Electric Scooter : सिंगल चार्ज में लंबी रेंज में टॉप स्पीड वाले बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ ₹77,580 में उपलब्ध है! बिक्री में छोड़ा सबको पीछे…

Electric Scooter, Ather 450X, Bajaj Chetak, electric scooter price, Okinawa i-praise+, Hero Electric Optima CX, TVS iQube, Electric Scooty
Electric Scooter
Join Telegram GroupJoin Now

Electric Scooter

सिंगल चार्ज में लंबी रेंज में टॉप स्पीड वाले बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ ₹77,580 में उपलब्ध है! बिक्री में छोड़ा सबको पीछे… new electric scooter 2023, best electric scooty, yulu electric scooter, electric scooter you can ride in the rain, xiaomi electric scooter 4 ultra, electric scooter under $250, the best electric scooter for adults,razor c35 sla electric scooter, river electric scooter, quantum electric scooter, mihos electric scooter, electric scooter for adults 300 lbs, dex electric scooter, 90 km range electric scooter

Electric Scooter, Ather 450X, Bajaj Chetak, electric scooter price, Okinawa i-praise+, Hero Electric Optima CX, TVS iQube, Electric Scooty

आज के समय में हम हर घर में दोपहिया वाहन देखते हैं और बदलते विकास के दौर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इस समय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। इसमें आपको कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएगे, जो आपको बेहद कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स के साथ मिलेगा।

अगर आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको सभी प्रकार के एक से बढ़ कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे वो भी काफी कम कीमत पर में, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Read Also:- मोबाईल से घर बैठे आप रोजाना 500 से 1000 रुपए कमाए, अब अपने मोबाईल से घर बैठे पैसे कमाने के सबसे आसान 2 नए तरीके यहां से देखें।

1.8kwh की मिलती है बैट्री पैक

best electric scooters in india 2023, electric scooter comparison chart india, top 10 electric scooter in india, electric scooter in india price list, electric scooter models in india, electric scooter near me, electric scooters for adults street, electric scooter halfords, electric scooter cheapest price, electric scooters for seniors

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज कर लेते हैं तो आप इसे 100 किलोमीटर तक आसानी से ले जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको 1.8kwh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस बैटरी के जरिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी लंबी दूरी तय कर सकता है।  इसके साथ ही 250 वॉट कप भी एलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक मोटर से कनेक्ट करके इसे काफी मजबूत पावर के साथ बनाया है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की 3 साल की बैटरी वारंटी

जब भी आप कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो उसमें सबसे ज्यादा दिक्कत बैटरी की आती है, जिसके चलते इस कंपनी ने दावा किया है कि इसमें आपको 3  साल की बैटरी वारंटी भी मिलेगी, इस पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। इसके अलावा अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, स्टार्ट बटन, रिपोर्ट, एलईडी लाइट, बूट स्पेस और भी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

2023 में सबसे शानदार 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन से है?

Read Also :- Amazon Smartphone sale : अमेजॉन पर Best offers फेस्टिवल Mobile सेल शुरू, बंपर ऑफर 20 हजार रुपए की छुट

1. Ather 450X Electric Scooter

विश्वसनीय ब्रांड ather 450x है। इस स्कूटर में 6 kw की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। साथ ही 8 BHP की पावर और 26 NM का टॉर्क मिलेगा। यह स्कूटर करीब 3.3 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। एथर 450X की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने 450X में बेहतरीन एंड्रॉइड यूजर इंटरफेस उपलब्ध कराया है।

इसमें आपको डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्ट करने का फीचर भी मिलता है। इसके माध्यम से आप कॉल को रिसीव या कैन्सल कर सकते है। अगर आप इस स्कूटर को फूल चार्ज कर ले तो आप इससे 116 किलोमीटर दूरी तय कर सकते है । ather 450x price इसकी कीमत आपको 1.47 लाख रुपए से मिलेगी।

2. Bajaj Chetak Electric Scooter

यह एक रॉयल लुक वाला टॉप स्कूटर है। Bajaj Chetak ब्रांड में आपको दो वेरिएंट मिलेंगे, एंटी लेवल अर्बन और टॉप एंड प्रीमियम। इसमें आपको 3.8 kw की पावर और 4.1w की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 kWh लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी।

यदि आप इसे एक बार चार्ज करते हैं तो आप 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इसमें आपको डीआरएल और एलईडी हेडलाइट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट और कुछ स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी लाइफ की बात करें तो यह करीब 7 साल की है। Bajaj Chetak price पुणे के एक शोरूम के मुताबिक इसकी कीमत 1 लाख 42 हजार 620 रुपये से शुरू होती है।

Read Also:- SBI ATM Pin Change Online क्या आप भी भूल गए है ATM के पिन नम्बर ? तो घर बैठे ऐसे चुटकियों मे करे पिन रीसेट । futurewebtech

3. TVS iQube Electric Scooter

बजाज चेतक के बाद सबसे अच्छा ब्रांड TVS iQube  है। आइए जानते हैं इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में, अगर आप इस स्कूटर को फुल चार्ज कर लें तो आप इससे 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इसमें आपको 4.4 किलोवाट की मोटर दी गई है। यह मोटर 6 bhp की पावर और 140 NM का टॉर्क पैदा करता है।

इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइट फीचर है। यह 4 सेकंड में 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट जैसे कुछ स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। TVS iQube price दिल्ली के एक शोरूम के मुताबिक इसकी कीमत 1.08 लाख रुपये से शुरू होती है।

4. Hero Electric Optima CX – Dual Battery

Hero Electric Optima CX आइए जानते हैं क्या हैं इसके फीचर्स, इस स्कूटर में आपको 1.2 kW BLDS इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो 1.34 bhp पावर जेनरेट करती है। इसकी स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ये आपको कई वेरियंट में मिलेगा. इसे फुल चार्ज करके आप 140 KM/C की दूरी तय कर सकते हैं. इसमें भी आपको अन्य स्कूटरों की तरह कुछ स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। Hero Electric Optima CX price दिल्ली के एक शोरूम के मुताबिक यह स्कूटर आपको 85,190 रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस रेंज में मिलेगा।

Read Also :- Phone Pe का नया फीचर लॉन्च, अब Phone Pe ऐप से निकालें अपना बैंक स्टेटमेंट, जाने पूरी जानकारी – Very Useful

5. Okinawa i-praise+ Electric Scooter

Okinawa i-praise+ में एक खास बात देखने को मिलेगी। इसमें 2.9 kwh की डिटेचेबल लिथियम बैटरी दी जाएगी जिसे आप आसानी से निकालकर चार्ज कर सकते हैं। इसे चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज करने पर आप इससे 180 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।

इसकी हाई स्पीड की बात करें तो यह 55 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर को ई-एबीएस सिस्टम से लैस किया गया है। इसके लिए कंपनी ने एक खास ऐप भी बनाया है, जिसका नाम Okinawa eko है, जिसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। Okinawa i-praise+ price दिल्ली के एक शोरूम के मुताबिक यह स्कूटर आपको एक्स-शोरूम कीमत ₹145,965.00 की रेंज में मिलेगा।

Read Also:- Amazon TV sale : अमेजॉन पर Best offers फेस्टिवल TV सेल शुरू, आधे दाम पर बिक रहे SONY, SAMSUNG, Mi एवं REDMI के टीवी

Get Latest Update  Click Here
Sarkari Yojana Click Here
Join WhatsApp Group  Click Here
Website Click Here