Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023
अब बेटियों को मिलेगी 50000 रूपये की सहायता राशी स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए ( Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 ) : rajasthan mukhyamantri rajshri yojana, payment status, rajshri yojana form pdf, application form pdf, how to apply online mukhyamantri rajshri yojana राजस्थान में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 2016-17 की बजट घोषणा (124) के अनुसार राज्य में बालिकाओं के प्रति स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना लागु की गई है। इस योजना के तहत 01जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं लाभ की पात्र होगी।

राजस्थान में राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023) की नींव 2016-2017 के बजट सत्र में रखी गई थी। हर साल दर साल इस योजना में जो भी कमियां थी उन्हें दूर करके इस योजना को बेहतर बनाया गया है। इस राजश्री योजना से राजस्थान के करोड़ों परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार की योजना के माध्यम से बालिका को 6 किश्तों में सरकार 50 हजार रुपये की सहायता राशि देती है। जो उसकी जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक अलग-अलग किश्तों के माध्यम से दी जाती है।
यह भी देखे :- अब बिना बैंक जाए WhatsApp पर मिलेगी बैंकिंग सुविधा, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन (SBI WhatsApp Banking Registration 2023)
सरकार की Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 में एक विशेष नियम यह है कि इस योजना की पहली और दूसरी किश्त लेने वाली बेटियों को ही बाकी की 4 किश्ते दी जाती है। राजश्री योजना में आवेदन करने से पहले आप योजना की शर्ते पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है।
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 में पात्रता
- ऐसी बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 अथवा उसके पश्चात होगा।
- समस्त परिलाभ “राजस्थान जन-आधार कार्ड के माध्यम से ही देय होगा।
- तीसरी एवं पश्चातवर्ती किश्तो का लाभ एक परिवार में अधिकतम दो जीवित संतान तक ही सीमित होगा अर्थात प्रथम दो किश्तों के अतिरिक्त अन्य किश्तो का लाभ उन्ही बालिकाओं को देय होगा जिनके परिवार में जीवित संतानो की संख्या दो से अधिक नहीं होगी।
- इस हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार माता-पिता को स्वघोषणा प्रस्तुत / अपलोड करना अनिवार्य होगा।
- यदि माता-पिता की ऐसी बालिका की मृत्यु हो जाती है जिसे एक या दो किश्तो का लाभ दिया जा चुका है तो ऐसे माता-पिता की कुल जीवित संतानों में से मृत बालिका की संख्या कम हो जायेगी। तथा ऐसे माता-पिता के यदि एक बालिका और जन्म लेती है तो वह लाभ की पात्र होगी।
- तीसरी एवं पश्चातवर्ती किश्तो का लाभ अधिकतम दो जीवित संतान तक ही सीमित होगा।
- तृतीय किश्त (बालिका के राजकीय विद्यालय में कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने पर ) परिलाभ तभी देय होगा जबकि उसने प्रथम एवं द्वितीय किश्तो का परिलाभ प्राप्त कर लिया हो।
- ऐसी बालिकाएं लाभ की पात्र होगी जो राज्य सरकार द्वारा संचालित संस्थाओं में प्रत्येक चरण में (कक्षा 1, 6, 10, तथा 12) शिक्षारत है / रही है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 लाभ प्रक्रिया
- तीसरी किश्त अर्थात बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर देय राशि प्राप्त करने हेतु बालिका की माता, माता न होने पर पिता या अभिभावक के द्वारा निर्धारित प्रारूप में विद्यालय प्रवेश के समय मातृ शिशु कार्ड की प्रति दो संतानो सम्बन्धी स्वघोषणा की प्रति भी अपलोड करवानी होगी।
- Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 के अन्तर्गत चौथी, पांचवी तथा छठी किश्त अर्थात कक्षा 6 व 10 में प्रवेश के समय एवं कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर सम्बन्धित राजकीय विद्यालय द्वारा बालिका के माता, माता न होने पर पिता या अभिभावक से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त किया जायेगा।
यह भी पढे- गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं ? : गूगल पे अकाउंट बनाकर कमाएं रोजाना 500 से 2000
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 उत्तरदायित्व
राजकीय विद्यलयो ( राप्रावि / राउप्रावि / रामावि / राउमावि) के संस्था प्रधानों के लिए
- समस्त राजकीय विद्यलयों संस्था प्रधान द्वारा इस योजना के लिए एक दक्ष शिक्षक को योजना प्रभारी बनाया जायेगा।
- विद्यालयों द्वारा बालिकाओं को तृतीय एवं पश्चातवर्ती किश्तो की जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।
- राजकीय विद्यालय में कक्षा प्रथम, 6, 10 में प्रवेश के समय एवं कक्षा 12 में उत्तीर्ण करने वाली योजना की पात्र बालिकाओं की माता, माता न होने पर पिता या अभिभावक द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। आवेदन के समय पीसीटीएस कार्ड (PCTS ID), दो सतानो सम्बन्धीत स्वघोषणा, जनआधार कार्ड प्रति इत्यादि भी प्राप्त किये जायेंगे पीसीटीएस आईडी सर्च के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर विकल्प उपलब्ध करवाये जायेंगे।
- Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 के लाभ हेतु सभी आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध करवाये गये विकल्प द्वारा ऑनलाईन प्रविष्ट कर आवश्यक डॉक्यूमेंन्टस भी प्रत्येक किश्त के आवेदन के साथ शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड किये जायेगे।
