mukhyamantri krishak sathi yojana 2023
राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत राज्य के किसानों को मिलेगा 5 हजार से 20 लाख तक का आर्थिक सहयोग (mukhyamantri krishak sathi yojana 2023) : राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों की वित्तीय सहायता के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना (CM Krishak Sathi Yojana 2023) शुरू की गई हैं, इस योजना के तहत राजस्थान सरकार खेतों में किसानो को कृषि कार्यों के दौरान दुर्धटना होने पर 5000 रुपये से लेकर 200000 रूपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य किसान और उनके परिवार को होने वाले नुक्सान की भरपाई की जा सके, और किसान के परिवार को आर्थिक लाभ प्राप्त कर हो। इस पोस्ट में मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

cm krishak sathi yojana, cm krishak sathi yojana rajasthan, krishak bandhu prakalpa helpline number, krishak bandhu scheme eligibility, cm kisan yojana status, mukhyamantri krishak sathi yojana, krishak durghatna yojana, krishak jeevan jyoti yojana, cm krishi yojana, krishak samridhi yojana, krishak uthan yojna sbi, krishak udyami yojana, mukhyamantri krishak sathi yojana,rajasthan krishak sathi yojana 2023, rajasthan mukhyamantri krishak sathi yojana 2023
यह भी देखे :- PMFBY Application Status 2023 : ऐसे चेक करें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का स्टेटस
इस योजना के तहत यदि खेती करते समय किसी वजह से किसान भाईयों के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है या फिर वह अन्य कार्य के कारण विकलांग हो जाता है तो सरकार उन किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कराती हैं। सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी, लेकिन इसके लिए आवेदक के पास अपना बैंक खाता होना आवश्यक है, जो की आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है।
mukhyamantri krishak sathi yojana 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- आवेदक का स्वयं का बैंक खाता होना आवश्यक है जो की आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है।
- मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत मदद राशि 50 हजार से 2 लाख तक दी जाएगी।
- योजना (राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना) का आवेदन करने के लिए इधर उधर नहीं भटकना होगा।
- अब आप आसानी से इसका ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है जिससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
- जिन किसान साथियो की मृत्यु या हादसे की वजह से विकलांग हो गए हो,उन्हें योजना के तहत मदद राशि देने का एलान सरकार ने किया है।
- किसान को आवेदन फॉर्म को सही से भरकर सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा
- इस योजना से सभी किसान आत्मंरिभार और मजबूत बन पाएंगे।
- योजना (राजस्थान सीएम कृषक साथी योजना) का आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड द्वारा किया जा सकता है।
- राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना से कृषि क्षेत्र भी विकसित हो पायेगा।
- यदि किसान की दुर्घटना या मृत्यु होती है तो 6 महीने के अंदर इसका आवेदन फॉर्म जमा हो जाना चाहिए, यदि आपके समय अनुसार
- फॉर्म जमा नहीं कराया तो आप इसका लाभ नहीं ले सकेंगे ।
- सीएम कृषक साथी स्कीम के लिए सरकार ने 2000 करोड़ का बजट तैयार किया है।
mukhyamantri krishak sathi yojana 2023 की पात्रता
- यह योजना केवल राजस्थान राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई है,
- इसलिए आवेदक किसान को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- यदि किसी भी कारण से किसान की मृत्यु हो जाती है तो लाभ प्राप्त करने वाला व्यक्ति पंजीकृत किसान का बालक या बालिका भी योजना का लाभ ले सकते है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मृत या स्थायी विकलांग व्यक्ति की आयु 5 से 70 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मृत्यु या स्थायी विकलांगता दुर्घटना के कारण होनी चाहिए।
यह भी देखे :- Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2023 : प्रधानमंत्री रोजगार योजना उद्देश्य, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज
mukhyamantri krishak sathi yojana 2023 में दी जाने वाली सहायता राशि
सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसानो को दुर्घटना होने पर सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह सहायता राशि निम्नानुसार होगी।
- कार्य के दौरान दुर्घटना में फ्रैक्चर हो जाने पर – 5000 रूपये की आर्थिक सहायता।
- दुर्घटना में एक ऊँगली के क्षति (कटने) होने पर – 5000 रूपये
- यदि दो उँगलियाँ कट जाएँ तो- 10000 रूपये
- तीन उँगलियों की क्षति पर –15000 रूपये
- चार उँगलियों की क्षति पर – 20000 रूपये
- एक अंग में विकलांगता (1 हाथ, पैर, टखना या आँख) होने पर – 25000 रूपये
- आवेदक महिला एवं पुरुष के सर के बालों के कुछ हिस्से की डी-स्कैलपिंग होने पर – 25000 रूपये
- पुरुष एवं महिला के सर के पूरे बालों के पूरे हिस्से की डी–स्कैलपिंग होने पर – 40000 रूपये
- आवेदक के दो अंगों में विकलांगता होने पर (1 हाथ और पैर, दोनों हाथों, दोनों आँखों या दोनों पैर में) – 50000 रूपये
- रीढ़ की हड्डी टूट जाने या सर पर चोट लगने के कारण कोमा में जाने पर – 50000 रूपये
- दुर्घटना में यदि आवेदक किसान की मृत्यु हो जाए तो परिवार को – 200000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
यह भी देखे :- Jio Family Recharge Plan जिओ लेकर आया आकर्षक रिचार्ज प्लान, अब 1 ही रिचार्ज में परिवार के 4 सदस्य फ्री सिम चला सकते हैं
mukhyamantri krishak sathi yojana 2023 आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक व्यक्ति का आयु प्रमाण पत्र
- निर्धारित प्रपत्र में आवेदन (Application)
- (मृत्यु होने पर) पोस्टमार्टम रिपोर्ट या मृत्यु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- सब डिविज़नल मेजिस्ट्रेट की केस स्वीकृति रिपोर्ट
- क्षतिपूर्ति (Indemnity) बॉन्ड
- बीमा निर्देशक द्वारा पूछे गए अन्य साक्ष्य
- विकलांगता का प्रमाण पत्र
- आवेदक की हेयर डिटेल रिपोर्ट
- FIR और समर्थन पंचनामा पुलिस जाँच की रिपोर्ट
यह भी देखे :- Top Freelancing Jobs In India 2023: 10वीं, 12वीं पास आसानी से इस क्षेत्र मे अपना करियर बनाएं औऱ अपने भविष्य को सुरक्षित करें।
मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
यदि आप भी राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस आवेदन को करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आप घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी और सिस्टम में पारदर्शिता आएगी। इस योजना का बजट सरकार ने 2000 करोड़ रुपये निर्धारित किया है।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Free Mobile Guarantee Card Registration : दूसरे चरण में अब महिलाओं को गारंटी कार्ड से मिलेगा फ्री मोबाइल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड 2023
- Google Pay Account Kaise Banaye : गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं यहाँ देखें सम्पूर्ण प्रोसेस
- Kotak Kanya Scholarship Yojana Apply 2023: कोटक एजुकेशन फाउंडेशन दे रहा है सभी विधार्थियों को ₹1 लाख रूपए की छात्रवृत्ति, ऐसे करे आवेदन
- Whatsapp Se Document Download Kaise Kare कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे बोर्ड मार्कशीट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने व्हाट्सएप से डाउनलोड करें