Ration Card Se Name kaise Hataye
राशन कार्ड में नाम कैसे हटाए, स्टेप बाय स्टेप सम्पूर्ण जानकारी (Ration Card Se Name kaise Hataye) : राशन कार्ड क्या है ? राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े Ration Card me Naya Name Kaise Jode | राशन कार्ड में सदस्य का नाम कैसे हटाए के बारे में संपूर्ण जानकारी राशन कार्ड ऐसे जोड़े नया नाम 2023 | राशन कार्ड 2023 में नया नाम कैसे जोड़े | राशन कार्ड मैं किसी सदस्य का नाम कैसे हटाए | राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए | राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने और हटाने के लिए ऑफलाइन आवेदन | राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन | add new member ration card in 2023

ration card mein Naya Naam kaise jode | How to remove the name of a member in the ration card | How to remove name from ration card | Offline Application for Addition and Deletion of New Name in Ration Card | Online application for adding new name in ration card इस आर्टिकल में जानेंगे कि राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े एवं किसी सदस्य का नाम कैसे हटाए के बारे में संपूर्ण जानकारी। Ration Card me Naya Name Kaise Jode
यह भी देखे :- PM Shram Yogi Mandhan Yojana : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत हर व्यक्ति को ₹3000 प्रतिमाह की पेंशन राशि दी जाएगी।
राशन कार्ड क्या है
यह एक ऐसा कार्ड है जो राज्य सरकार के द्वारा जारी किया जाता है। Ration Card me Naya Name Kaise Jode यह सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राशन कार्ड के द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग की सूची के लाभार्थी को खाद्य विभाग द्वारा खाद्य सामग्री अर्थात भोजन या अन्य जरूरी सामान जैसे- शक्कर ,चावल , मसाले ,अनाज ,केरोसिन ,दालें आदि की सुविधा देती है। इसमें सभी कार्ड धारकों को समान मात्रा में सामग्री प्राप्त होती है।
जैसा कि आप समझ चुके होंगे राशन कार्ड देश के प्रत्येक नागरिक के परिवार के लिए कितना आवश्यक दस्तावेज माना जाता है लोगों के सामने आए दिन में समस्या आती रहती है कि राशन कार्ड में किसी ने सदस्य का नाम कैसे जुड़वाएं एवं किसी सदस्य की मृत्यु एवं शादी के बाद बेटी या अन्य किसी सदस्य का नाम कैसे हटाए।
आज हम आपको इस Artical के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन तरीके से राशन कार्ड मैं नाम जुड़वाने Ration Card me Naya Name Kaise Jode एवं हटाने की जानकारी देंगे। यदि आप राशन कार्ड में किसी नई सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो आपको कुछ मुख्य दस्तावेज चाहिए होंगे जैसे
नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड ( जिस में नाम जोड़ना है )
- जन्म प्रमाण पत्र ।
- अभिभावक के आधार कार्ड।
- आवेदक का आधार कार्ड ( जिसका नाम जोड़ना है )
- माता पिता का पता प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नंबर।
विवाहित वधू का नाम जुड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- विवाहित पति का मूल राशन कार्ड।
- विवाह प्रमाण पत्र।
- आवेदक का आधार कार्ड।
- जन्म प्रमाण पत्र , वोटर आईडी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस आदि ( पता प्रमाण पत्र के रूप में )
- मोबाइल नंबर।
यह भी देखे :- NSP Scholarship Payment Status 2023: यहाँ चेक करें अपना नेशनल स्कॉलरशिप का पेमेंट स्टेटस
राशन कार्ड में नाम कैसे हटाए
राशनकार्ड में नाम हटाने के कुछ कारण होते हैं जैसे परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाना विवाहित जोड़ो का परिवार से विभाजित हो जाना एवं कुछ अन्य कारण भी होते हैं। यदि कोई नया राशन कार्ड इन सब कारणों से बनाना चाहता है एवं किसी सदस्य का नाम हटाना चाहते हैं तो Online एवं Offline दोनों तरीकों से यह प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।
राशन कार्ड से नाम हटाने की ऑनलाइन प्रक्रिया
राशनकार्ड से नाम हटाने के लिए सबसे पहले आपको राशन कार्ड मैं नाम हटाने से जुड़े पंजीकरण फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। जिसको आप घर बैठे राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://www.nfsa.gov.in/ पर जाकर फोर्म का PDF डाउनलोड कर सकते हैं। उस फॉर्म का नाम कुछ इस प्रकार होगा (Deletion of Member to Ration card Application from)
उसके पश्चात आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक सभी दस्तावेजों की जानकारी के साथ भरना होगा। जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटाना है उसके नाम का विवरण भरना होगा एवं कारण भी आना होगा। नाम हटाने के लिए जिस कारण को चुना गया है उसका प्रमाण पत्र भी आपको upload करना आवश्यक होगा।
