Balika durasth Shiksha Yojana 2023 बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत बालिकाओ को निशुल्क शिक्षा के लिए छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन शुरू।

Balika durasth Shiksha Yojana 2023, how to apply Balika durasth Shiksha Yojana 2023, application form, important documents, benefits, eligibility, objective
Balika durasth Shiksha Yojana 2023
Join Telegram GroupJoin Now

Balika durasth Shiksha Yojana 2023

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत बालिकाओ को निशुल्क शिक्षा के लिए छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन शुरू। (Balika durasth Shiksha Yojana 2023) : राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023, बालिका शिक्षा योजना क्या है ?, Eligibility ,Benefits | Balika durasth Shiksha Yojana kab lagu Hui | What is Balika durasth Shiksha Yojana 2022-23 | durasth Shiksha Yojana Rajasthan ke liye application form | Balika Durasth Shiksha Yojana ke liye online aavedan kaise karen | Balika durasth Shiksha Yojana important documents | Balika durasth Shiksha Yojana benefits, Rajasthan Distance Education Yojana For Girls, Balika Durasth Shiksha Yojana Scholarship Online form 2023, VMOU Free Course Scholarship Form Date 2023

<yoastmark class=

यह भी देखे :- Rajasthan Mega Job Fair Registration : राजस्थान मेगा जॉब फेयर 10 हजार पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा सीधी भर्ती

Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2023, Balika Durasth Shiksha Yojana List PDF, Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana Online Form 2023, Balika Durasth Shiksha Yojana Merit List PDF 2023, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023 की अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है । जो छात्राएं राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में आवेदन करना चाहती है वह नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से 01 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकती हैं ।

Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 Notification

उच्च शिक्षा के लिए दूरस्थ माध्यम अपनाने वाली किशोरियों और महिलाओं के फीस पुनर्भरण हेतु इस योजना के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए सीटों की संख्या का निर्धारण किया गया है। योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अनुदानित विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान / वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से अध्ययन कराया जाएगा। अध्ययन के लिए इन संस्थानों की फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2022-23 में ‘बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना’ लागू करने की घोषणा की थी।

Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 Last Date

राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023 के ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई 2023 से शुरू हो गए है । बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है ।

यह भी देखे :- Indira Gaandhee Prashikshan va Kaushal Sanvardhan Yojana : फ्री कंप्युटर कोर्स के बाद सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट, आप भी कर सकते हैं फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए अप्लाई, यहां से करें आवेदन

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में सीटों एवं पाठ्यक्रमों के नाम

  1. स्नातक – 16000
  2. स्नातकोत्तर-5300
  3. पीजी डिप्लोमा-3000
  4. डिप्लोमा-10000
  5. अन्य प्रमाण पत्र कोर्स-2000

Balika durasth Shiksha Yojana 2023 से जुड़े प्रमुख महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय

  • राजस्थान राज्य की राजकीय संस्था
  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा
  • राजस्थान के राजकीय विश्वविद्यालय
  • राजस्थान के राजकीय महाविद्यालय

यह भी देखे :- रेल कौशल विकास योजना RKVY 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, सुनहरा मौका प्रशिक्षण के साथ नौकरी पाएं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

Balika durasth Shiksha Yojana 2023 के लिए पात्रता एवं योग्यता

  • बालिका या महिला राजस्थान के मूल निवासी हो।
  • इस योजना के अंतर्गत स्नातक, स्नातकोत्तर ,डिप्लोमा, पीजी के लिए आवेदन कर सकती है।
  • किसी कारणवश उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असक्षम बालिका एवं महिलाएं नियमित रूप से नहीं जा सकती वे आवेदन कर सकती है।
  • महिला एवं बालिकाएं कक्षा 12वीं को पास करना आवश्यक है।

राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना हेतु महत्त्वपूर्ण दस्तावेज

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  • शुल्क की रसीद*
  • शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति*
  • मूल निवास प्रमाण पत्र कॉपी*
  • जाति प्रमाण पत्र की प्रति*
  • आय प्रमाण पत्र की प्रति*
  • बैंक पासबुक की प्रति*
  • आधार कार्ड की प्रति*
  • जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति*
  • पते के प्रमाण की प्रति*
  • जन्म प्रमाण पत्र की प्रति*
  • शपथ पत्र*

यह भी देखे :- India Post Payment Bank CSP: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खोले सी.एस.पी और कमाये 25,000 रुपय महिना

How to fill Rajasthan Girl Distance Education Scheme online form?

