Sukanya Samriddhi Yojana SSY
1 अप्रैल से सुकन्या समृद्धि योजना में होगा बड़ा बदलाव, 19 की उम्र में मिलेंगे 56 लाख रुपये. (Sukanya Samriddhi Yojana SSY) : क्या आप सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) में निवेश करते हैं या इस योजना में खाता खुलवाना चाहते हैं? आपके लिए बड़ी खबर है। सरकार ने इस योजना के लिए ब्याज दर को बढ़ा दिया है। सरकार हर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों (Small Savings Schemes Interest Rate) की घोषणा करती है।

अप्रैल से जून 2023 की तिमाही के लिए शुक्रवार को सरकार ने ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। सरकार ने वित्तवर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की दरों (SSY Interest Rate) को बढ़ा दिया है। इस योजना में ब्याज दर को 0.40 फीसदी बढ़ाया गया है। इस समय इस योजना में 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलती थी। अब इसे बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है। sbi sukanya samriddhi yojana calculator, sukanya samriddhi yojana today interest rate, sukanya samriddhi yojana official website, toll free number, documents, form pdf, status, scheme details
यह भी देखें :- Sukanya Samridhi Yojana 2023 : अपनी बेटी का भविष्य सवारे, ऐसे करें आवेदन
अब कितना मिलेगा ब्याज
बता दें कि सरकार ने सुकन्या योजना पर ब्याज दर बढ़ाकर 8% कर दिया है। यह पहले 7.6% था। यानी अब निवेशकों को पहले से .40 पर्सेंट ज्यादा ब्याज मिलेगा। बता दें कि यह योजना बेटियों के लिए है। इसे मोदी सरकार ने 2015 में शुरू किया था। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक लड़की के माता-पिता (10 साल तक की आयु तक) किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में यह खाता खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना
उदाहरण के लिए, अगर आपकी बिटिया की उम्र 4 साल है और 15 साल के लिए 10 हजार रुपये प्रति महीने निवेश करते हैं तो आपको हर साल 1,20,000 लाख रुपये जमा करने होंगे। जब बिटिया की उम्र 19 साल होगी तब निवेश रकम की मैच्योरिटी होगी। आपको मैच्योरिटी के दौरान लगभग 56 लाख रुपये मिलेंगे। यह कैल्कुलेशन 8 प्रतिशत सालाना ब्याज के हिसाब है।
यह भी देखें :- Sukanya Samriddhi Yojana 2023 ₹250 में खुलवाएं यह खाता, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा, जानिए इस धांसू सरकारी स्कीम के बारे में सबकुछ
कहां खुलवाएं खाता?
Sukanya Samriddhi Yojana के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की रजिस्टर्ड ब्रांच में खोला जा सकता है। इस योजना के तहत अकाउंट बेटी के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा के साथ खोला जा सकता है। बता दें कि सुकन्या खाता खुलवाने के लिए आपको फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। इसके अलावा बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र, जैसे-पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट देना होगा।
इस योजना में टैक्स भी बचेगा
आपको बता दें कि सरकार की इस योजना में आपको शानदार रिटर्न तो मिलता ही है, इसके अलावा टैक्स की बचत भी होती है। बता दें कि कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में एक SSY खाते में ₹1.5 लाख तक जमा कर सकता है और आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत पूरे ₹1.5 लाख के निवेश पर कर छूट का क्लेम कर सकता है।
यह भी देखें :- Post Office Yojana 2023 : पोस्ट ऑफिस की 8 योजनाएं, जो आपको चंद सालों में बनाती हैं करोड़पति, जानिए कैसे करें निवेश
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare एलपीजी गैस सब्सिडी आपको मिल रही या नहीं ? इस आसान तरीके से करें चेक
- Kanyadan Yojana: कन्यादान योजना के तहत अगर आपके घर में लड़की है तो लड़कियों को शादी के लिए सरकार देगी ₹ 51,000 बैंक खाते में, ऐसे भरे फॉर्म
- Oppo Find N2 Flip 5G : Oppo का 5G फोल्डेबल Smartphone मार्केट में मचा रहा है धमाल, 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ जानें शानदार फीचर्स और कीमत सबकुछ
- watch free dth channel अब DTH में रिचार्ज करने का झंझट खत्म, सभी TV Channel देख पाएंगे फ्री में, जाने यहाँ से Free में DTH TV Channel देखने का तरीका
- Ardhvaarshik Pariksha Time Table: अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा 1 से 12 तक का सभी जिलों का टाइम टेबल जारी, यहां से डाउनलोड करें