SBI e-Mudra Loan Online बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट में मिल रहा ₹50000 का लोन, ऐसे करे आवेदन

SBI e-Mudra Loan Online
SBI e-Mudra Loan Online
Join Telegram GroupJoin Now

SBI e-Mudra Loan Online

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? योग्यता, आवश्यक दस्तावेज SBI e-Mudra Loan Online यदि आप भी पर्सनल लोन लेने के लिए दर – दर भटक चुके है लेकिन कुछ हासिल नहीं कर पाये है तो अब आपको, आपकी मनचाही राशि वाला पर्सनल लोन दे रहा है एसबीआई ई-मुद्रा लोन योजना के तहत, एसबीआई ई-मुद्रा लोन क्या हैं ? Apply Online, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज What Is SBI E-Mudra Loan | एसबीआई ई-मुद्रा लोन क्या है। एसबीआई ई-मुद्रा आवश्यक दस्तावेज | एसबीआई ई-मुद्रा आवश्यक योग्यताएं | एसबीआई ई-मुद्रा पात्रता | SBI E-Mudra Loan Eligibility | Benefits Of SBI E – Mudra Loan

SBI e-Mudra Loan Online
SBI e-Mudra Loan Online

sbi e mudra business loan, sbi bank e mudra loan kaise le, what is the eligibility for sbi e mudra loan, contact number, how to apply e mudra loan sbi, customer care number, sbi.e mudra loan.co.in, sbi e mudra loan.com, eligibility , sbi e mudra loan status check, sbi e mudra loan details in hindi, documents required, हम इस आर्टिकल में जानेंगे एसबीआई मुद्रा लोन क्या है, इसके लिए कैसे आवेदन करते हैं, आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया क्या है, आवश्यक योग्यता, पात्रता संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी

SBI e-Mudra Loan Online क्या हैं ?

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मुद्रा लोन भारतीय सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है। इस योजना का उद्देश्य इसके अनुसार छोटे व बड़े स्तर के उद्योगों को लोन उपलब्ध करवाना है। यह योजना MSMEs यानी माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज बैंकों से 10 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकते हैं। जो व्यक्ति अपना उद्योग स्थापित करना चाहता है कोई व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो इस बैंक के माध्यम से ही मुद्रा लोन योजना के तहत वह लोन की सुविधा प्राप्त कर सकता है।

sbi e mudra loan full details, how to pay sbi e mudra loan emi, toll free number, sbi e mudra loan.gov.in, how to get sbi e mudra loan, what is sbi mudra loan, information, sbi e mudra loan installment

इसे भी देखे : स्वरोजगार क्षमता निर्माण परियोजना के तहत प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार द्वारा नि: शुल्क प्रशिक्षण

SBI e-Mudra Loan के फायदे (Benefits Of SBI E – Mudra Loan Online)

एसबीआई ई-मुद्रा लोन योजना के क्या-क्या लाभ है।

  • SBI ई-मुद्रा लोन के तहत लोन पर सिर्फ 8.5% से लेकर 12% प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज लगता है।
  • लोन के भुगतान का समय 12 महीनों से लेकर 60 महीनों तक है।
  • SBI ई-मुद्रा इस योजना के तहत छोटे व्यापारी 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं और अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
  • एसबीआई ई-मुद्रा बिना बैंक जाए भी आप लोन प्राप्त कर सकते हैं SBI ई- मुद्रा लोन के तहत आप सिर्फ 3 मिनट में 50000 तक घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन योजना से आपको आर्थिक भार कम झेलना पड़ सकता है।

यह भी देखे :- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे Google Pay ऐप से रोजाना 500 से 1000 रुपये कमाने के आसान तरीके

SBI e-Mudra Loan के प्रकार

एसबीआई ई-मुद्रा लोन कई प्रकार के होते हैं।

  • किशोर लोन – यह लोन नए व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए होता है। इसके तहत ऋण की तौर पर मिलने वाली राशि 50000 से 500000 तक होती है।
  • इसमें आपको किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी सिर्फ 10% मार्जिन राशि देनी होगी।
  • शिशु लोन – यह नया व्यापार शुरू करने के लिए होता है। इसमें 10,000 से 50000 तक का लोन मिलता है।
  • तरुण लोन – इसके तहत 5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता हैं।

यह भी देखे :- किसान ट्रैक्टर योजना में आधी क़ीमत में पाएँ ट्रैक्टर, जानें कैसे प्राप्त करें योजना का लाभ

SBI e-Mudra Loan के लिए योग्यताएं

एसबीआई मुद्रा लोन के तहत छोटे एवं मध्यम उद्योगों के मालिकों को लोन प्रदान किया जाता है। ऐसे व्यक्तियों को लोन दिया जाएगा जो भी वि निर्माता कॉर्पोरेट क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

  • छोटे उद्योगों के निर्माता
  • फल सब्जी विक्रेता
  • छोटे दुकानदार
  • अन्य छोटे छोटे उद्योगों के निर्माताओं के लिए

Important Documents For SBI E-Mudra Loan

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज, एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

  • आवेदक पासपोर्ट फोटो
  • आधार कार्ड
  • उद्योग आधार विवरण
  • बैंक खाते का विवरण
  • खरीदी गई संपत्ति का विवरण
  • जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • स्थानीय प्रमाण पत्र
  • कोई भी पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट
  • आवासीय पते का प्रमाण पत्र कैसे पुराना बिजली बिल
  • 6 महीनों तक का बैंक का स्टेटमेंट

यह भी देखे :- बिना ATM Card / Debit Card के ही सिर्फ Aadhar Card से UPI Pin कैसे बनाएं 

How To Apply SBI E-Mudra Loan Online Form

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? अब हम इस आर्टिकल में जानेंगे एसबीआई e-mudra लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें क्या है संपूर्ण प्रक्रिया।

  • एसबीआई ई- मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसबीआई e-mudra के ऑफिशियल पोर्टल को विजिट करना होगा। www.emudra.sbi.co.in
  • प्रक्रियाधीन के बटन पर क्लिक करें
  • सभी Terms & Conditions को स्वीकार करें।
  • अब आपके सामने एक नया ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • उस फॉर्म में आपको सबसे पहले व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।
  • जैसे आवेदक का नाम मोबाइल नंबर, एसबीआई करंट या सेविंग अकाउंट का नंबर, लोन के लिए, पता, आधार कार्ड संख्या आदि । संपूर्ण जानकारी भरे।
  • संपूर्ण फॉर्म को अच्छे से भरे। आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • अब आपको आधार कार्ड की ई-केवाईसी करनी होगी। ई-साइन को लोन प्रोसेसिंग एवं ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए प्रोसेस किया जाएगा।
  • इस तरह आप की एसबीआई ई- मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SBI E-Mudra Loan Ke liye Online Apply Kese Kare Links

Apply OnlineClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here