Mukhyamantri Work From Home 2023 : घर बैठे रोजगार के अवसर, सीएम वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत 20000 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Mukhyamantri Work From Home 2023, mukhyamantri work from home yojana notification, mukhyamantri work from home yojana rajasthan, apply online
Mukhyamantri Work From Home 2023
Join Telegram GroupJoin Now

Mukhyamantri Work From Home 2023 

घर बैठे रोजगार के अवसर, सीएम वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत 20000 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन (Mukhyamantri Work From Home 2023) 

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना CM Work From Home 2023 शुरु की गई हैं | रोजगार और आजीविका के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को बढ़ाने , उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने यह योजना शुरू की हैं | इस योजना के तहत राजस्थान की मूल निवासी महिलाओं को घर बैठे रोजगार दिया जाएगा | इस योजना का Official Notification निदेशालय महिला अधिकारिता झालाना सांस्थानिक क्षेत्र, जयपुर की ओर से जारी किया गया हैं | CM Work From Home 2023

Mukhyamantri Work From Home 2023, mukhyamantri work from home yojana notification, mukhyamantri work from home yojana rajasthan, apply online
Mukhyamantri Work From Home 2023

इसके लिए अलग से एक पोर्टल भी शुरू किया गया हैं | इसके लिए योग्य एवम् इच्छुक महिला आवेदक आवेदन कर सकती हैं | योजना से संबंधित पद, योग्यता, आवेदन, आयु सीमा, आवेदन शुल्क आदि संपूर्ण जानकारी यहां दी गई हैं |

यह भी पढ़ें :- Kali Bai Scooty Yojana Merit List 2023 :यहाँ से करें चेक

CM Work From Home Scheme 2023 Eligibility

Work From Home Scheme 2023 के लिए आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी के पास निम्न योग्यता होना आवश्यक है –

  • महिला अभ्यर्थी राजस्थान की मूल निवासी हो |
  • महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो |

CM Work From Home Scheme 2023 में प्राथमिकता

इस योजना में निम्न महिलाओं को पहले प्राथमिकता दी जाएगी –

  • विधवा
  • परीत्यकता / तलाकशुदा
  • दिव्यांग
  • हिंसा से पीड़ित महिला

CM Work From Home Scheme 2023 Required Documents

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम योजना (CM Work From Home 2023) में आवेदन करने से पूर्व आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी पढ़ें :- SBI FD scheme 2023 : SBI लाया है धामकेदार FD स्कीम, सिर्फ 400 दिनों की FD कराने पर मिलेगा इतना रिटर्न

CM Work From Home Scheme 2022-23 के अंतर्गत किए जाने वाले काम

विभिन्न विभाग जैसे वित्त विभाग, कार्मिक विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, विद्यालय एवं उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग के स्तर से work-from-home के कार्य उपलब्ध करवाए जाएंगे |

वित्त विभाग :- समस्त राजकीय विभागों , स्वायत्तशासी निकायों, राजकीय एजेंसियों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में CA ऑडिट अकाउंटिंग से संबंधित कार्य महिलाओं से work-from-home के माध्यम से करवाए जाएंगे |

सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग :- सूचना एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित कार्य / प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग , डाटा एनालिसिस, वेब डिजाइनिंग, ईमित्र आवंटन में महिलाओं को प्राथमिकता देना तथा शुल्क में छूट प्रदान करके उन्हे प्राथमिकता देना |

विद्यालय एवं उच्च व तकनीकी शिक्षा :- नियमित अध्ययन तथा दूरस्थ शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को महिला विषय विशेषज्ञों से ऑनलाइन प्रशिक्षण, स्कूल ड्रेस की सिलाई, राजकीय छात्रावासों में बेडशीट इत्यादि की धुलाई आदि जानकारी प्रदान करना |

कार्मिक विभाग :- वर्क फ्रॉम होम योजना (CM Work From Home 2023) के माध्यम से कार्मिक विभाग से संबंधित कार्य यथा टाइपिंग , डिक्टेशन, डॉक्यूमेंटेशन, इत्यादि की जानकारी प्रदान करना |

महिला अधिकारिता विभाग :- इस विभाग के अंतर्गत काउंसलिंग सेवाएं वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी |

यह भी पढ़ें :- Devnarayan Scooty Yojana Merit List 2023 यहाँ से करें चेक

CM Work From Home Scheme 2023 Specilaty

इस योजना से संबंधित कुछ विशेष बातें निम्न प्रकार से है –

Medical Health And Family Welfare Department :- महिला विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श सेवा, ट्रांसक्रिप्शन, चिकित्सालयों मैं उपयोग में लिए जाने वाले वस्त्रों की सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा |

