Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 Verification
पेंशन सत्यापन इस तारीख तक करवाएं अन्यथा नहीं मिलेगी पेंशन (Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 Verification) : 15 फरवरी 2023 तक करवाना अनिवार्य होगा वार्षिक सत्यापन rajasthan samajik suraksha pension yojana satyapan, pension payment details, list, samajik suraksha pension yojana status, samagra samajik suraksha pension yojana, राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन की वार्षिक सत्यापन के लिए 15 फरवरी 2023 अंतिम तारीख के रूप में | वार्षिक सत्यापन कैसे करें ? 15 तक करवाना अनिवार्य होगा वार्षिक सत्यापन | Raj SSP yearly verification | 15 फरवरी 2023 तक राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए वार्षिक सत्यापन करवाना अनिवार्य | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना | सामाजिक सुरक्षा पेंशन की वार्षिक सत्यापन | वर्षिक सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज
samajik suraksha pension yojana form pdf, rajasthan samajik suraksha pension yojana application form in hindi pdf, Raj SSP | Raj SSP yearly verification 2023 | yearly verification last date of Raj SSP | राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापन कैसे करें | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वार्षिक सत्यापन की अंतिम तारीख, इस आर्टिकल में राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन के बारे में एवं सत्यापन के अंतिम दिनांक के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रतिवर्ष वार्षिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। वार्षिक सत्यापन होने पर सरकार को यह ज्ञात होता है कि लाभार्थी जीवित है जिसके कारण उसे समय-समय पर इस योजना का लाभ मिल सके।
यह भी देखे :- Nishulk Bijli Yojana 2023 अब सभी को मिलेगी फ्री बिजली, सरकार ने की घोषणा
Raj SSP Yearly Verification
samajik suraksha pension yojana online application, samajik suraksha yojana benefits, samajik suraksha pension scheme details, cm samajik suraksha kalyani pension yojana, samajik suraksha pension kyc, pm old age pension yojana, राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत इस योजना के लाभार्थी वार्षिक सत्यापन करवाने से वंचित रह गए हैं। इस बात को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने 31 जनवरी 2023 से तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी 2023 तक बढ़ाया गया है। 15 फरवरी तक जिन लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन नहीं होगा उनको पेंशन उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।
samajik suraksha pension yojana kya hai, samajik suraksha pension yojana in hindi, samajik suraksha pension yojana kab lagu ki gai, mukhyamantri samajik suraksha kalyani pension yojana, lakshmibai samajik suraksha pension yojana online apply, samajik suraksha pension yojana portal, toll free number, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 Verification के अंतर्गत मुख्य रूप से वृद्धजन , विशेष योग्यजन एवं विधवा पेंशन के लाभार्थियों को 31 जनवरी तक अपना वार्षिक स त्यापन करवाना अनिवार्य होगा। अन्यथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से वंचित किया जा सकता है।
यह भी देखे :- PM Kisan Mitra ID 2023: PM किसान मित्र Id मिलना हुआ शुरू, ऐसे करें आवेदन
ई मित्र केंद्र की सहायता से करवाएं वार्षिक सत्यापन
Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 Verification सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को ईमित्र किओस्क को केंद्र पर जाकर वार्षिक सत्यापन करवाना होगा। किसी जन सेवा केंद्र ई मित्र केंद्र पर जाकर फिंगरप्रिंट बायोमैट्रिक्स के माध्यम से सत्यापन ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा जिसके लिए आपको यह मित्र केंद्र धारक को ₹50 का शुल्क देना होगा।
वार्षिक सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड | AADHAR CARD
- पेंशनर पीपीओ नंबर | PPO Number
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर | mobile number
- पंजीयन संख्या | registration number
यह भी देखे :- LPG Gas Cylinder Only 500 Rupee Budget 2023 सरकार की बड़ी घोषणा अब ₹500 में मिलेगा गैस सिलेंडर,यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
वार्षिक सत्यापन करने की प्रक्रिया
Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 Verification सत्यापन के लिए आपको ई मित्र आईडी के माध्यम से एसएसओ पोर्टल पर जाकर सत्यापन करना होगा इसके लिए आपको ई मित्र केंद्र पर जाकर सत्यापन करने की आवश्यकता होगी।
- सबसे पहले ई मित्र आईडी login हो जाने पर Utilities पर क्लिक करना होगा।
- उसके पश्चात services में आपको Raj SSP t
- Yearly verification सर्च करना होगा।
- उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें utility में yearly verification > yearly verification by KIOSK पर क्लिक करें।
- उसके पश्चात पेंशनर के Application number | PPO Number दर्ज करने होंगे।बाद में पेंशनर की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे।
- बाद में बायोमेट्रिक द्वारा फिंगरप्रिंट के दौरान कैप्चर दिया जाएगा।
- अंत में पेंसिल आय प्रमाण पत्र से जुड़े कुछ सवालों के जवाब हारना में देने होंगे उसके बाद आप का वार्षिक सत्यापन हो जाएगा और इसकी प्रति भी मित्र केंद्र धारक से प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह अपने तरीके से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक सत्यापन करवा सकते हैं।
जिन लोगों ने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है वे 15 फरवरी तक जल्द से जल्द ही मित्र केंद्र या जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना वार्षिक सत्यापन करवा ले अन्यथा पेंशनर को पेंशन राशि सरकार की ओर से नहीं दी जाएगी और पेंशन बंद हो जाएगी।
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।