Vivo Y11 4G: लॉन्च किया Vivo ने नया बजट फोन 5000mAH बैटरी के साथ, देखें फीचर्स और प्राइस

Vivo Y11 4G, Vivo Y11 Smartphone, Vivo Y11 Price in india, Vivo Y11 5G Launch, Vivo Y11 Features, Vivo Y11 review, Vivo Y11 chipset and display
Vivo Y11 4G
Join Telegram GroupJoin Now

Vivo Y11 4G

लॉन्च किया Vivo ने  नया बजट फोन 5000mAH बैटरी के साथ, देखें फीचर्स और प्राइस (Vivo Y11 4G) : वीवो ने एक नए 4जी समार्टफोन को मार्केट में पेश किया है. वीवी वाई11 मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट की सपोर्ट से चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का रियर कैमरा मिलेगा. लेटेस्ट बजट फोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स यहां देखें।

Vivo Y11 4G, Vivo Y11 Smartphone, Vivo Y11 Price in india, Vivo Y11 5G Launch, Vivo Y11 Features, Vivo Y11 review, Vivo Y11 chipset and display
Vivo Y11 4G

कंपनी ने Y सीरीज लाइनअप में इजाफा करते हुए Y11 का नया मॉडल पेश किया है. नए 4G स्मार्टफोन को चाइनीज फोन मार्केट में लॉन्च किया गया. इसके डिजाइन की बात करें तो लेटेस्ट फोन पॉलीकार्बोनेट बैक और फ्रेम के साथ आता है. 2022 में लॉन्च हुए ज्यादातर फोन की तरह वाई 11 में भी फ्लैट रियर पैनल और फ्रेम दिया गया है।

ये एक बजट फोन बताया जा रहा है इसलिए इसमें किफायती हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे. वीवो के नए फोन के फ्रंट पर वाटरड्रॉप नॉच फीचर आता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक चाइनीज मार्केट के अलावा दूसरे देशों में इस फोन को लॉन्च किए जाने की कोई डिटेल नहीं दी है. आइए Vivo Y11 4G के नए मॉडल पर नजर डालते हैं।

यह भी देखें  :- Vivo V26 New 5G Smartphone: सब के हुए हाल बेहाल, 5G की दुनिया में Vivo ने फेका अपना तुरुप का इक्का, सस्ती कीमत में चार्मिंग लुक और iPhone जैसा कैमरा

Vivo Y11: स्टोरेज और कलर

वीवो वाई11 को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ अनवील किया गया है. इसके बेस मॉडल में 4GB+128GB जबकि टॉप मॉडल में 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे. माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने जानकारी दी कि नया स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ऑब्सिडियन ब्लैक और आइस ब्लू कलर में आएगा. दोनों ही कलर में बैक और साइड पर मैटे फिनिशिंग दी गई है। Vivo Y11 

Vivo Y11: कैमरा फीचर्स

वीवो वाई 11 स्मार्टफोन के पीछे एक रेक्टेंगुलर हाउजिंग है जिसमें गोल कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. इस फोन को सिंगल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है. इसमें LED फ्लैश के साथ 8MP का मेन कैमरा मिलेगा. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो फेस सपोर्ट अनलॉक रिकॉग्निशन के साथ आता है।

यह भी देखें  :- Vivo Drone Mobile सबके दिलों को घायल करने आने वाला हैं Vivo Drone Mobile, देख कर मची सनसनी 200MP के कैमरा क्वालिटी और शानदार फीचर के साथ !

Vivo Y11: चिपसेट और डिस्प्ले

वीवो Y11 को मीडियाटेक डायमेंसिटी हेलियो P35 चिपसेट की सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया है. एंड्रायड 12 ओएस पर बेस्ड फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. वहीं, इसे 10W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है. इसमें 6.51 इंच LCD डिस्प्ले का बेनिफिट मिलेगा।

Vivo Y11: प्राइस

फिलहाल इस फोन को चीन में ही लॉन्च किया गया है. वीवो की चाइनीज वेबसाइट के मुताबिक Vivo Y11 के 4GB+128GB मॉडल की कीमत 899 युआन (लगभग 10,755 रुपए) है. वहीं, 6GB+128GB मॉडल का प्राइस 999 युआन (लगभग 11,950) रुपए है. बता दें कि Vivo Y11 का सबसे पहला मॉडल 2014 में लॉन्च हुआ था।

यह भी देखें  :- Samsung Galaxy F14 5G Smartphone : Oneplus की बत्ती बुझाने आ रहा Samsung का धांसू 5G स्मार्टफोन, लाजवाब कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी ने सब के दिलो पर करेंगा राज

Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here