पर क्लिक करें।

Read Also:- Rail Kaushal Vikas Yojana Apply 2024 अब सरकारी नौकरी पक्की, 10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, बिना परीक्षा सीधी भर्ती, आवेदन 20 फरवरी 2024 तक

अब आपकी पहचान वेरीफाई होने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहाँ अपना सिबिल स्कोर जांचने के लिए Go to Dashboard पर क्लिक कराना होगा।

इसके बाद आपकी CIBIL स्कोर रिपोर्ट डैशबोर्ड पर जेनरेट हो जाएगी। CIBIL स्कोर रिपोर्ट पर क्लिक करें और इसे ओपन करें।

यहाँ आपका लोन अकाउंट, क्रेडिट खाते, क्रेडिट सीमा, बकाया राशि, पर्सनल डिटेल, कांटेक्ट डिटेल सभी दिखाई देंगे। इस रिपोर्ट में आपका CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच देखने को मिलेगा, जिसमें उच्च स्कोर को बेहतर क्रेडिट हिस्ट्री माना जाएगा।

इस तरह आप इस वेबसाइट के जरिए साल में एक बार अपना सिबिल स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको वर्ष में एक से अधिक बार स्कोर जांचने की आवश्यकता है, तो आपको सर्विसेज के लिए कुछ भुगतान करना पड़ सकता है।

Important Links

सिबिल स्कोर ऑनलाइन नि:शुल्क चेक के लिए यहां क्लिक करें
Sarkari Yojana Click Here
Get Latest Update 2024 Click Here
Website Click Here

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here