- आवेदन सबमिट के साथ ही उसका एक एप्लीकेशन आई.डी. जनरेट किया जायेगा।
- संस्था प्रधान द्वारा आवेदन को अन्तिम रूप से सबमिट से पूर्व आवेदन को अद्यतन एवं डिलीट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- अन्तिम सबमिट प्रक्रिया के दौरान ही संस्था प्रधान सभी सूचनायें सही होन बाबत एक प्रमाण पत्र भी ऑन लाईन ही लिया जायेगा।
- प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो संस्था प्रधानों द्वारा समबन्धित PEEO/UCEEO को और माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के आवेदन सीधे ही जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा को ओटीपी के माध्यम से लॉक कर अग्रेषित किये जायेंगे।
PEEO /UCEEO राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानो के लिए
- पीईईओ / यूसीईईओ को विद्यालयों के द्वारा शाला दर्पण पोर्टल लॉगिन पर प्राप्त अधिनस्थ प्राथमिक विद्यालयों के सभी आवेदनो का गहन परीक्षण और अपलोड किये गये दस्तावेजो से योजना हेतु पात्रता की जांच की जायेगी।
- प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरान्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा को ओटीपी के माध्यम से लॉक कर अग्रेशित किये जायेगें।
- Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023के अंतर्गत अपात्र आवेदन आक्षेप के साथ वापस रिवर्ट कर दिये जायेंगें।
- जिन्हे विद्यालय स्तर से आवश्यक पूर्ती कर पुनः प्रक्रिया अनुसार निर्धारित समयावधि में अग्रेषित किया जा सकेगा।
यह भी पढे- ओरिजनल बोर्ड मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करें मिनटों में घर बैठे अपने मोबाईल से
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 अंतर्गत देय लाभ
योजना के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी के माता-पिता / अभिभावक को कुल 50,000 रूपये की अधिकतम राशि का भुगतान निम्नानुसार किया जायेगा।

- राज्य के राजकीय तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव हेतु अधिकृत निजी चिकित्सालय संस्थानो में प्रसव से जन्म लेने वाली बालिका की माता को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर 2,500 की राशि देय होगी।
- बालिका की एक वर्ष की उम्र पूर्ण होने पर बालिका के नाम से 2.500 राशि देय होगी।
- राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर बालिका के नाम से 4,000 रूपये की राशि देय होगी।
- बालिका राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर बालिका के नाम से 5,000 रूपये की राशि देय होगी।
- राजकीय विद्यालय में कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर बालिका के नाम से11,000 रूपये की राशि देय होगी।
- बालिका के किसी भी राजकीय विद्यालय से 12 वीं कक्षों उत्तीर्ण करने पर 25,000 रूपये की राशि देय होगी।
यह भी देखे :- Free Silai Machine Yojana फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 State wise List?
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 का उद्देश्य
- राज्य में बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करने हेतु बालिका का समग्र विकास करना
- बालिकाओं के लालन-पालन, शिक्षण व स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंक भेद को रोकने एवं बालिकाओं को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुनिश्चित करना ।
- Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 संस्थागत प्रवास को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में भी कमी लाने में कारगर साबित होगी।
- इसके अलावा बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी एवं लिंगानुपात में सुधार आएगा।
- बालिका के विद्यालयों में नामांकन एवं ठहराव भी सुनिश्चित करेंगी।
- बालिकाओं को समाज में समानता का अधिकार प्रदान करना ।
- जिससे कि बालिकाओं का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
यह भी देखे :- View E-Shram Card Payment List : श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, जाने पूरी प्रोसेस
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 महत्वपूर्ण दस्तावेज
- माता पिता का आधार कार्ड
- माता पिता का भामाशाह कार्ड
- बालिका का आधार कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड या ममता कार्ड
- विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र
- दो संतानों संबंधित स्व घोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि
इसे भी देखे :- घर बैठे Google Pay ऐप से रोजाना 500 से 1000 रुपये कमाने के आसान तरीके
Important Link
School Apply Link | Click Here |
Official Notification Order | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Free Mobile Guarantee Card Registration : दूसरे चरण में अब महिलाओं को गारंटी कार्ड से मिलेगा फ्री मोबाइल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड 2023
- Google Pay Account Kaise Banaye : गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं यहाँ देखें सम्पूर्ण प्रोसेस
- Kotak Kanya Scholarship Yojana Apply 2023: कोटक एजुकेशन फाउंडेशन दे रहा है सभी विधार्थियों को ₹1 लाख रूपए की छात्रवृत्ति, ऐसे करे आवेदन
- Whatsapp Se Document Download Kaise Kare कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे बोर्ड मार्कशीट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने व्हाट्सएप से डाउनलोड करें