How To Check Vehicle Owner Details By Registration Number
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें l घर बैठे चैक करें पूरी जानकारी (How To Check Vehicle Owner Details By Registration Number): आज हम बात करेंगेl वाहन के नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे , क्योंकि इन दिनों कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है, जिसमें कई लोग ऐसे होते हैं जो दुर्घटनावश अपनी जान बचाकर निकल जाते हैं. ऐसे मे उन पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती। लेकिन हम वाहन की नंबर प्लेट से जानकारी प्राप्त कर उस व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं। नंबर प्लेट से हम उस व्यक्ति से संबंधित कई जानकारी प्राप्त कर सकगे जैसे वाहन के मालिक का नाम, शहर आदि। इसलिए आज हम वाहन के मालिक तक कैसे पहुंचे?, इस बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे।
इस पोस्ट के माध्यम से किसी भी वाहन की नंबर प्लेट से आप भी घर बैठे चैक करें पूरी जानकारी l तो इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढे। आप हमारे लिए उपयोग मे आने वाले किसी भी साधन जैसे कार, बस, ऑटो, मोटरसाइकिल आदि की कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नंबर प्लेट की सहायता से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यदि आप उस वाहन का पूरा विवरण जानना चाहते हैं, जैसे वाहन की मालिक का नाम, गांव या शहर का पता तथा जिस RTO से पंजीकृत है, पंजीकरण तिथि, फिटनेस, प्रदूषण बीमा, आप घर बैठे इन सभी जानकारीयो को प्राप्त कर सकते हैं।
Find owner name and address from number plate
आप वाहन के मालिक का विवरण मोबाइल के माध्यम से नंबर प्लेट से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आपको प्ले स्टोर या mParivahan की आधिकारिक साइट parivahan.gov.in या mParivahan ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा आप मोबाइल में मैसेज (एसएमएस) से वाहन के नंबर की मदद से भी वाहन के मालिक का विवरण जान सकेंगे। अगर आप सेकेंड हैंड वाहन (किसी तीसरे व्यक्ति से) लेते हैं और उस वाहन के असली मालिक का पता लगाना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है। क्या आप यह पता लगा पाएंगे कि कार का असली मालिक कौन है? या कितनी बार वाहन का चालान किया गया है? वाहन का मॉडल नंबर, वाहन कितना पुराना है? यदि वाहन क्रम में है, तो उसका बीमा है या नहीं? इसी कारण परिवहन विभाग ने जनता की सुविधा के लिए parivahan.gov.in वेबसाइट और मोबाइल एप mParivahan बनाया हैl
यह भी देखे :- Free Mobile Yojana Registration 2023 राजस्थान फ्री मोबाईल के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन ।
Number Plate से वाहन के मालिक की जानकारी प्राप्त करने के तरीके
मोबाइल फोन की मदद से आप घर बैठे नंबर से उस वाहन के मालिक का नाम आसानी से पता कर सकेंगे, साथ ही उस वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आप निम्न तरीकों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-
- परिवहन विभाग की आधिकारिक साइट parivahan.gov.in की मदद से।
- आप उनकी दूसरी वेबसाइट Vahan.nic.in पर भी जा सकते हैं।
- एमपरिवहन, आरटीओ वाहन की जानकारी मोबाइल में एप डाउनलोड करके।
- आरटीओ नंबर की मदद से मोबाइल मैसेज (एसएमएस) द्वारा।
- ऐसे वाहन की जानकारी आप परिवहन विभाग की साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं जो इस प्रकार है-
इसे भी देखे : कहीं आपके आधार कार्ड से कोई फर्जी सिम कार्ड तो नहीं चल रहा ? अभी घर बैठे चेक करे और तुरंत ब्लॉक करें ।
How To Check Vehicle Owner Details By Registration Number आधिकारिक वेबसाइट से
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने RC Status का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- नए पेज में आपको वाहन नंबर दर्ज करने के विकल्प पर जाकर वाहन नंबर दर्ज करना होगा,
- इस नंबर को दर्ज करने के बाद आपको इसके ठीक नीचे के विकल्प में कैप्चा सत्यापन कोड दर्ज करना होगा
- फिर वाहन खोज विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने कार की सारी जानकारी आ जाएगी।
यह भी देखे :- सारा काम घर बैठे आधार कार्ड से (1) मिनी स्टेटमेंट निकालें, (2) पैसा ट्रांसफर करें, (3) बैलेंस चेक करें, (4) पैसा निकले
Know Owner Name by Vehicle Number मोबाइल ऐप से
आप मोबाइल से ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं और वाहन के नंबर की मदद से वाहन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने मोबाइल में mParivahan ऐप डाउनलोड करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store में जाना होगा।
- आपको play store से mParivahan ऐप डाउनलोड करना होगा।
- एमपरिवहन ऐप ओपन करते ही इस ऐप के होम पेज पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे- डैशबोर्ड, आरसी डैशबोर्ड, डीएल डैशबोर्ड।
- इन तीन विकल्पों में से आपको RC Dashboard में क्लिक करना है।
- RC डैशबोर्ड का चयन करने के बाद, आपको उस वाहन का RC नंबर दर्ज करना होगा जिसके बारे में आप विवरण चाहते हैं।
- आरसी नंबर डालकर आप वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
- एमपरिवहन मोबाइल एप की मदद से किसी भी वाहन का नंबर डालकर उस वाहन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Owner Details By Gadi Number Plate संदेश भेज कर
हां, अगर आप एमपरिवहन डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं या आपके पास कीपैड फोन है तो आप वेबसाइट पर आए बिना और ऐप डाउनलोड किए बिना अपने फोन में एसएमएस सहायता के जरिए यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा एसएमएस के माध्यम से वाहन के बारे में जानकारी कैसे मिलेगी?
- इसके लिए आपको अपने फोन के एसएमएस बॉक्स में जाना होगा।
- इस SMS बॉक्स में आपको VAHAN Gadi नंबर डालकर RTO नंबर 7738299899 पर भेजना है।
- एसएमएस भेजने के 10 से 15 सेकंड में आप वाहन के मालिक का नाम व वाहन का विवरण जान पाएगे।
अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या हम वाहन के नंबर प्लेट की मदद से वाहन के मालिक का मोबाइल नंबर और वाहन के मालिक का पता प्राप्त कर सकते हैं? तो हम आपको बताना चाहेंगे कि परिवहन विभाग द्वारा किसी भी वाहन के मालिक का मोबाइल नंबर और पता साझा नहीं किया जाता है। क्योंकि किसी भी वाहन के मालिक का मोबाइल नंबर और पता उस मालिक का व्यक्तिगत डेटा होता है, जो परिवहन विभाग के पास होता है लेकिन उसे सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया जाता है।
यह भी देखे :- Jio Family Recharge जिओ लेकर आया आकर्षक रिचार्ज प्लान, अब 1 ही रिचार्ज में परिवार के 4 सदस्य फ्री सिम चला सकते हैं
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।