Lic Scheme: एलआईसी लाया अनोखी स्कीम, 45 रुपये खर्च कर मिल रहे 25 लाख

Lic Scheme, best lic scheme 2023, lic scheme in hindi, best lic scheme, lic all scheme, lic policy benefits, lic scheme check, lic best scheme
Lic Scheme
Join Telegram GroupJoin Now

Lic Scheme

एलआईसी लाया अनोखी स्कीम, 45 रुपये खर्च कर मिल रहे 25 लाख (Lic Scheme) : हम आपको एक ऐसी धाकड़ स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे जुड़कर आप लखपति बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा होगा। दरअसल देश की सरकारी व बड़ी संस्थाओं में शामि एलआईसी इन दिनों नई-नई स्कीम के साथ मार्केट में गर्दा मचा रही है, जो लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही है। अगर आपने यह मौका गंवाया तो फिर बार-बार अवसर नहीं मिलेगा। एलआईसी की इस स्कीम का नाम जीवन आनंद पॉलिस है, जिसमें थोड़ा निवेश करने पर ही आपको छप्परफाड़ रकम मिल जाएगी।

Lic Scheme, best lic scheme 2023, lic scheme in hindi, best lic scheme, lic all scheme, lic policy benefits, lic scheme check, lic best scheme
Lic Scheme

हर कोई नौकरी पेशा या घर बैठा व्यक्ति अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सिक्योर बनाने के बारे में विचार करता है। इसलिए जगह-जगह लोग नई स्कीम से जुड़ते हैं। अगर आप भी अपने भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं तो फिर यह खबर बहुत ही ध्यान से पढ़ने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें :- PAN Ko Aadhar Se Link Kaise Kare आपका पैन कार्ड हो सकता है बंद और 10 हजार का जुर्माना भी । 31 मार्च से पहले पैन और आधार को करें लिंक, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

Lic Scheme जानिए क्या है जीवन आनंद पॉलिसी

एलआईसी की स्कीम में निवेश करने से पहले आपको इसके बारे में विस्तार से जानने की जरूरत होगी, जिससे कहीं भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे इस पॉलिस का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इस स्कीम में आपको थोड़ा पहले प्रीमियम भरने की जरूरत होगी।

एलआईसी की पॉलिसी में आपको प्रीमियम का भुगतान तक तब ही करना पड़ता है, जब तक की आप इसके प्रीमियम का भुगतान नहीं कर देते हैं। एलआईसी की पॉलिसी में आपको न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये तय किया गया है।

इसके बाद आपको अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई समय सीमा नहीं है। इसमें आपको न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 50 साल की आयु तक ही खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप मैच्योरिटी उम्र 75 साल की है। पॉलिसी का मिनिमम टर्म 15 साल और अधिकतम टर्म 35 साल तय किया गया है। इससे जुड़ने चाहते हैं तो देरी नहीं करें।

यह भी पढ़ें :- Check PAN Aadhaar Link Status : PAN से Aadhaar लिंक है या नहीं? ऐसे ऑनलाइन लगाएं पता, ये हैं बेहद सिंपल प्रॉसेस

Lic Scheme में मिलेगी इतने लाख रुपये का फायदा

जीवन आनंद पॉलिसी में जुड़कर आप लखपति बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। इसमें आपको निवेश के बाद फिर मैच्योरिटी पर एक मुश्त 25 लाख रुपये की राशि मिलेगी। इसके लिए आपको लगातार 35 लाख तक निवेश करने की जरूरत होगी। निवेशक हर महीने 1,358 रुपये यानी सालाना 16,300 रुपये का निवेश करना होगा। इस हिसाब से प्रतिदिन 45 रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी। इस पॉलिसी में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से निवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- Samsung Galaxy A34 Launch : Samsung लॉन्च करने जा रहा सस्ता waterproof स्मार्टफोन, पानी में फेंक दो तब भी नहीं होगा खराब!

Join Telegram Click Here
Home Click Here