बाद में उस फोर्म को ई-मित्र या जनसेवा केंद्र जाकर जमा करवा देना है। इस प्रक्रिया को आप आपकी नजदीकी ई मित्र केंद्र online माध्यम से नाम हटाने की प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होगा।
यह भी देखे :- Rajasthan Berojgari Bhtta 2023 : बेरोजगारी भत्ता 2023 के तहत 4500 रुपए प्रति माह, घर बैठे ऐसे उठाएं लाभ
राशन कार्ड से नाम हटाने की ऑफलाइन प्रक्रिया
सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी राशन कार्ड से जुड़ी विभाग या स्टेशनरी एवं जन सेवा केंद्र पर जाकर आपको राशन कार्ड में नाम हटाने से जुड़े आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा। उसके बाद आपको फॉर्म में नाम हटाने से जुड़ी जरूरी जानकारियों का विवरण भरना होगा। आपको अपने नजदीकी खाद्य विभाग एवं जनापूर्ति राशन कार्ड से जुड़ी कार्यालय में जाकर फॉर्म को जमा करवा देना है।
राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किसी ई मित्र केंद्र या जन सेवा केंद्र की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको सबसे पहले आपको राजस्थान राज्य की खाद्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://www.nfsa.gov.in// पर जाना होगा। उसके पश्चात आपको राशन कार्ड से जुड़े application form को Download करना होगा। इस फॉर्म को पूछी जाने वाली सभी जानकारियों सहित ध्यान पूर्वक भर ले । जैसे पता ग्राम पंचायत तहसील एवं जिले का नाम ।
फॉर्म भरने के बाद में आपको ईमित्र SSO ID log in करके यह प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। जैसे – आपके द्वारा आईडी लॉगिन करने के पश्चात आपके डिवाइस की स्क्रीन पर एक Home page खुलेगा जिसमें आपको Registration (पंजीकरण) के रूप में आईडी और पासवर्ड दर्ज। बाद में आपके सामने Add New Member के रूप में एक विकल्प दिखेगा जिसको आप को Select करना होगा।
उसके पश्चात नए सदस्य का नाम Ration Card me Naya Name Kaise Jode एवं उस से जुड़ी जानकारी जैसी जन्म प्रमाण पत्र ,विवाह प्रमाण पत्र एवं विवाह आमंत्रण कार्ड से जुड़ी जानकारियों का विवरण। इसके पश्चात आपको इन सब जानकारियों से जुड़े दस्तावेजों को upload करना होगा अंत में आप को submit पर click कर देना है।
यह भी देखे :- Samagra Shiksha Abhiyan 2.0 : समग्र शिक्षा अभियान 2023 Login Process
यह सब प्रक्रिया बहुत पूर्ण होने के बाद आपक द्वारा आवेदन फॉर्म की जांच खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाएगी उसके बाद 15 दिन के अंतर्गत सदस्य का नाम जुड़ जाएगा। आपके द्वारा दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर पर s.m.s. के माध्यम से आपको सूचित किया जाएगा कि सदस्य का नाम जुड़ चुका है। बाद में आपको ई मित्र केंद्र या जन सेवा केंद्र जिस केंद्र पर आवेदन करवाया था ई मित्र केंद्र धारक से आप नई राशन कार्ड की प्रिंट आउट प्रीति प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड में नाम जोड़ना Ration Card me Naya Name Kaise Jode चाहते हैं तो आपको राशन कार्ड से जुड़े फॉर्म को किसी जन सेवा केंद्र या स्टेशनरी की दुकान से फॉर्म प्राप्त करना होगा । इस योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों की कॉपी फॉर्म के पीछे संलग्न कर देनी होगी । उसके पश्चात आपको फॉर्म में पूछे जाने वाले जरूरी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। बाद में आपके क्षेत्रों के खाद्य सुरक्षा एवं जनापूर्ति विभाग मे जाकर इस फॉर्म को जमा करवाना होगा।
उसके बाद आपके आवेदन फॉर्म की जांच खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की जाएगी एवं आपकी Registered mobile number नंबर पर SMS के माध्यम से आपको सूचित किया जाएगा। Ration Card me Naya Name Kaise Jode
यह भी देखे :- Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2023 बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता, ऑनलाइन आवेदन व लाभ यहाँ से देखे ।
इस तरह आप राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जुड़वा Ration Card me Naya Name Kaise Jode सकते हैं एवं हटा सकते हैं।
यह भी देखे :- Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति फॉर्म 2023
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Free Mobile Guarantee Card Registration : दूसरे चरण में अब महिलाओं को गारंटी कार्ड से मिलेगा फ्री मोबाइल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड 2023
- Google Pay Account Kaise Banaye : गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं यहाँ देखें सम्पूर्ण प्रोसेस
- Kotak Kanya Scholarship Yojana Apply 2023: कोटक एजुकेशन फाउंडेशन दे रहा है सभी विधार्थियों को ₹1 लाख रूपए की छात्रवृत्ति, ऐसे करे आवेदन
- Whatsapp Se Document Download Kaise Kare कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे बोर्ड मार्कशीट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने व्हाट्सएप से डाउनलोड करें