Jio Family Recharge Plan जिओ लेकर आया आकर्षक रिचार्ज प्लान, अब 1 ही रिचार्ज में परिवार के 4 सदस्य फ्री सिम चला सकते हैं

Jio Family Recharge Plan, jio recharge plan today, jio Plan, jio new recharge plan, jio Best Recharge Plan, reliance jio plan, jio phone new recharge plan
Jio Family Recharge Plan
Join Telegram GroupJoin Now

Jio Family Recharge Plan

जिओ लेकर आया आकर्षक रिचार्ज प्लान, अब 1 ही रिचार्ज में परिवार के 4 सदस्य फ्री सिम चला सकते हैं (Jio Family Recharge Plan) : नमस्कार दोस्तों अब एक ही रिचार्ज में फ्री चलेगी परिवार के 4 सदस्यों की सिम रिलायंस जियो ने अपना एक पोस्टपेड फैमिली प्लान Jio Plus लॉन्च कर दिया है। जियो फैमिली रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को पहले महीने फ्री ट्रायल भी मिल रहा है। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को पहले कलेक्शन के लिए 399 रुपये देने होंगे। ग्राहक योजना में तीन अतिरिक्त कनेक्शन भी जोड़ सकते हैं। जियो कंपनी नए प्लान के साथ जियो टू 5जी वेलकम ऑफर भी दे रही है। फैमिली यूजर्स के लिए यह प्लान एक अच्छा विकल्प है। Jio फैमिली रिचार्ज प्लान की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

Jio Family Recharge Plan, jio recharge plan today, jio Plan, jio new recharge plan, jio Best Recharge Plan, reliance jio plan, jio phone new recharge plan
Jio Family Recharge Plan

जियो प्लस पोस्टपेड प्लान जारी कर दिए गए हैं। यह 399₹ की शुरुआती कीमत पर आता है। आप इस प्लान में तीन अन्य यूजर्स को भी जोड़ सकते हैं। यानी एक रिचार्ज में 4 लोगों का काम हो जाएगा। Jio Family Recharge Plan 399 रुपये और 699 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य को जोड़ने के लिए 99 रुपये अलग से भुगतान करना होगा। इसमें आप अपने परिवार के अधिकतम तीन सदस्यों को जोड़ सकते हैं। Jio फैमिली रिचार्ज प्लान 22 मार्च से बाजार में उपलब्ध हो गया है।

इसे भी पढ़ें :- घर बैठे नौकरी करें, SBI दे रहा है Work From Home करने का सुनहरा मौका करें मनपंसद नौकरी और कमायें लाखों, जाने क्या है रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया, यहां से आवेदन करें

Jio Family Recharge Plan ₹399

Jio फैमिली रिचार्ज प्लान की शुरुआत 399 रुपये के प्लान से होती है। इसमें आपको 1 महीने का ट्रायल भी मिलेगा। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल और 5जी इंटरनेट मिलेगा। इसमें आपको 75 जीबी डेटा भी मिलेगा। अगर आप इस प्लान का इस्तेमाल सिर्फ अपने लिए करते हैं तो आपको ₹399 मंथली चुकाने होंगे। इस कनेक्शन से आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नंबर भी जोड़ सकते हैं। आप Jio Family Recharge Plan के साथ अधिकतम तीन नंबर जोड़ सकते हैं।

अगर आप 399 रुपये वाले Jio Family Recharge Plan इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें अगर आप अपने परिवार के किसी सदस्य को जोड़ते हैं तो उसके लिए आपको 99 रुपये अलग से देने होंगे। इस तरह आपका प्लान 498 रुपये (399+99= 498) मासिक का होगा। अगर आप अपने प्लान के साथ तीन नए सदस्य जोड़ते हैं तो आपको इसके लिए 696 (399+99+99+99 = 696 मासिक) का भुगतान करना होगा। इस तरह एक रिचार्ज में 4 सदस्य इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। अगर आप मेंबर यूज करते हैं तो आपको हर महीने 90 जीबी डेटा मिलेगा, यह डेटा शेयरेबल होगा।

इसे भी पढ़ें :- राजस्थान सरकार के द्वारा सभी के लिए फ्री RS-CIT कोर्स ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी । योग्यता: 10वीं पास, आवेदन निशुल्क

आप Jio फैमिली रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी Jio की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। जियो की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है, इसके अलावा आप जियो कस्टमर केयर से भी इस प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सारांश

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Jio Family Recharge Plan के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा. आप इसे Like और Share जरूर करें । ताकि सभी दोस्तों को भी इसका लाभ प्राप्त हो सके।

इसे भी पढ़ें :- New Camp List 2023 राजस्थान फ्री मोबाईल योजना के लिए नई लिस्ट जारी । आपके गांव और शहर में फ्री स्मार्टफोन कैंप कब और कहां लगेगा? यहाँ से करे चेक ।

Jio Family Plan (Jio Plus) Official Website
Click Here
Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here