Facebook Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक से पैसे कैसे कमाएँ 2023, महीने में कमा सकते है लाखों रुपये तक (Facebook Se Paise Kaise Kamaye) : वर्तमान में सभी इन्टरनेट चलाने वाले यूजर facebook का इस्तेमाल करते है। और सभी का facebook पर अपना प्रोफाइल अकाउंट जरुर होता है। पर सभी लोग facebook का इस्तेमाल फोटो विडियो उपलोड, पोस्ट पर लाइक कमेंट शेयर करने से लेकर आपस में chat करने के लिए इस्तेमाल करते है। facebook reels se paise kaise kamaye in hindi, facebook account se paise kaise kamaye, facebook page se paise kaise kamaye in hindi, how to make money from facebook groups
Facebook से पैसे कैसे कमाएँ? यह एक ऐसा सवाल है जो इन्टरनेट पर काफी बार search किया जाता है। Facebook Kya Hai? ये आप सभी जानते है। लेकिन क्या आप जानते है की “फेसबुक से पैसे कैसे कमाए“ जाते है। अगर आप नही जानते की और Facebook पर किन तरीको से पैसे कमाए जा सकते है तो इस लेख में, हम आपको Facebook Se online paise kamaye के सभी तरीको के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा करने की कोशिश करेंगे।
यह भी देखे :- राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
लेकिन क्या आपको पता है की आप Facebook se paise kama sakte Hai. और Facebook पर ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनसे आप घर बैठे बिना किसी investment के फेसबुक से अच्छे पैसे कमा सकते है. तो चलिए अब जानते है facebook se paise kamane ke tariko के बारे में।
Facebook क्या है?
“Facebook” एक ‘social networking service & social media App‘ है। जिसकी स्थापना ‘4 February 2014’ हुई थी। Facebook के फाउंडर “Mark Elliot Zuckerberg” है। Facebook पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर अपनी Photos, Videos को लोगो से साँझा कर सकते है।
साथ ही आप इसमें अपने मित्रो, रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगो जुड़ सकते है। Facebook एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहाँ पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और नए लोगो से chat, Voice Call & Video Call से बात कर सकते है। Facebook पर एक महीने में 2.70 बिलियन लोग एक्टिव रहते है.
facebook से पैसे कमाने के तरीके!
फेसबुक से पैसे कमाने के ऐसे कई आसान से तरीके है (best way you can make money on facebook in Hindi) जिनकी मदद से आप घर बैठे बड़ी आसानी से 30 से 50 हजार रूपए महीने के कमा सकते है। जिनमे से सबसे बेहतरीन तरीका है Facebook page se paise kamaye, How to earn money from Facebook, facebook se paise kamane ke tarika in hindi, facebook ads se paise kaise kamaye, facebook video se paise kaise kamaye, facebook par video se paise kaise kamaye, facebook par reels se paise kaise kamaye, facebook se online paise kaise kamaye
यह भी देखे :- Jan Aadhar Card Online Correction 2023 अब जन आधार कार्ड में घर बैठे नाम, जन्मतिथि, लिंग बदलें, ये रहा सम्पूर्ण तरीका ।
Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye?
फेसबुक पेज एक ऐसा जरिया है जिसकी सहायता से आप काफी तरीको से मनी जेनरेट कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ महत्वपूर्ण चीजे करनी होती है। इसके बाद ही आप facebook से अच्छी कमाई कर सकते है। तो आपको इन महत्वपूर्ण चीजो को ध्यान में रखना है।
आपकी रूचि के अनुसार “facebook page” बनाये।
अपने page मैं खुद का unique content पोस्ट करे।
अपने facebook page पर कम से कम 10 हजार Follwers जोड़े।
Facebook Page पर Followers कैसे बढ़ाये?
