High Speed Internet : Wifi के इस पार्ट में कर दें छोटी सी सेटिंग, फिर देखें तूफानी स्पीड में डाउनलोड होंगी हैवी फाइल्स

High Speed Internet, wifi connected internet, wifi internet service, router wifi internet, share wifi internet over, speed test wifi internet
High Speed Internet
Join Telegram GroupJoin Now

High Speed Internet 

Wifi के इस पार्ट में कर दें छोटी सी सेटिंग, फिर देखें तूफानी स्पीड में डाउनलोड होंगी हैवी फाइल्स (High Speed Internet) : अगर आपके वाईफाई की स्पीड हर रोज कम होती जा रही है पर आपको इंटरनेट संबंधी अपने काम करने में दिक्कत आती है तो आज हम आपको ऐसी सेटिंग बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप अपने वाईफाई राउटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

High Speed Internet, wifi connected internet, wifi internet service, router wifi internet, share wifi internet over, speed test wifi internet
High Speed Internet

यह भी देखें  :- Vande Bharat: दिल्ली-अजमेर वंदे भारत ट्रेन का क्या होगा रूट? टाइमिंग से किराए तक जानिए

आजकल लोग work-from-home करने के लिए या फिर घर पर फिल्में देखने यहां गेम खेलने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लेते हैं. इंटरनेट कनेक्शन में काफी समय तो कोई भी दिक्कत नहीं आती है लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कीचड़ मौसम खराब होता है तब इंटरनेट स्पीड काफी कम हो जाती है. ऐसे में अगर आप अपने दफ्तर का काम करते हैं तब आपका काम बीच में ही रुक जाता है या फिर आप मनोरंजन के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तब भी आपको काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. अगर आपके वाईफाई राउटर के साथ भी ऐसी दिक्कत आ रही है तो आज हम आपको ऐसी सेटिंग्स बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत आप इसकी स्पीड को तेज रफ्तार बना सकते हैं।

High Speed Internet के लिए एंटीना में कर दें यह सेटिंग

आपने देखा होगा कि वाईफाई राउटर का एंटीना कई बार दब जाता है या फिर उसकी पोजीशन बदल जाती है. कुछ लोगों को एंटीना की अहमियत नहीं पता होती है. आपका जाना जरूरी है कि अगर आप एंटीना को गलत पोजीशन में रखते हैं तो इसकी वजह से भी इंटरनेट की स्पीड प्रभावित होती है और जब तक आप इसे ठीक नहीं करेंगे तब तक इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी नहीं. आपको हमेशा एंटीना को ओपन रखना है और जिस पोजीशन में उसे सेट किया गया था उसी पोजीशन में इसे बरकरार रखना है इससे इंटरनेट की अच्छी कनेक्टिविटी आपके पूरे घर में मिलती है।

यह भी देखें  :-Xiaomi Pad 6 : भारत में लॉन्च होते ही मार्केट में तहलका मचाने आ गया हैं, Xiaomi का दमदार फीचर्स से लैस ये 8840mAh बैटरी वाला महाबली टैबलेट, पहली सेल में मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

केबल जरूर करें चेक

High Speed Internet Wifi कई बार खींचने की वजह से वाईफाई का केबल बाहर की तरफ निकल आता है जिसकी वजह से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित हो जाती है. अगर आप के वाईफाई राउटर को भी हर रोज इधर से उधर किया जाता है तो इसके केवल भी बाहर निकल सकते हैं समय ध्यान रखें कि पोर्ट में केबल को जरूर चेक करें और अगर यह बाहर निकला हो तो इसे फिर से फिक्स कर दें इसकी वजह से इंटरनेट स्लो हो जाता है लेकिन आप इसे दोबारा से बढ़ा सकते हैं।

लाइट्स का रखें ध्यान

आपने देखा होगा कि कई बार वाईफाई के राउटर में रेड लाइट जलने लगती है जिसका यह मतलब होता है कि इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद कर दी गई है. अगर आपको भी यह रेडलाइट नजर आए तो तुरंत ही पावर ऑफ कर दीजिए और एक बार फिर से ऑन कर दीजिए इससे इंटरनेट कनेक्टिविटी वापस पहले जैसी हो जाती है।

यह भी देखें  :- Vivo Drone Mobile सबके दिलों को घायल करने आने वाला हैं Vivo Drone Mobile, देख कर मची सनसनी 200MP के कैमरा क्वालिटी और शानदार फीचर के साथ !

Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here