इस योजना के आवेदन के लिए SSO ID की आवश्यकता होगी। यदि आपके एसएसओ आईडी नहीं बनी हुई है या registered नहीं है ,तो सबसे पहले एसएसओ आईडी रजिस्टर्ड करें। पहले सबसे पहले Google या chrome में जाकर SSO ID log in टाइप करें। एसएसओ आईडी उसके पश्चात एसएसओ आईडी लॉगइन पर क्लिक करके उसमें username (यूजरनेम) और password (पासवर्ड )लगाए। पश्चात आपके सामने application (एप्लीकेशन) में जाकर “बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना” पर क्लिक करना है। आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आवेदन फॉर्म मैं आवेदन फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दे। नीचे दिए गए submit ऑप्शन का चयन करें।

इस तरह आप Balika durasth Shiksha Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से कर सकते हैं।

How to apply Rajasthan Girl Distance Education Scheme online?

उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएसओ राजस्थान पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
जिसके बाद “Citizen” सेक्शन पर क्लिक करके ‘Bhamashah’ ‘Aadhaar Card’ ‘Facebook’ ‘Google’ ‘Twitter’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन (SSO ID Registration) करना है।
फिर अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन (SSO ID Login & Password) करना है।
उम्मीदवारों को उसके बाद “Scholarship” के विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
इस पेज पर ‘Department Name’ के सेक्शन में “बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023” पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है।
सभी जानकारी जैसे की शैक्षिक सत्र (Academic Year), विश्वविद्यालय (University), प्रवेश की तिथि आदि भर कर नीचे दिये गए “Submit” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर दें।
छात्राओं को दी जाने वाली इस मुख्यमंत्री बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत किए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरणों की जांच राज्य सरकार द्वारा कर लेने के बाद लाभार्थियो की सूची, लिस्ट जारी की जाएगी।

नोट :- बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट घोषणा के समय दी गई थी। इस योजना से जुड़े दिशा निर्देश ऑफिशियल वेबसाइट hhhh://www.hte.rajasthan.gov.in// उपलब्ध है।

यह भी देखे :- Business Idea : बस ये सामान लेकर आज ही शुरू कर दे ये काम ! डिमांड ऐसी की 10 की चीज बिकेगी 50 रूपए में यानी की 5 गुणा का नेट profit है।

राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान प्रदेश की 36000 से भी अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
  • इस योजना मैं फीस पुनर्भरण इसका मुख्य उद्देश्य है।
  • पाठ्यक्रम के रूप में स्नातक की पढ़ाई के लिए 16000 स्नातकोत्तर के लिए 5300, पीजी डिप्लोमा के लिए 3000 डिप्लोमा के लिए 10,000 एवं अन्य पाठ्यक्रमों के लिए 2000 सीटें उपलब्ध करवाई गई है।
  • सरकार द्वारा इस योजना ₹14 करोड़ का बजट की घोषणा की गई है ,जिसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से महिला एवं बालिकाओं को कई तरह के डिग्री डिप्लोमा एवं पाठ्यक्रम के प्रमाण पत्र प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
  • महिला एवं बालिकाएं शिक्षा के माध्यम से अपने उज्जवल भविष्य एवं अपने सपनों को साकार कर सकती है।
  • इस योजना के माध्यम से कुछ शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूरस्थ माध्यम से शिक्षा प्राप्त करेगी।
  • कारणवश जो महिला एवं बालिकाएं महाविद्यालय और विश्वविद्यालय तक अध्ययन करने नहीं जा पाती उनको इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।

इसे भी देखे :- Digital Health ID Card: घर बैठे खुद बनाएं पूरे परिवार का डिजिटल हेल्थ कार्ड, इस सरकारी कार्ड से मिलेंगे सैकड़ों फायदे, जाने आवेदन की प्रक्रिया

Important Links

Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 form Start  01 July 2023
Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 Last Date  31 July 2023
Balika Durasth Shiksha Yojana Online Registration Form  Click Here
Official Notification Click Here
Guideline
Official Website  Click Here
Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here