Pension Verification from RAJSSP Mobile App
मोबाइल ऐप से पेंशन वार्षिक सत्यापन कैसे होगा सम्पूर्ण जानकारी (Pension Verification from RAJSSP Mobile App) : अब होगा मोबाइल ऐप राज एसएसपी से होगा पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन। इस आर्टिकल में हम जानेंगे राज एसएसपी मोबाइल ऐप RAJSSP Mobile App के द्वारा पेंशन वार्षिक सत्यापन कैसे करें ?

अब पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन होगा , आसानी से। अब पेंशन धारकों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा या भौतिक सत्यापन में आने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा
पेंशनर्स का वार्षिक सौतिक सत्यापन मोबाइल ऐप सी कर सकेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन मोबाइल एप राज एस एस पी ( RAJSSP ) से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के आवेदन की अंतिम तिथि आज।
राज्य सरकार ने राज एसएसपी मोबाइल एप लांच किया है। इसके द्वारा ही पेंशनर्स का होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन। ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल कर के घर बैठे पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन कर सकेगा। प्ले स्टोर से राज एसएसपी ऐप के साथ आपको फेस रीड ( Face Read ) एप को भी इंस्टॉल करना पड़ेगा।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग समाज के वंचित और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए हमेशा हितकारी रहा हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पेंशन धारकों के लिए अच्छी अपडेट है कि अब घर बैठे पेंशन वार्षिक सत्यापन होगा राज एसएसपी मोबाइल एप लांच कर दिया गया है अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन एस के लिए यह सुविधा प्रदान करने वाला राजस्थान पूरे भारत देश का पहला राज्य है इससे लगभग 94 लाख पेंशन धारक को यह सुविधा मिलेगी।
कैसे होगा मोबाइल ऐप से पेंशन वार्षिक सत्यापन | How To Pension Verification from Mobile App?
RAJSSP मोबाइल ऐप के माध्यम से किसी भी एंड्रॉयड फोन से पेंशन का घर बैठे पेंशन वार्षिक सत्यापन किया जा सकेगा। इसके लिए पेंशन धारकों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क कर दी गई है । इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क चुकाना नहीं होगा। ऐप के माध्यम से लाभार्थियों के आधार डाटा आधारित फेस रिकॉग्निशन तकनीक का प्रयोग करते हुए पेंशनर्स का पेंशन वार्षिक सत्यापन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Free Roadways Bus for Women महिलायें एवं बालिकायें कर सकेंगी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा, आदेश जारी
यह रहेगी पूरी प्रक्रिया | RAJSSP मोबाइल ऐप से पेंशन सत्यापन
Rajssp Mobile App Se Pension Yearly Verification Kaise Kare
- सबसे पहले मोबाइल धारक को स्वयं का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- उसके बाद ओटीपी प्राप्त कर मोबाइल नंबर से सत्यापित करना होगा।
- इसके पश्चात पेंशन धारक की संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे – आधार कार्ड योजना का नाम पेंशन धारक का नाम आधार नंबर
- उसके बाद पेंशन धारक का फेस कैप्चर करने के लिए मोबाइल में कैमरा ऑन करना होगा।
- पेंशन धारकों को फोटो कैप्चर करते समय पेंशन धारक को स्वयं की आकृति मिमानी होगी जिससे फेस कैप्चर सत्यापित हो जाएगा।
- इस प्रकार RAJSSP मोबाइल एप के द्वारा पेंशन वार्षिक सत्यापन किया जाएगा।
Rajssp Yearly Pension Verification 2023 | RAJSSP Mobile App Use | Benefits Of Rajssp Mobile App from Pension Verification
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Free Mobile Guarantee Card Registration : दूसरे चरण में अब महिलाओं को गारंटी कार्ड से मिलेगा फ्री मोबाइल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड 2023
- Google Pay Account Kaise Banaye : गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं यहाँ देखें सम्पूर्ण प्रोसेस
- Kotak Kanya Scholarship Yojana Apply 2023: कोटक एजुकेशन फाउंडेशन दे रहा है सभी विधार्थियों को ₹1 लाख रूपए की छात्रवृत्ति, ऐसे करे आवेदन
- Whatsapp Se Document Download Kaise Kare कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे बोर्ड मार्कशीट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने व्हाट्सएप से डाउनलोड करें