High Speed Internet
Wifi के इस पार्ट में कर दें छोटी सी सेटिंग, फिर देखें तूफानी स्पीड में डाउनलोड होंगी हैवी फाइल्स (High Speed Internet) : अगर आपके वाईफाई की स्पीड हर रोज कम होती जा रही है पर आपको इंटरनेट संबंधी अपने काम करने में दिक्कत आती है तो आज हम आपको ऐसी सेटिंग बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप अपने वाईफाई राउटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

यह भी देखें :- Vande Bharat: दिल्ली-अजमेर वंदे भारत ट्रेन का क्या होगा रूट? टाइमिंग से किराए तक जानिए
आजकल लोग work-from-home करने के लिए या फिर घर पर फिल्में देखने यहां गेम खेलने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लेते हैं. इंटरनेट कनेक्शन में काफी समय तो कोई भी दिक्कत नहीं आती है लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कीचड़ मौसम खराब होता है तब इंटरनेट स्पीड काफी कम हो जाती है. ऐसे में अगर आप अपने दफ्तर का काम करते हैं तब आपका काम बीच में ही रुक जाता है या फिर आप मनोरंजन के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तब भी आपको काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. अगर आपके वाईफाई राउटर के साथ भी ऐसी दिक्कत आ रही है तो आज हम आपको ऐसी सेटिंग्स बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत आप इसकी स्पीड को तेज रफ्तार बना सकते हैं।
High Speed Internet के लिए एंटीना में कर दें यह सेटिंग
आपने देखा होगा कि वाईफाई राउटर का एंटीना कई बार दब जाता है या फिर उसकी पोजीशन बदल जाती है. कुछ लोगों को एंटीना की अहमियत नहीं पता होती है. आपका जाना जरूरी है कि अगर आप एंटीना को गलत पोजीशन में रखते हैं तो इसकी वजह से भी इंटरनेट की स्पीड प्रभावित होती है और जब तक आप इसे ठीक नहीं करेंगे तब तक इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी नहीं. आपको हमेशा एंटीना को ओपन रखना है और जिस पोजीशन में उसे सेट किया गया था उसी पोजीशन में इसे बरकरार रखना है इससे इंटरनेट की अच्छी कनेक्टिविटी आपके पूरे घर में मिलती है।
केबल जरूर करें चेक
High Speed Internet Wifi कई बार खींचने की वजह से वाईफाई का केबल बाहर की तरफ निकल आता है जिसकी वजह से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित हो जाती है. अगर आप के वाईफाई राउटर को भी हर रोज इधर से उधर किया जाता है तो इसके केवल भी बाहर निकल सकते हैं समय ध्यान रखें कि पोर्ट में केबल को जरूर चेक करें और अगर यह बाहर निकला हो तो इसे फिर से फिक्स कर दें इसकी वजह से इंटरनेट स्लो हो जाता है लेकिन आप इसे दोबारा से बढ़ा सकते हैं।
लाइट्स का रखें ध्यान
आपने देखा होगा कि कई बार वाईफाई के राउटर में रेड लाइट जलने लगती है जिसका यह मतलब होता है कि इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद कर दी गई है. अगर आपको भी यह रेडलाइट नजर आए तो तुरंत ही पावर ऑफ कर दीजिए और एक बार फिर से ऑन कर दीजिए इससे इंटरनेट कनेक्टिविटी वापस पहले जैसी हो जाती है।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Free Mobile Guarantee Card Registration : दूसरे चरण में अब महिलाओं को गारंटी कार्ड से मिलेगा फ्री मोबाइल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड 2023
- Google Pay Account Kaise Banaye : गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं यहाँ देखें सम्पूर्ण प्रोसेस
- Kotak Kanya Scholarship Yojana Apply 2023: कोटक एजुकेशन फाउंडेशन दे रहा है सभी विधार्थियों को ₹1 लाख रूपए की छात्रवृत्ति, ऐसे करे आवेदन
- Whatsapp Se Document Download Kaise Kare कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे बोर्ड मार्कशीट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने व्हाट्सएप से डाउनलोड करें