oneplus nord ce 3 lite : अट्रैक्टिव लुक और खास फीचर्स के साथ हैं और भी खूबियां, जाने क्या – क्या खास है इस फोन में?

oneplus nord ce 3 lite, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review, oneplus nord ce 3 lite price, Features, Specifications, Camera quality, Storage
oneplus nord ce 3 lite
Join Telegram GroupJoin Now

oneplus nord ce 3 lite 

अट्रैक्टिव लुक और खास फीचर्स के साथ हैं और भी खूबियां, जाने क्या – क्या खास है इस फोन में? (oneplus nord ce 3 lite) : OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review In Hindi, Camera quality, oneplus nord ce 3 lite price in india, oneplus nord ce 3 lite 5g smartphone Features and Specifications, Storage नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इस OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जो कुछ दिनों से अपने शानदार फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के कारण चर्चा में है। वहीं, यह हैंडसेट बेहद किफायती कीमत में आपको 5जी सर्विस मुहैया कराएगा।

oneplus nord ce 3 lite, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review, oneplus nord ce 3 lite price, Features, Specifications, Camera quality, Storage
oneplus nord ce 3 lite

मार्केट में धूम मचाने आ गया हैं, OnePlus का ये नया सस्ता 5G स्मार्टफोन,108MP कैमरा, 67W चार्जिंग और शानदार फीचर के साथ और भी कई खूबियाँ हैं इसमें OnePlus का यह नया सस्ता 5जी स्मार्टफोन वनप्लस स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने कुछ दिनों पहले लॉन्च किया है, जो लॉन्च होते ही बाजार में धूम मचा रहा है।

इसे भी पढ़ें :- Self Help Group (Shg) Registration Process स्वयं सहायता समूह का रजिस्ट्रेशन करे और SHG के सदस्य केसे बनें कर घर बैठे करे अच्छी कमाएं।

Nord CE 3 Lite 5G Features And Specifications

जानकारी के अनुसार OnePlus कंपनी द्वारा चाइनीस चीन के मार्केट में पहले से मौजूद इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 6.7 इंच का एलसीडी डिस्पले जो 2400×1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120 गीगाहर्टज की रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा।

वही प्रोसेसर के तौर पर इस फोन के अंदर Qualcomm Snapdragon 695 5G Chipset प्रोफ़ेसर देखने को मिल। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 का लेटेस्ट अपडेटेड वर्जन देखने को मिल सकता है। OnePlus के इस न्यू हैंडसेट के अंदर रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 8GB रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएगा लेवल की बात करें तो 6GB लोअर वैरीअंट लॉन्च हो सकता है।

  • माप और वज़न : 165.5 x 76 x 8.3 mm; 195 ग्राम
  • डिस्प्ले: 6.72-इंच फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 8-बिट, 680 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • CPU: Snapdragon 695 (6nm); ओक्टा कोर (2×2.2 GHz Kryo 660 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 660 Silver)
  • GPU: Adreno 619
  • RAM: 8GB
  • स्टोरेज: 128GB / 256GB UFS 2.2
  • रियर कैमरे: 108MP प्राइमरी कैमरा (OIS) + 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो सेंसर
  • फ्रंट कैमरा: 16MP
  • बैटरी: 5000mAh और 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • सॉफ्टवेयर: Android 13 के साथ Oxygen OS
  • अन्य: ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, 2 माइक्रोफोन, फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल बैंड WiFi 6, GPS, ब्लूटूथ 5.1, 5G+5G, USB टाइप-सी पोर्ट

यह भी पढ़ें :- redmi note 12 pro offer price : मार्केट में Redmi का धमाका! बेस्ट ऑफर के साथ कम कीमत में मिलेंगे दमदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G  कैमरा क्वालिटी

शानदार फोटोग्राफी करने के लिए आपको फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। साथ ही सेकेंड कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रोसेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा। कैमरे के साथ आपको फ़्लैश लाइट भी मिलती है। इसमे सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगापिक्सेलस का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की पावरफुल बैटरी और चार्जर

Nord CE 3 Lite 5G अच्छी बैटरी लाइफ देता है और इसकी 5000mAh बैटरी एक दिन चलने के लिए पर्याप्त है। हालांकि, हेवी यूसेज की बात अलग है। यदि आप लंबे समय तक गेमिंग करते हैं, या घंटों तक वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं, तो बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी। फिर भी यह फोन आपको समय पर 7.5 घंटे तक की स्क्रीन देने में सक्षम है। फोन के साथ आपको 80W का चार्जर मिलता है, लेकिन यह फोन केवल 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस तकनीक से भी यह फोन करीब 50 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक फुल चार्ज हो जाता है। इसमें आपको usb टाइप c मिलती है।

इसे भी पढ़ें :- Oppo Find N2 Flip 5G : Oppo का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, पहली सेल से ही मार्केट में मचा रहा है धमाल, 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ जानें शानदार फीचर्स और कीमत सबकुछ

Sarkari Yojana Click Here
Get Latest Update 2024 Click Here
Website Click Here

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

सारांश

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से OnePlus Nord CE 3 Lite 5G smartphone के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा. आप इसे Like और Share जरूर करें। ताकि सभी दोस्तों को भी इसका लाभ प्राप्त हो सके।