Oppo Find N2 Flip 5G : Oppo का पहला फोल्डेबल लॉन्च होते ही, पहली सेल से ही मार्केट में मचा रहा है धमाल, 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ जानें शानदार फीचर्स और कीमत सबकुछ

Oppo Find N2 Flip 5G, Smartphone, Oppo Find N2 Flip 5G price in india, Oppo Find N2 Flip Features, Launch, Camera quality, Specification
Oppo Find N2 Flip 5G
Join Telegram GroupJoin Now

Oppo Find N2 Flip 5G 

ओप्पो का पहला फोल्डेबल लॉन्च होते ही, पहली सेल से ही मार्केट में मचा रहा है धमाल, 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ जानें शानदार फीचर्स और कीमत सबकुछ (Oppo Find N2 Flip 5G) : लॉन्च होते ही Samsung जैसी कई बड़ी कम्पनियों को दे रहा हैं आमने-सामने टक्कर Oppo Find N2 Flip 5G का स्मार्टफोन । स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपना पहला फोल्डेबल मोबाइल फोन Oppo Find N2 Flip लॉन्च कर दिया है।

Oppo Find N2 Flip 5G, Smartphone, Oppo Find N2 Flip 5G price in india, Oppo Find N2 Flip Features, Launch, Camera quality, Specification
Oppo Find N2 Flip 5G

ओप्पो के इस स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही सैमसंग कंपनी के फोल्डेबल मोबाइल Samsung Galaxy Z Flip3 5G और Samsung Galaxy Z Flip4 मोबाइल को सीधी टक्कर मिलेगी। ओप्पो ने इस फोल्डेबल मोबाइल को दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट मूनलिट पर्पल और एस्ट्रल ब्लैक लॉन्च किए हैं। आइए जानते हैं ओप्पो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको क्या-क्या खास फीचर्स मिलने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें :- Paytm Service Agent घर बैठे ₹30000 महीना कमाने का मौका, पेटीएम सर्विस एजेंट बने और घर बैठे करें ये काम

Oppo Find N2 Flip Features

कंपनी ने इस मोबाईल मे दो डिस्प्ले दी है । जो 6.8 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन और 3.62 इंच की कवर स्क्रीन है । दोनों स्क्रीन मे OLED टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है । अगर इस मोबाईल के कैमरा की बात करें तो 50 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है साथ मे 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है । फ्रन्ट कैमरा की बात करे तो कंपनी ने सेल्फ़ी के लिए 32 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है । इसकी बैटरी कैपिसिटी 4300mAh है जिसके साथ में 44W फास्ट चार्जिंग दिया गया है ।

Display

Oppo Find N2 Flip 5G के Display की बात करें तो Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.8 इंच की E6 फोल्डिंग एएमओएलईडी स्क्रीन दी है. जबकि इसका कवर डिस्प्ले 3.26 इंच का है. फोन की मोटाई सिर्फ 7.45 mm है, यानी इसका डिजाइन काफी स्लीक है.

इसे भी पढ़ें :- OnePlus Nord CE 3 Lite 5G मार्केट में मचा रहा है धमाल, OnePlus का यह नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा, 67W चार्जिंग और शानदार फीचर्स के साथ

Camera

ओप्पो के Camera की बात करें तो Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. ये Sony IMX 890 सेंसर के साथ आता है. इसे कंपनी ने Hasselblad के साथ डेवलप किया है. जबकि 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस. इसी के साथ फोन में आपको 32 मेगापिक्सलक का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Performance

Oppo Find N2 Flip 5G के Performance की बात करें तो Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन में कंपनी ने मीडियाटेक डाईमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया है. इसमें 16 जीबी रैम है. जबकि इसकी स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 13 के साथ आता है. वहीं ये 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी वाला फोन है.

इसे भी पढ़ें :- Sukanya Samriddhi Yojana SSY : 1 अप्रैल से सुकन्या समृद्धि योजना में होगा बड़ा बदलाव, 19 की उम्र में मिलेंगे 56 लाख रुपये.

Battery

Oppo Find N2 Flip 5G के Battery की बात करें तो ओप्पो के Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन में आपको 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी. वहीं ये 44 वाट के वूश फास्ट चार्जिंग चार्जर के साथ आएगा.

Foldable Feature

Oppo Find N2 Flip 5G के Foldable Feature की बात करें तो Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन में कंपनी ने New Generation Flexion Hinge दिया है. इसकी वजह से यूजर को कई अलग-अलग लेवल पर स्क्रीन को होल्ड और फोल्ड करने की सुविधा मिलती है. Oppo का दावा है कि इस फोन को कम से कम 4 लाख बार फोल्ड किया जा सकता है. वहीं इसका कस्टम हिंज यूजर्स को फोन के शेप के मुताबिक स्क्रीन को इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है.

इसे भी पढ़ें :- Sukanya Samriddhi Yojana SSY : 1 अप्रैल से सुकन्या समृद्धि योजना में होगा बड़ा बदलाव, 19 की उम्र में मिलेंगे 56 लाख रुपये.

Oppo Find N2 Flip Price in India 

Oppo Find N2 Flip 5G के Price की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 2 वेरीअन्ट लॉन्च किये है । भारत मे 8GB RAM + 256GB Storage वेरीअन्ट की कीमत 79,999 रुपये है । वही 12GB RAM + 512GB Storage वेरीअन्ट की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है । भारत में इसे एक्सक्लूसिव तरीके से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है.

Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here