SBI ATM Pin Change Online क्या आप भी भूल गए है ATM के पिन नम्बर ? तो घर बैठे ऐसे चुटकियों मे करे पिन रीसेट । futurewebtech

sbi atm pin change online, How To Reset ATM Pin From Mobile, SBI ATM Pin Reset Online, How to Change SBI ATM Card Pin Online in Hindi
sbi atm pin change online
Join Telegram GroupJoin Now

SBI ATM Pin Change Online 

क्या आप भी भूल गए है ATM के पिन नम्बर ? तो घर बैठे ऐसे चुटकियों मे करे पिन रीसेट । (SBI ATM Pin Change Online 2023) : नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको SBI ATM Pin Change Online (ATM Pin Rese)t के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. यदि आप भी ATM के पिन नम्बर भूल गए है तो आर्टिकल ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपने ATM के Pin नम्बर को रीसेट कर सकते हैं।

sbi atm pin change online, How To Reset ATM Pin From Mobile, SBI ATM Pin Reset Online, How to Change SBI ATM Card Pin Online in Hindi

तो आयें जानते हैं एसबीआई एटीएम पिन रीसेट के बारे में, मोबाईल से एटीएम पिन कैसे रीसेट करे, SBI ATM Pin Reset Online, How to Reset SBI ATM Card Pin Online, How to Change SBI ATM PIN in Hindi, आजकल हर किसी के पास Bank Account होता है। और हम बैंक से अपना पैसा निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे अपने डेबिट एटीएम कार्ड का पिन भूल जाते हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो कोई बात नहीं। एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे कई सुविधाएं दे रहा है। कई लोग ऐसे होते हैं जो एटीएम पिन भूल जाते हैं तो उन्हें पिन बदलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। SBI ने अपने ग्राहकों को इसी तरह की सुविधा दी है जिससे आप घर बैठे अपना SBI ATM पिन रीसेट/बदल सकते हैं। यहां हम एसबीआई एटीएम पिन चेंज ऑनलाइन का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं। क्या आप जानते हैं बिना एटीएम जाए घर बैठे कैसे बदलें SBI ATM का पिन?

यह भी पढ़ें :- SBI Yono App: अगर भूल गए हैं SBI Yono App के यूजरनाम या पासवर्ड, तो ऐसे मिनटों में करें रिसेट

एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन चेंज

sbi atm pin change online yono, sbi atm pin change net banking, how to change new pin in sbi atm, sbi atm pin number change online, sbi debit card pin change online yono, sbi credit card atm pin change, sbi atm pin change process, sbi atm card password change online, sbi atm me pin change kaise kare, sbi atm pin change in hindi, sbi atm card ka pin kaise change kare

How to Change Reset SBI ATM Pin

एसबीआई एटीएम पिन ऑनलाइन चेंज करने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग (SBI NET Banking)होना जरूरी है । इसके द्वारा आप घर बैठे अपने एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन चेंज कर सकते है । एसबीआई एटीएम चेंज करने की प्रोसेस का पालन करें ।

  • सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाना है ।
  • यहाँ पर Personal Banking मे Login पर क्लिक करें ।
  • अब आपको यहाँ पर नेट बैंकिंग के Username व Password डालकर लॉगिन कर लेना है ।
  • इसके बाद होम पेज पर e-service सेक्शन में जाएं । यहां ATM Card Services ऑप्शन में जाकर क्लिक करें।
  • यहां पेज पर दिख रहे ऑप्शन ATM Pin Generation पर क्लिक करें ।
  • ATM Pin Generation पर क्लिक करने पर आपके सामने वैलिडेट करने के लिए दो ऑप्शन ओपन होंगे।
  • इसमें एक ओटीपी और दूसरा प्रोफाइल पासवर्ड का ऑप्शन मिलता है। दोनों मे एक चुने ।

Read Also:-Amazon TV sale : अमेजॉन पर Best offers फेस्टिवल TV सेल शुरू, आधे दाम पर बिक रहे SONY, SAMSUNG, Mi एवं REDMI के टीवी

Reset SBI ATM Pin

  • अगर आप प्रोफ्राइल पासवर्ड का ऑप्शन चुनते हैं तो आप उसे टिक करें इस पर नए पेज पर प्रोफाइल पासवर्ड डालें।
  • अब आपके सामने एसबीआई के एटीएम कार्ड शो होंगे । जिस एटीएम का पिन आपको बदलना है उसे सिलेक्ट करें । नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।
  • सबमिट के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपसे दो डिजिट की संख्या Enter First Two Digits of Your Desired PIN मांगी जाएगी । इसे डाल कर सबमिट कर दे ।
  • सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर बाकी के दो डिजिट अंक का मैसेज आएगा ।
  • आपके दो डिजिट अंक व बैंक के दो डिजिट अंक मिलकर आपका 4 डिजिट का पिन बन गया ।
  • अब आपको ये 4 डिजिट का पिन डालकर सबमिट कर दे ।
  • इस प्रोसेस के अंत में, SBI इसके लिए आपको कन्फर्मेशन मैसेज भेजेगा।
  • इस तरह से आप एसबीआई एटीएम पिन चेंज कर सकते है । अब आपका 4 डिजिट का पिन बन गया ।

सारांश

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से SBI ATM Pin Change Online करने की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़कर आप आसानी से अपने ATM के Pin नम्बर को रीसेट कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया, तो आप इसे Share जरूर करें। ताकि सभी दोस्तों को भी इसका लाभ प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें :- sbi bank balance check number : भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर 2023

Get Latest Update  Click Here
Sarkari Yojana Click Here
Join WhatsApp Group  Click Here
Website Click Here