SBI FD scheme 2023 : SBI लाया है धामकेदार FD स्कीम, सिर्फ 400 दिनों की FD कराने पर मिलेगा इतना रिटर्न

SBI FD scheme 2023, best sbi fd scheme, sbi fd scheme in hindi, sbi fd scheme calculator, sbi fd scheme details, fixed deposit scheme in sbi
SBI FD scheme 2023
Join Telegram GroupJoin Now

SBI FD scheme 2023

बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाया है धामकेदार FD स्कीम, सिर्फ 400 दिनों की FD कराने पर मिलेगा इतना रिटर्न (SBI FD scheme 2023) : भारतीय सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोगों के लिए एक बहुत ही धमाकेदार स्कीम लेकर आया है, जिसमें 400 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको देगा इतने पर्सेंट तक का रिटर्न..

SBI FD scheme 2023, best sbi fd scheme, sbi fd scheme in hindi, sbi fd scheme calculator, sbi fd scheme details, fixed deposit scheme in sbi
SBI FD scheme 2023

आपको बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा करने के साथ ही एक नई एफडी स्कीम को लॉन्च किया था जिसका नाम अमृत कलश जमा योजना है.

यह भी पढ़ें :- अब बैंकों के चक्कर न लगाएं घर बैठे चेक करे इस महीने की वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन आपके खाते मे आई या नहीं चेक करें, पेंशन बंद और चालू की स्थिति जाने

इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत जो लोग इसमें पैसा निवेश करेंगे उनको बैंक 7.10 फ़ीसदी की दर से इंटरेस्ट देगी तथा वही सीनियर सिटीजन के लिए ये व्याज 7.60 % हैं।

SBI FD scheme 2023 : 31 मार्च तक उठा सकते है इसका लाभ

अगर अमृत कलश जमा योजना में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह स्कीम शुरू हो गई है। इसलिए जिनको भी इस योजना में निवेश करना है कर सकते है

यह स्कीम 400 दिनों में पूरी हो जाएगी, इसका मतलब यह है कि आपको इसमें अपने पैसे को केवल 400 दिनों के लिए ही निवेश करना है।

यह भी पढ़ें :- Rajasthan Mehangai Rahat Application Status Check – महंगाई राहत आवेदन फॉर्म स्टेटस चेक कैसे करे

SBI FD scheme 2023 कितनी होगी कमाई

अब जान लेते हैं कि इस स्कीम में अगर आप पैसा इन्वेस्ट करते हैं, तो कितनी होगी कमाई, बता दे आपको इस स्कीम के तहत अगर ₹1 लाख का निवेश करते हैं तो सालाना ₹8017 की कमाई ब्याज के रूप में होगी और वही वरिष्ठ नागरिकों को यह प्याज ₹8600 मिलेगा।

10 साल की FD पर कितना कमाई होगा

अगर आप इस SBI FD scheme 2023 में ज्यादा समय के लिए पैसा लगाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि अगर आप 10 साल के लिए इस स्कीम में इन्वेस्ट करेंगे तो आपको कितना पर्सेंट का ब्याज मिलेगा।

7 से 45 दिनों की अवधि की FD पर 3.00 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. 46 से 179 दिनों की योजना के लिए नई ब्याज दर 4.05 प्रतिशत है, जबकि 180-210 दिनों की FD के लिए दर 5.25 प्रतिशत है. 211-1 साल से कम की FD पर अब 5.75 फीसदी दर से सालाना ब्याज मिलेगा.

यह भी पढ़ें :- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बिना  E KYC नहीं मिलेगे 15वीं किस्त के ₹ 2,000 रूपये, ई-केवाईसी हुई या नही, घर बैठे स्टेटस चेक करें

बैंक ने 3 साल से 10 साल की एफडी स्कीम पर ब्याज दरों को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया है

SBI FD scheme 2023, best sbi fd scheme, sbi fd scheme in hindi, SBI FD Scheme Calculator, sbi fd scheme details, fixed deposit scheme in sbi
SBI FD Scheme Calculator
Get Latest Update  Click Here
Sarkari Yojana Click Here
Join WhatsApp Group  Click Here
Website  Click Here