Jan Aadhar Card Kaise Banaye
जन आधार कार्ड कैसे बनाएं? (Jan Aadhar Card Kaise Banaye) : राजस्थान मे अशोक गहलोत सरकार ने जन आधार योजना शुरू कि हैI जन आधार योजना में अब जन आधार कार्ड बनवाने अनिवार्य हैI राजस्थान में भामाशाह की जगह जन आधार अनिवार्य कर दिया हैI इस कार्ड से राजस्थान के नागरिको को प्रति साल 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है तथा सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 2000 के लगभग बीमारियों का फ्री इलाज किया जाता हैI आज हम आपको इस पोस्ट में बता रहे है कि आप जन आधार कार्ड को घर बैठे कैस बनाए ? और जन आधार बनवाने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगीI इन सब के बारे में आज में आपको पूरी जानकारी दे रहे हैI
यह भी पढ़ें :- Jan Aadhar Card Online Correction: अब जन आधार कार्ड में नए नियम के तहत नाम, जन्मतिथि, लिंग बदलें, ये है नया नियम
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना क्या है ?
राजस्थान के नागरिक जो सरकारी लाभ लेना चाहते हैI उन्हें जन आधार की आश्यकता होती हैI जन आधार राशन कार्ड की तरह काम करता हैI राजस्थान में अब भामाशाह योजना बंद कर दी गई है और राशन कार्ड की अनिवार्यता को भी ख़त्म कर दिया गया हैI राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू जन आधार कार्ड योजना की घोषणा 2019 में की गई। राजस्थान मे अशोक गहलोत सरकार ने अब भामाशाह योजना की जगह जन आधार कार्ड योजना शुरू की है। जिसके लिए भामाशाह कार्ड योजना को बंद करके अब जन आधार कार्ड लागू की गई है। यानी अब भामाशाह कार्ड की प्राथमिकता ख़त्म कर दी गई है। अगर आपका अभी तक जन आधार नहीं बना है तो कैसे ऑनलाइन बना सकते है ? कैसे जन आधार कार्ड देख सकते है ? आदि जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।
जनआधार कार्ड (Jan Aadhar Card) योजना का महत्व
जन आधार कार्ड को कई योजनाओ से जोड़ा गया है। जो भामाशाह कार्ड से भी काफी ज्यादा डिजिटल होगा और जन आधार कार्ड से कई सुविधा प्राप्त कर सकते है। और जन आधार से कई दस्तावेजो की प्राथमिकता ख़त्म हो जाएगी। जन आधार से कई योजनाओ का लाभ आसानी से प्राप्त कर होगा। भामाशाह की तरह ही अब जन आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य हो गया है। जन आधार कार्ड 10 अंको का परिवार पहचान कार्ड है जिस मे मुखिया के रूप मे महिला मुखिया के नाम से बनाया जायगा।
- जन आधार कार्ड महिला मुखिया के नाम से होगा।
- परिवार में 18 वर्ष से ऊपर की महिला को मुखिया बनाया जाएगा।
- जन आधार परिवार में महिला न होने पर पुरुष के नाम से भी जन आधार कार्ड बनवाया जा सजता है।
- परिवार में किसी नए सदस्य का आधार कार्ड बनते ही जन आधार में नाम जुड़ जाएगा।
- सभी सरकारी योजना का लाभ लेने याले सदस्य को कभी भी जीवित प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
How to Apply for Jan Aadhar Card Online
Jan Aadhar Card के कई फायदे है जैसे JAN AADHAR ID सिर्फ राजस्थानियों के लिए है। जो उन्हें बाकी अन्य राज्यों से अलग करता है। जन आधार योजना के Official Website पर आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देगे। जैसे सिटीजन रजिस्ट्रेशन, फॉर्गेट रजिस्ट्रेशन, सिटीजन एनरोलमेंट, Acknowledgement Receipt, Upload Document और अपना जन आधार आईडी नंबर पता कीजिये। Jan Aadhar Card Kaise Banaye जन-आधार नंबर जेनेरेट करने के लिए पहले Online Apply करना होगा। Jan Aadhar Card Yojana के साइट पर जाकर, इसकी पूरी रेजिट्रेशन प्रक्रिया जानने के लिए पढ़े. नीचे दिए गए सारे Step को फॉलो करे क्यूंकि यह आसान करना है। चलिए, अब Jan Aadhar एनरोलमेंट प्रक्रिया शुरू करते है।
इसके बिना आप कोई भी राजस्थान सरकार किसी भी स्कीम्स के लाभ नहीं उठा पाएंगे. जन आधार (Jan Aadhar Card Online Kaise Banaye) कुल 3 चरणों में बनता है पहला: पंजीकरण दूसरा: उपस्थिति पंजीकरण और दस्तावेज डालना . इन 3 स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका ऑनलाइन जन आधार Rajasthan Jan Aadhar Download।