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपके पास page पर 10 हजार लाइक्स या followers होना बेहद जरुरी है। Followers बढाने के लिए facebook पर ही आपको बहुत से आप्शन मिलते है जहाँ से आप अपने page पर लोगो को जोड़ सकते है।
facebook Group से Followers बढाये :- अपने facebook page पर Followers बढ़ाने का यह सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। facebook पर ऐसे काफी सारे ग्रुप्स है जिनमे करोड़ो लोग जुड़े हुए है।
आप ऐसे ही अपनी Niche के अनुसार facebook ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। और अपनी page की पोस्ट को ग्रुप में शेयर कर करोड़ो लोगो तक अपने page को पंहुचा सकते हो। और लोग भी आपके साथ जुड़ते जायेंगे।
यह भी देखे :- रेल कौशल विकास योजना RKVY 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, सुनहरा मौका प्रशिक्षण के साथ नौकरी पाएं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
Facebook Page से पैसे कमाने के तरीके
फेसबुक पेज पर Followers जोड़ने के बाद आप इससे पैसे कमाने के लिए Eligible हो जाते है। और जितने ज्यादा आपके Followers बढ़ते जायेंगे वेसी ही आपकी इनकम भी incress होती जाएगी। चलिए अब जानते है facebook page se paise kamane ke triko के बारे में. how to earn money with facebook, how to earn money from facebook page, how to earn money from facebook reels, how to earn money online from facebook, how to earn money from videos on facebook, how to earn money from ads on facebook, how to earn money from reels on facebook, how to earn money from facebook short videos
Facebook Audience Network(facebook Monetization Tool)
youtube की तरह ही facebook का भी अपना Monetization प्रोग्राम है। जोकि youtube की तरह ही काम करता है। जिस तरह youtube videos पर ads आते है वेसे ही facebook videos पर भी Monetization होने पर ads दिखाए जाते है। जिसके facebook हमें कुछ पैसे देता है। (how to monetize facebook page 2023)
Facebook page Monetization Eligibility:- आप एक youtube क्रिएटर हो या youtube के बारे में जानते हो तो आपको पता होगा की youtube Monetization के लिए Eligible होने के लिए last 30days में 1000 सब्सक्राइबर और 4000hours का watchtime कम्प्लीट करना होता है।
वेसे ही आपको Facebook Monetization के लिए Eligible होने के लिए last 60days में 10k या उससे ज्यादा Followers और 3मिनट के विडियो पर 30000 views कम्प्लीट होने चाहिए। लेकिन आपके 3मिनट के विडियो को 1 मिनट तक watch होने पर ही व्यूज में गिना जाता है। अगर आप facebook के इस criteria को पूरा कर लेते है तो आपके videos पर ads आने लग जायेंगे जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है|
यह भी देखे :- बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023 के तहत बालिकाओ को निशुल्क शिक्षा के लिए छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन शुरू।
Affiliate Marketing
आज की तारीख Affiliate Marketing program सबसे बेहतरीन तरीका है online Earn Money के लिए। क्युकी Affiliate program की मदद से घर बैठे बिना किसी investment और बिना मेहनत के लाखो रूपये earn कर सकते है. ऐसी बहुत सी online shopping websites है जो Affiliate program चलाती है। जिनमे से amazon.com और flipkart.com मोस्ट पोपुलर Affiliate programs है।
facebook पर Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी Affiliate network से जुड़ना होगा। इसके बाद आपको एक Affiliate link को Generate करना है। उस Affiliate link को अपने facebook page या group में शेयर कर देना है। अब अगर आपके पोस्ट किये हुए link पर जाकर कोई यूजर वह प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट की प्राइस का कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिल जाता है।
Facebook पर Sponsored Post & paid promotion से पैसे कमाए
Sponsored Post के लिए आपके facebook page पर कम से कम 10k Followers होने चाहिए. जिसके बाद आप अलग अलग ब्रांड की Sponsored Post अपने page पर शेयर कर सकते है. यह आपको पर पोस्ट पहले ही पेमेंट भेज देते है।
paid promotion वेबसाइट या ब्लॉग के आर्टिकल को अपने page पर शेयर कर पैसे कमा सकते है. कई लोग ऐसे होते है जो अपनी वेबसाइट पर traffic लाने के लिए अपने आर्टिकल को Facebook page पर शेयर करवाते है और इसके बदले आपको पैसे देता है। या फिर PPV(Pay Per View) या PPC(Pay Per Click) के आधार पर आपको पेमेंट करता है।
facebook page पर अपना Product Sale करके पैसे कमाए
आपका कोई पहले से online या offline business है और business या किसी प्रोडक्ट को लोगो के सामने लाना चाहते है तो आप fb page से free online advertisement करके अपनी Sale को बड़ा सकते है| और अगर आप किसी networking Marketing से जुड़े हुए है तो यहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट्स को sale कर सकते हैइसके अलावा अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप उस वेबसाइट पर fb page से traffic भेज सकते है। आपको सिर्फ आर्टिकल का link facebook page पर शेयर करना है।
facebook page को sale करके पैसे कमाए
आप अपने facebook page को बेच सकते है। कई ऐसे marketers या bloggers होते है जो अपने प्रोडक्ट को बेचने या अपनी ब्लॉग के प्रोमोसन के लिए fb page खरीदते है। अगर आपके page पर जितने ज्यादा Followers और जितना ज्यादा आपका page पुराना होगा उतने ही आपको अच्छे पैसे मिलेंगे।
facebook group se paise kaise kamaye?
facebook group से भी आप पैसे कमा सकते है। जिसके लिए आपको facebook पर एक group बनाना है। इसमें आपको कम से कम 10k members को जोड़ना होगा। fb group में आप paid survey कर सकते है। Affiliate link शेयर कर सकते है ,Sponsored Post & paid promotion कर सकते है। और अपने ब्लॉग या किसी प्रोडक्ट को sale कर सकते है। यह तरीके है जिनसे आप facebook group से पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढे :- राजस्थान मेगा जॉब फेयर 10 हजार पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा सीधी भर्ती
तो दोस्तों मैंने आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye? के सभी तरीको के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में साँझा की है। और साथ ही Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye? और facebook group se paise kaise kamaye? के बारे मैं भी पूरी जानकारी दे दी है। आशा करता हु अब आप यह समझ गए होंगे की facebook से पैसे कैसे कमाते है। हमारे सभी पाठको से अनुरोध है की आप इस लेख को अपने परिचित, मित्र और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे जिससे की वह भी जान सके की कैसे facebook से पैसे कमाए जाते है। धन्यवाद
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।