SHG Registration Process स्वयं सहायता समूह का रजिस्ट्रेशन करे और घर बैठे लाखों रुपये कमाएं ।

csc shg registration process 2023, shg group registration process, how to register shg group, self help group registration process in hindi
shg registration process 2023
Join Telegram GroupJoin Now

SHG Registration Process 2023

स्वयं सहायता समूह का पंजीकरण शुरु, ऐसे करें आवेदन। (SHG Registration Process 2023) : Self help group (shg) आपस में अपनापन रखने वाले एक समान अति सूक्ष्म व्यवसाय एवं उद्यम चलाने वाले गरीब लोगों का एक ऐसा समूह है, जो अपनी आमदनी से सुविधाजनक तरीके से कुछ बचत करते है। जमा इस छोटी-छोटी बचत को समूह के सम्मिलित फण्ड में शामिल करते रहते है, और उसे समूह के ही सदस्यों को उनकी जरुरत के हिसाब से (उत्पादक और उपभोग जरूरतों) समूह की शर्तो एवं तय ब्याज, अवधि पर दिए जाने के लिए आपस में सहमत होते है। यानि समूह के सदस्य अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा प्रति माह समूह में जमा करते है। जमा राशि में से ही जरूरतमन्द सदस्य को समूह की शर्तो पर ऋण दिया जाता है।

csc shg registration process 2023, shg group registration process, how to register shg group, self help group registration process in hindi
shg registration process 2023

csc shg registration process, shg group registration process, how to register shg group, self help group registration process in hindi, what is the purpose of a registration statement, how to register shg online, registration process 2023, registration selection, क्या आप भी और आपके साथ कुछ अन्य महिलायें है जो कि, अपना स्वयं सहायता समूह बनाकर अपना आत्मनिर्भर विकास सुनिश्चित करना चाहती है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम, आपको विस्तार से Self help group (shg) के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

यह भी देखे :- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 के तहत 4500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता, आपके खाते में आया है या नहीं यहां से चेक करें , बेरोजगारी भत्ता चालू बंद की स्थिति चेक करें

SHG Registration Process 2023 – Overview

Name of the Article  SHG Registration Process 2023
Type of Article Latest Update
Who Can Apply?  All Womens Group of India
Detailed Information  Please Read the Article Completely.

यह भी देखे :- Jan Aadhar Card Online Correction: अब जन आधार कार्ड में नए नियम के तहत नाम, जन्मतिथि, लिंग बदलें, ये है नया नियम

स्वयं सहायता समूह का पंजीकरण शुरु, ऐसे करना होगा आवेदन – SHG Registration Process 2023?

आपको बता दें कि, SHG Registration Process 2023 के तहत अपने समूह का पंजीकरण करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो व योग्यताओं को अपने साथ रखना होगा जिसकी पूरी लिस्ट हम आपको प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से अपने समूह का पंजीकरण कर सके और इसका लाभ प्रकार कर सके।

अपने इस आर्टिकल में, हम आप सभी महिलाओं व युवतियों का हार्दिक स्वागत करना चाहते है जो कि, अपना – अपना आत्मनिर्भर भविष्य निर्माण करने के लिए स्वयं सहायता समूह के तौर पर अपने समूह का पंजीकरण करना चाहती है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से SHG Registration Process 2023 के बारे मे बतायेगे।

आपको बता दे कि, SHG Registration करने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हुए अपना पंजीकरण करना होगा जिसमें आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से अपने समूह का पंजीकरण कर सकें।

यह भी देखे :- सीएम वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत घर बैठे नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 20 हजार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें फटाफट आवेदन

Required Eligibility For SHG Registration Process 2023?

SHG Registration करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • समूह मे केवल महिला सदस्य होनी चाहिए,
  • महिला सदस्यो की संख्या कम से कम 10 या 12 होनी चाहिए,
  • सभी महिला सदस्यो द्धारा सांक्षा तौर पर कोई लघु व कुटीर उद्योग किया जाता हो,
  • सभी महिला सदस्य कम से कम 8वीं पास होनी चाहिए आदि।
  • उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूरा करके आप अपने समूह का पंजीकरण कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखे :- Pradhan Mantri Daksh Yojana 2023: प्रशिक्षण के साथ मिलेगा रोजगार ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन!

स्वयं सहायता समूह पंजीकरण हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

वे सभी महिलायें जो कि, अपना – अपना स्वयं सहायता समूह का पंजीकरण करना चाहती है उन्हें कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं

  • समूह की सभी महिला सदस्यो का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • समूह की सभी महिला सदस्यो को लेकर खोला गया सामूहिक बैंक खाता संख्या,
  • चालू मोबाइल नंबर और आदि।
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस समूह हेतु अपना पंजीकरण कर सकते है।

यह भी देखे :- राजस्थान फ्री मोबाईल योजना के लिए नई लिस्ट जारी । आपके गांव और शहर में फ्री स्मार्टफोन कैंप कब और कहां लगेगा? यहाँ से करे चेक ।

Step By Step Details of SHG Registration Process 2023?

आप सभी महिलायें व युवतियों जो कि, अपना स्वयं का स्वंय सहायता समूह बनाना चाहती है उसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • SHG Registration के लिए सबसे पहले आप सभी महिलाओं व युवतियों को अन्य महिलाओं व युवतियों को मिलाकर एक समूह बनाना होगा,
  • जब आपके समूह मे 10 से लेकर 12 महिलायें व युवतियां शामिल हो जाये तब आपको अपने इस समूह के नाम पर बैंक खाता खुलवाना होगा,
  • बैंक खाता खुलवाने के बाद आपको अपने अपने इस समूह को स्वयं सहायता समूह का नाम देने के लिए अपने ब्लॉक या फिर प्रखंड कार्यालय मे जाना होगा,
  • कार्यालय मे आने के बाद आपको प्रखडं विकास अधिकारी ( BDO Officier ) से मिलना होगा औऱ आगे की प्रक्रिया को सम्पन्न करना होगा आदि।
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी महिलायें व युवतियां आसानी से अपना स्वयं सहायता समूह का पंजीकरण कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखे :- Airtel Payment Bank CSP Apply 2023: एयरटेल पेमेंट्स बैंक की CSP खोलकर घर बैठे कमाएं 20 से 25 हजार महीना, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

निष्कर्ष

अपने इस आर्टिकल की मदद से हमने आप सभी महिलाओँ व युवतियों को जो कि, अपना स्वयं सहायता समूह बनाना चाहती है उन्हें हमने इस आर्टिकल में ना केवल SHG Registration Process 2023 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको पूरी प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, हमे उम्मीद है कि,आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

यह भी देखे :- Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2023 बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता, ऑनलाइन आवेदन व लाभ यहाँ से देखे ।

Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here