Indira Rasoi Yojana 2023 : ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेगी 1000 इंदिरा रसोई, 10,000 ग्रामीण महिलाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

Indira Rasoi Yojana 2023, indira rasoi new update, rajasthan me indira rasoi yojana, indira rasoi yojana login, indira rasoi latest news
Indira Rasoi Yojana 2023
Join Telegram GroupJoin Now

Indira Rasoi Yojana 2023

ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेगी 1000 इंदिरा रसोई, 10,000 ग्रामीण महिलाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर (Indira Rasoi Yojana 2023) : राजस्थान में ‘कोई भूखा ना सोए’ विचार धारणा को साकार करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक कदम और बढ़ाया है। जो की gramin Indira Rasoi Yojana 2023 के रूप में साकार करने जा रही है। अब शहरों की तरह –ग्रामीण इन्दिरा रसोई योजना की शुरूआत की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 10 सितम्बर, 2023 को दोपहर 12 बजे टोंक के निवाई स्थित झिलाय से योजना का उद्घाटन किया। साथ ही, विभिन्न जिलों में संचालित इन्दिरा रसोइयों के लाभार्थियों से बातचीत की।

Indira Rasoi Yojana 2023, indira rasoi new update, rajasthan me indira rasoi yojana, indira rasoi yojana login, indira rasoi latest news
Indira Rasoi Yojana 2023

राजस्थान में gramin Indira Rasoi Yojana 2023 का उद्घाटन 10 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा टोंक जिले में किया गया।

  • रसोइयों का संचालन राजीविका की महिलाओं के हाथों होगा।
  • पूरे प्रदेश में इंदिरा रसोई की संख्या अब 2000 होगी।
  • रविवार से पहले चरण में 400 रसोई शुरू हो जाएंगी।
  • 25 सितंबर तक 600 रसोई भी शुरू हो जाएंगी।

यह भी देखे :- Free Mobile Guarantee Card Registration : दूसरे चरण में अब महिलाओं को गारंटी कार्ड से मिलेगा फ्री मोबाइल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Indira Rasoi Yojana 2023 में 7.30 करोड़ भोजन थालियां परोसने का लक्ष्य

indira rasoi yojana rajasthan, indira rasoi yojana new update, rajasthan me indira rasoi yojana, indira rasoi yojana me kya kya milta hai, tag line of indira rasoi yojana, indira rasoi yojana login, indira rasoi yojana latest news, indira rasoi yojana kab shuru hui, what is indira rasoi yojana, indira rasoi yojana in hindi, indira rasoi yojana apply online, indira rasoi yojana budget 2023-24, indira rasoi yojana gramin rajasthan

प्रदेश के नगरीय निकायों में लगभग 1000 इंदिरा रसोईयों के सफल संचालन के बाद मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में इनकी उपयोगिता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी 1000 रसोईयाँ प्रारंभ करने की घोषणा की थी। इस योजना में एक वर्ष में 1000 रसोई के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को लगभग 7 करोड़ 30 लाख भोजन की थाली परोसने का लक्ष्य रखा गया है।

Indira Rasoi Yojana 2023 राजीविका से होगा संचालन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 अगस्त 2023 को जयपुर में सखी सम्मेलन के दौरान राजीविका के माध्यम से ग्रामीण कस्बों में 1000 इंदिरा रसोई संचालित करने की घोषणा की थी। अब यह योजना 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में रविवार से शुरू की जा रही है। इससे ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

यह भी देखे :-राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े, स्टेप बाय स्टेप सम्पूर्ण जानकारी

स्थापना के लिए एकमुश्त राशि और अनुदान

इंदिरा रसोई योजना – ग्रामीण क्षेत्रों में नई रसोई की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 लाख रुपये की एकमुश्त राशि और 17 रुपये प्रति थाली का अनुदान दिया जा रहा है। इनसे राजीविका की 10 हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा। राज्य स्तर पर इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का नियंत्रण कक्ष पंचायती राज विभाग में स्थापित किया गया है।

Indira Rasoi Yojana 2023 शहरों में परोसी गई 13 करोड़ थालियां

शहरी क्षेत्रों में लगभग 1000 इंदिरा रसोई से अब तक 13 करोड़ थाली से अधिक पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन आमजन को परोसा जा चुका है। इंदिरा रसोई योजना के तहत भामाशाहों द्वारा भी भोजन प्रायोजित किया जा सकता है।

Indira Rasoi Yojana 2023 तहत 8 रुपए में सम्मानपूर्वक पौष्टिक भोजन

शहरी क्षेत्रों में संचालित इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपये में सुविधाजनक वातावरण में सम्मानपूर्वक पौष्टिक भोजन मिल रहा है। इस योजना का लाभ विद्यार्थियों एवं श्रमिकों सहित सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। महंगाई के इस दौर में बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों समेत हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए यह वरदान साबित हो रहा है।

यह भी देखे :- राशनकार्ड गुम हो जाए या फट जाए तो राशनकार्ड कैसे बनाएं, आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज सहित संपूर्ण जानकारी

इन्दिरा रसोई ग्रामीण में उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं

  • दोपहर एवं रात्रि में पोषक, स्वादिष्ट एवं मात्र 8 रुपए में किफायती भोजन उपलब्ध
  • साफ-सुथरा, स्वस्थ, हवादार आधुनिक सुविधायुक्त वातावरण, सुसज्जित भवन, पर्याप्त कार्मिक
  • स्वच्छ एवं स्मार्ट यथासंभव यंत्रीकृत किचन
  • सब्जी वार्मर, चपाती वार्मर की मदद से गर्म खाना परोसा जाएगा – पेयजल, इंटरनेट, विद्युत एवं घरेलू गैस कनेक्शन, वाटर कूलर-आरओ सिस्टम
  • सम्मानपूर्वक बिठाकर खिलाने के लिए टेबिल कुर्सी एवं अन्य फर्नीचर
  • उपयुक्त सूचना संकेतक
  • असंतुष्टि होने पर शिकायत की सुविधा
  • दान व सहभागिता के लिए लागत मूल्य पर भोजन प्रायोजित करने की सुविधा
  • प्रायोजक के नाम का प्रदर्शन, अभिनन्दन पत्र एवं प्रशस्ति पत्र
  • कार्मिकों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच
  • भोजन हेतु लाभार्थी की पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा
  • मेन्यू का साप्ताहिक आधार पर निर्धारण एवं प्रदर्शन
  • भोजन नकद राशि के अलावा पेटीएम, फोन-पे से भुगतान कर प्राप्त करने की सुविधा
  • प्रत्येक रसोई पर प्राथमिक उपचार, अग्नि सुरक्षा उपकरण एवं सेनेटाइजर की सुविधा

यह भी देखे :- राशन कार्ड में नाम कैसे हटाए, स्टेप बाय स्टेप सम्पूर्ण जानकारी

Key Point for Competetive Exam of Rajasthan Indira Rasoi Yojana

योजना का नाम राजस्थान इंदिरा रसोई योजना
योजना का प्रारंभ 20 अगस्त 2020
योजना का लाभ प्रत्येक जरुरतमन्द व्यक्ति को 8 रुपए मे खाना
प्रति थाली अनुदान 17 रुपये (1 जनवरी 2022 से)
वर्तमान मे कुल रसोई 2000 करने की घोषणा
Indira Rasoi Yojana Tagline कोई भूखा ना सोये
Rajasthan Budget Update 2023 कुल रसोई 1000 की घोषणा ।
Official Website Click Here
Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here