Jeevan Pramaan Patra Submit Date
30 नवंबर तक जमा करें अपना Life Certificate (जीवन प्रमाण पत्र), नहीं तो रुक जायेगा पेंशन (Jeevan Pramaan Patra Submit Date) : how to fill Jeevan Pramaan Patra online, app download, last date 2022, application form, at home online apply process, how to get, submit online, download for pc, update online, kaise banaye, customer care number, csc login, certificate download, Important documents, download software, download pdf, jeevanpramaan.gov.in, जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि क्या है?, (Government Pensioners) सरकारी पेंशनधारकों को हर साल एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपना लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है, ताकि पेंशन (Pension) मिलती रहे।
यह भी देखे :- घर बैठे बनवाये Digital Life Certificate Online (Jeevan Pramaan Patra)
ऐसा नहीं करने पर पेंशन रूक सकती है। हालांकि 80 साल के अधिक उम्र के लोगों को इसमें थोड़ी ढील दी गई है।
उन्हें अपना लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने के लिए दो महीने का टाइम दिया गया है। वह अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र (Online Life Certificate)
आपको बता दें कि सभी पेंशनभोगियों को अपना मासिक राशि प्राप्त करने के लिए बैंकों और डाकघरों में हर साल नवंबर महीने में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता है। इस Digital Life Certificate Online को जमा करने के लिए उम्मीदवारों को पेंशन वितरण अधिकारियों (PDA) को हर साल नवंबर महीने में Jeevan Pramaan Patra जमा करना जरुरी हो गया है।
Article | Digital Life Certificate Online घर बैठे बनवाये |
Type | Sarkari Yojana |
Certificate | Jeevan Pramaan Patra Govt Certificate |
Application Apply Mode | Online Mode |
Digital Life Certificate for Pensioners Online | Official Link |
जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि | 30 November 2022 |
यह भी देखे :- Samajik Suraksha Pension Yojana 2022 : पेंशन खाते में आई या नहीं चेक करें नया आवेदन करें
Jeevan Pramaan Patra Submit Date ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का तरीका
जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ के जरिए पेंशनधारक ऑनलाइन (Online) अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
इसके लिए पेंशनधारक को UIDAI आधारित फिंगरप्रिंट (Fingerprint) की जरूरत पड़ेगी।
फिंगरप्रिंट डिवाइस की मदद से पेंशनधारक को जीवन प्रमाण पोर्टल के एप पर रजिस्टर (Register) करना होगा और अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) , मोबाइल नंबर (Mobile Number) और Email I’d का उल्लेख करना होगा।
इस तरह से पेंशनधारक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
यह भी देखे :- National Scholarship 2022-23: बड़ी खुशखबरी छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप,जल्द करे अप्लाई
Jeevan Pramaan Patra Submit Date Life Certificate जमा करने का प्रोसेस
पेंशनधारकों का खाता जिस बैंक (Bank) या पोस्ट ऑफिस (Post Office) में है, वहां जाकर वह लाइफ सर्टिफिकेट के फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं।
फॉर्म बैंक या पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर ही उपलब्ध होते हैं। अगर फॉर्म नहीं है तो आप वहां मौजूद कर्मचारियों से इसकी मांग करें वह फॉर्म (Form) उपलब्ध कराएंगे।
यह भी देखे :- PM Awas Yojana 2022 PM ग्रामीण आवास योजना के तहत फ्री में घर बनाए, आवेदन यहां से करें, लिस्ट में नाम देखें
दो तरीके से जमा करा सकते हैं Life Certificate
आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि लोग अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस चले ही जाते हैं, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तो तब होती है जब कोई पेंशनधारी बीमार है या चलने-फिरने में असमर्थ है।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें? डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन (Department of Pension) एंड पेंशनर्स वेलफेयर (Pensioners Welfare) के मुताबिक, अगर पेंशनधारक चाहते हैं कि उनकी पेंशन न रूके और हर महीने मिलती रहे, तो लाभुक फिजिकल तौर पर या डिजिटल (Digital) , दोनों तरीके से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
इसे भी देखे :- फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 State wise List?
जीवन प्रमाण के लिए इंस्टोल करें
कोई व्यक्तिगत कंप्यूटर, या मोबाइल फोन पर अप्लिकेशन डाउनलोड करके योजना में नामांकन कर सकता है या कोई पंजीकरण के लिए निकटतम जीवन प्रामाण केंद्र (Jeevan Praman Kendra) भी जा सकता है।
एक पेंशनभोगी को आधार संख्या, पेंशन भुगतान आदेश, बैंक खाता, बैंक का नाम, मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक विवरण प्रदान करना होगा।
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक: https://jeevanpramaan.gov.in/app/download
Jeevan Pramaan Patra Submit Date देर से प्रमाणपत्र बनाने के ये है नियम
- जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate) के लिए निगम में आवेदन करना होगा।
- बच्चे के पिता और दो गवाहों का आधार कार्ड देना होगा।
- आवेदन के साथ वार्ड पार्षद (Ward Councilor) का अनुशंसा पत्र अनिवार्य है।
- पार्षद के साथ आंगनबाड़ी सेविका (Anganwadi Worker) की अनुशंसा पत्र देना होगा।
- निगम से कागजातों की जांच कर SDO के पास भेजा जाएगा।
- SDO ऑफिस से अनुमति मिलने के बाद निगम प्रमाणपत्र जारी करेगा।
यह भी देखे :- PM Modi rojgar Mela लॉन्च हुआ 10 लाख युवाओं को रोजगार, मिलेगा जाने लाभ?
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।