Department Of Skill Employment And enterprenurship :- रोजगार मेलों और शिविरों का आयोजन कर इनमें ऐसे नियोजन कर्ताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना जो work-from-home योजना में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सकें |

Rajasthan Skill Development And Livelihood Department :- राजस्थान कौशल विभाग एवं आजीविका विकास निगम द्वारा ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से करवाए जा रहे प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं में से कम से कम 10% महिलाओं को work-from-home योजना से जोड़ना |

Rajasthan Co-Operative Dairy Federation (RCDF) :- दुग्ध एवं दुग्ध से बने उत्पादों के प्रसंस्करण एवं विपणन संबंधी कार्यों में महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम योजना के आधार पर जोड़ना |

यह भी पढ़ें :- Mukhyamantri Ekal Nari Samman Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज सहित सम्पूर्ण जानकारी?

CM Work From Home Scheme 2023 Post

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों में समय-समय पर वर्क फ्रॉम होम योजना से जुड़े पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं | वर्तमान में रिक्त पदों की सूची इस प्रकार है | इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं –

अभी राजस्थान में 20 से ज्यादा संस्थानों द्वारा वर्क फ्रॉम होम योजना से संबंधित आवेदन पत्र मांगे गए हैं | समय-समय पर विभिन्न संस्थानों द्वारा अनेक आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं यहां वर्तमान में जिन पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं उनमें से कुछ पदों की जानकारी दी गई हैं –

Company Name Disrict Vacancy Last Date Apply Link
SOFTTECH MULTI SERVICE PVT LTD Jodhpur 33 31 Jul Click Here
shri yade shikshan sansthan Jhalawar 10 31 May Click Here
FOCUS WELFARE AND EDUCATION SOCIETY TONK Tonk 500 31 May Click Here
SOFTTECH MULTI SERVICE PVT LTD Jodhpur 300 30 Apr Click Here
SOFTTECH EDUCATION SOCIETY Jodhpur 3000 30 Apr 2023 Click Here
PRIYA PRASHIKSHAN SANSTHAN Baran 1 31 March Click Here
Toshan Compusofttech Jaipur 100 31 March Click Here
ASHOK HAND WORKS Jaipur 100 31 March Click Here
Toshan Compusofttech Jaipur 100 31 March Click Here
Toshan Compusofttech Jaipur 50 31 March Click Here
Toshan Compusofttech Jaipur 10 31 March Click Here
MRP Agency Jodhpur 5000 31 March Click Here
Om enterprise Alwar 1430 Jan 20, 2023 Click Here
DREAM POWER SOCIETY Bhilwara 20 25 Jan 2023 Click Here
PRIYA PRASHIKSHAN SANSTHAN Baran 10 31 Jan 2023 Click Here
SINVAR COMMERCIAL CENTER Sri Ganganagar 1 31 Jan 2023 Click Here
SOFTTECH EDUCATION SOCIETY Jodhpur 339 31 Jan 2023 Click Here
Geniuspay.in Pvt. Ltd Churu 700 31 Jan 2023 Click Here
KHANDELWAL FINTECH AND INVESTMENTS INDIA PRIVATE LIMITED Baran 500 31 Jan 2023 Click Here
DREAM POWER SOCIETY Bhilwara 18 31 Jan 2023 Click Here
RAAZ PLACEMENT INDIA Bhilwara 328 31 Jan 2023 Click Here
AMRIT KALASH CAREER CONSULTANCY Bhilwara 30 28 Feb 2023 Click Here
FOCUS WELFARE AND EDUCATION SOCIETY Tonk 500 31 May 2023 Click Here

इन सबके अतिरिक्त अन्य कई हजारों पदों के लिए वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत रिक्तियां हैं | इन रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आप https://mahilawfh.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें |

यह भी पढ़ें :- Lic Scheme: एलआईसी लाया अनोखी स्कीम, 45 रुपये खर्च कर मिल रहे 25 लाख

How To Apply For CM Work From Home Scheme 2023

जो अभ्यर्थी इस योजना CM Work From Home 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mahilawfh.rajasthan.gov.in/ पर जाएं |
  • अब होम पेज पर आपको Current Oppertunities का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • अब आप जिस भी कार्य के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें |
  • अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है | अब ओटीपी से वेरीफाई करते ही आपको यूजर
  • आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा |
  • लॉगिन करने के बाद अपनी योग्यता से संबंधित आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देवें |
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा |
  • आपका फॉर्म सबमिट होने पर इसकी सूचना मैसेज के द्वारा दे दी जाएगी |

Important Links

Apply Online  Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Home Click Here