Oppo Find N2 Flip 5G
ओप्पो का 5G फोल्डेबल Smartphone मार्केट में मचा रहा है धमाल, 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ जानें शानदार फीचर्स और कीमत सबकुछ (Oppo Find N2 Flip 5G) : लॉन्च होते ही Samsung जैसी कई बड़ी कम्पनियों को दे रहा हैं आमने-सामने टक्कर Oppo Find N2 Flip 5G का स्मार्टफोन । स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपना पहला फोल्डेबल मोबाइल फोन Oppo Find N2 Flip लॉन्च कर दिया है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही सैमसंग कंपनी के फोल्डेबल मोबाइल Samsung Galaxy Z Flip3 5G और Samsung Galaxy Z Flip4 मोबाइल को सीधी टक्कर मिलेगी। ओप्पो ने इस फोल्डेबल मोबाइल को दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट मूनलिट पर्पल और एस्ट्रल ब्लैक लॉन्च किए हैं। आइए जानते हैं ओप्पो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको क्या-क्या खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
Offer Buy Amazon Oppo Find N2 Flip 5G Link – https://amzn.to/3Q2Ccus
इसे भी पढ़ें :- देशभर में DTH और Set-Top Box की अनिवार्यता खत्म, 800 से ज़्यादा चैनल हुए मुफ़्त, इस तरह अपने टीवी में देख सकते हैं सभी चैनल मुक्त
Oppo Find N2 Flip Features
कंपनी ने इस मोबाईल मे दो डिस्प्ले दी है । जो 6.8 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन और 3.62 इंच की कवर स्क्रीन है । दोनों स्क्रीन मे OLED टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है । अगर इस मोबाईल के कैमरा की बात करें तो 50 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है साथ मे 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है । फ्रन्ट कैमरा की बात करे तो कंपनी ने सेल्फ़ी के लिए 32 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है । इसकी बैटरी कैपिसिटी 4300mAh है जिसके साथ में 44W फास्ट चार्जिंग दिया गया है ।
Display
Oppo Find N2 Flip 5G के Display की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.8 इंच की E6 फोल्डिंग एएमओएलईडी स्क्रीन दी है. जबकि इसका कवर डिस्प्ले 3.26 इंच का है. फोन की मोटाई सिर्फ 7.45 mm है, यानी इसका डिजाइन काफी स्लीक है.
इसे भी पढ़ें :- iPhone 14 Pro And Pro Max Price पहली बार इतनी कम हुआ iPhone 14 Pro और Pro Max की कीमत, Flipkart नहीं यहां मिल रहा है बंपर ऑफर
Camera
ओप्पो के Camera की बात करें तो Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. ये Sony IMX 890 सेंसर के साथ आता है. इसे कंपनी ने Hasselblad के साथ डेवलप किया है. जबकि 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस. इसी के साथ फोन में आपको 32 मेगापिक्सलक का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
Performance
Oppo Find N2 Flip 5G Smartphone के Performance की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने मीडियाटेक डाईमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया है. इसमें 16 जीबी रैम है. जबकि इसकी स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 13 के साथ आता है. वहीं ये 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी वाला फोन है.
इसे भी पढ़ें :- Ardhvaarshik Pariksha Time Table: अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा 1 से 12 तक का सभी जिलों का टाइम टेबल जारी, यहां से डाउनलोड करें
Battery
Oppo Find N2 Flip के Battery की बात करें तो ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी. वहीं ये 44 वाट के वूश फास्ट चार्जिंग चार्जर के साथ आएगा.
Foldable Feature
Oppo Find N2 Flip 5G के Foldable Feature की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने New Generation Flexion Hinge दिया है. इसकी वजह से यूजर को कई अलग-अलग लेवल पर स्क्रीन को होल्ड और फोल्ड करने की सुविधा मिलती है. Oppo का दावा है कि इस फोन को कम से कम 4 लाख बार फोल्ड किया जा सकता है. वहीं इसका कस्टम हिंज यूजर्स को फोन के शेप के मुताबिक स्क्रीन को इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है.
इसे भी पढ़ें :- DELL LAPTOP Price AMAZON मात्र 17 हज़ार में बेच रहा हैं 1 लाख वाला DELL LAPTOP. ख़रीदने वालों की लगी लॉटरी, महंगा लैपटॉप बेहद ही कम कीमत में
Oppo Find N2 Flip Price in India
Price की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 2 वेरीअन्ट लॉन्च किये है । भारत मे 8GB RAM + 256GB Storage वेरीअन्ट की कीमत 79,999 रुपये है । वही 12GB RAM + 512GB Storage वेरीअन्ट की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है । भारत में इसे एक्सक्लूसिव तरीके से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है.
Offer Buy Amazon Oppo Find N2 Flip 5G Link | https://amzn.to/480IMsF |
Get Latest Update | Click Here |
Sarkari Yojana | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।