जन आधार कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- मुखिया और परिवार के सदस्यो का पासपोर्ट साइज 1 – 1 फोटो
- सभी का बैंक पासबुक की प्रति
- बर्थ सर्टिफिकेट यदि हो तो
Jan Aadhar Card Online Process 1
- नीचे दिए गाय JAN AADHAR PORTAL पर जाए।
- https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard
- “Citizen Registration” पर क्लिक करे।
- FIMELY के मुखिया का नाम लिखे अंग्रेजी में लिखे।
- मुखिया का AADHAR नंबर, MOBILE नंबर, जन्म तिथि (DOB) भरे और लिंग चयन करे।
- ऊपर दी गई जानकारी भरने के बाद सबमिट करे।
- आप से पूछा जायेगा; ” क्या आप SEVE करना चाहते है”,OK करे।
- स्क्रीन पर रजिस्ट्रशन सँख्या PRINT होगा, इसे NOTE कर ले।
Jan Aadhar Card Online Process 2
- अब, इस LINK पर विजिट करे: https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenEnrollment
- JAN AADHAR रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करे और खोजे पर क्लिक करे।
- आपका JAN AADHAR सिटीजन एनरोलमेंट फॉर्म खुल जाएगा।
- “Choose file” पर CLICK करे और अपना पासपोर्ट साइज फोटो Upload करे।
- मुखिया का विवरण, आवासीय पता, मुखिया की व्यक्तिगत जानकारी, परिवार पहचान Document, लिंग आदि को अच्छी तरह से भरे।
- ध्यान रहे RED रंग की फील्ड को भरना अनिवार्य है, बाकि सारा खाली छोड़ सकते है।
- सारा सेक्शन भर जाने के बाद अंतिम में “सदस्य जोड़े” पर CLICK करे।
- एक नया वेब पेज लोड होगा जिसमे मुखिया का सारा डिटेल्स PRINT होगी।
- अब, आपको अपने सारे फॅमिली MEMBER को भी इसी प्रक्रिया से ऐड करना है।
- जब, परिवार के पूरे सदस्य जुड़ जाए तो इस OPTION: ” क्या परिवार पूरा हो गया है?” को हाँ सेलेक्ट कर दे ।
- SEVE करे बटन पर क्लिक करे और OK करे।
Jan Aadhar Card Online Process 3
- स्क्रीन पर मैसेज PRINT होगा: ” आपके द्वारा जन आधार का नामांकन का निवेदन स्वीकार कर लिया गया है।”
- JAN AADHAR YOJANA ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन मैसेज को हटाने के लिए OK करे।
- अब, इस दस्तावेज UPLOAD लिंक को खोले: https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDocUpload
- मुखिया का आधार NUMBER टाइप करे और खोजे पर क्लिक करे।
- जन आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP भेजा जायेगा।
- सही OTP इंटर करे और खोजे बटन पर CLICK दबाय।
- OTP सबमिट हो जाने के बाद परिवार के सभी सदस्यो के नाम दिखेंगे।
Jan Aadhar Card Online Process 4
- मुखिया के NAME के पीछे “Show List” पर क्लिक करे और AADHAR CARD, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट अपलोड करे।
- इसी प्रकार बाकी सभी परिवार के सभी सदस्यो के भी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दे।
- “क्या मुखिया सहित सभी सदस्यों के दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं?” ऑप्शन को YES सेलेक्ट करे।
- अंतिम में हरे रंग के “दस्तावेज अपलोड करे” बटन पर CLICK करे।
- वेरिफिकेशन के लिए भेजे बटन पर CLICK करे।
- अब, स्क्रीन पर जन आधार रजिस्ट्रेशन Acknowledgement Receipt PRINT होगा।
- JAN AADHAR YOJANA रिसीप्ट को सेव करने के लिए Print पर क्लीक करे।
जन आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ?
इस Acknowledgement Slip में आपका सारा डिटेल्स प्रिंट होगा जो आपने पंजीकरण के दौरान भरी गई थी। इसमें रसीद सँख्या प्रिंटड होगा। जिसके द्वारा आप जन आधार एनरोलमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे Jan Aadhar Card Kaise Banaye ऑनलाइन और यह जन आधार डाउनलोड करते समय भी पूछा ।
हमे पूरी उम्मीद है कि (Jan Aadhar Card) से सम्बंधित जानकारी आपको पूर्ण रूप से प्राप्त हुई होगी। अगर आप अपना सवाल हमसे पूछना चाहते है तो आप हमे कांटेक्ट पेज के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है। साथ हम आपसे निवेदन करना चाहते है कि अगर आपको इस लेख से संतोष मिला हो तो इसे आगे भी शेयर करे। अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें। धन्यवाद।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।