Vande Bharat: दिल्ली-अजमेर वंदे भारत ट्रेन का क्या होगा रूट? टाइमिंग से किराए तक जानिए

Vande Bharat Express, what is vande bharat mission, route map, Indian Railway, Route And Timing of Vande Bharat Train, Ajmer New Delhi Jaipur
Vande Bharat
Join Telegram GroupJoin Now

Vande Bharat

दिल्ली-अजमेर वंदे भारत ट्रेन का क्या होगा रूट? टाइमिंग से किराए तक जानिए (Vande Bharat) : Vande Bharat Express, what is vande bharat mission, route map, Indian Railway, Ajmer New Delhi Jaipur Vande Bharat: ट्रेन दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर और अजमेर में रुकेगी। अभी वंदे भारत का ट्रायल रन चल रहा है, जिसमें उसकी अधिकतम स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

Vande Bharat Express, what is vande bharat mission, route map, Indian Railway, Route And Timing of Vande Bharat Train, Ajmer New Delhi Jaipur
Vande Bharat

यह भी देखें  :- Gas Cylinder New Rate 1 अप्रैल से राजस्थान मे अब 500 रुपये मे मिलेगा गैस सिलेंडर । सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान

भारतीय रेलवे देशभर में कई रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है। आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश, नॉर्थईस्ट, राजस्थान समेत कई अन्य जगह भी वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है। वंदे भारत में न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होती हैं, बल्कि उनका एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने का समय भी काफी बचता है। अप्रैल के पहले हफ्ते में अजमेर-दिल्ली वाया जयपुर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है। Vande Bharat

राजस्थान में चलने वाली यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। इसके रूट, टाइमिंग की भी जानकारी अब सामने आ चुकी है। यह ट्रेन दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर और अजमेर में रुकेगी। अभी वंदे भारत का ट्रायल रन चल रहा है, जिसमें उसकी अधिकतम स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और फिर बाद में सबकुछ सही रहता है तो इसकी स्पीड को 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ा दिया जाएगा।

यह भी देखें  :- Gas Cylinder New Rate 1 अप्रैल से राजस्थान मे अब 500 रुपये मे मिलेगा गैस सिलेंडर । सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान

Route And Timing of Vande Bharat Train

राजस्थान और नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत दिल्ली से शाम 6.10 बजे होगी। यह 6.45 बजे पहुंचेगी। इसके बाद इसका स्टोपेज रेवाड़ी होगा, जहां यह 7.35 बजे पहुंचेगी और अलवर यह 8.25 बजे रुकेगी। रात 10.20 बजे जयपुर पहुंच जाएगी। ट्रेन का आखिरी स्टोपेज अजमेर में 12.15 बजे होगा। वंदे भारत कुल समय छह घंटे और पांच मिनट लेगी। जानकारी के अनुसार, बुधवार को छोड़कर बाकी के छह दिन यह ट्रेन दोनों राज्यों के बीच चलेगी। वंदे भारत ट्रेन में कुल 1,196 लोग यात्रा कर सकेंगे और एक कोच में 78 सीट होंगी। हालांकि, अब तक किराए का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत एसी चेयर कार की 800 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास की 1800 रुपये तक हो सकती है।

यह भी देखें  :- April New Rules : 1 अप्रैल से देशभर मे नया नियम 10 बडे बदलाव सब कुछ बदल गया

Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here