Oppo A58 5G 8GB RAM वाले Oppo स्मार्टफोन में मिलते हैं खूब सारे फीचर्स, धाकड़ बैटरी और कैमरे ने तो हिला ही डाला सबको

Oppo A58 5G, Oppo A58 5G Features And Specification, Battery, Camera quality, A58 5G Smartphone price in india, review, Launch, storage, ram
Oppo A58 5G
Join Telegram GroupJoin Now

Oppo A58 5G

8GB RAM वाले Oppo स्मार्टफोन में मिलते हैं खूब सारे फीचर्स, धाकड़ बैटरी और कैमरे ने तो हिला ही डाला सबको (Oppo A58 5G) : ओप्पो स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी आए दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लोंच करती रही है आइये आज हम आपको ओप्पो के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिसे 5जी की स्पीड मिलेगी। यहां आज हम ओप्पो के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जो कमाल का है। इसी के साथ इसमें कैमरा काफी कमाल का है. इस स्मार्टफोन का नाम Oppo A58 5G है। यह स्मार्टफोन खासतौर पर लड़कियों को पसंद आएगा। यानी यह उनके लिए बेस्ट हो सकता है। दरअसल यह स्मार्टफोन लुक और फीचर्स के मामले में काफी दमदार है। आइए जानते हैं Oppo A58 स्मार्टफोन के बारे में।

Oppo A58 5G, Oppo A58 5G Features And Specification, Battery, Camera quality, A58 5G Smartphone price in india, review, Launch, storage, ram
Oppo A58 5G

इसे भी पढ़ें :- Aadhaar Card e-kyc Online : अगर Aadhaar Card है तो जान लें ये बात, e-KYC से जुड़ी सामने आई बड़ी जानकारी

Oppo A58 5G Features And Specification

ओप्पो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 720×1612 पिक्सल (HD+) रेजोल्यूशन, 269 पिक्सल (PPI) और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता है। . प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें :- OnePlus Nord CE 3 Lite 5G मार्केट में मचा रहा है धमाल, OnePlus का यह नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा, 67W चार्जिंग और शानदार फीचर्स के साथ

Oppo A58 5G Camra

ओप्पो के कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल (f/2.4) कैमरा शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Oppo A58 5G Battery

ओप्पो के इस जबरदस्त स्मार्टफोन में पावर बैकअप की बात करें तो इसमें सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी, जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.30 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। स्मार्टफोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। A58 5G का माप 163.80 x 75.04 x 7.99 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है और वजन 188.00 ग्राम है और यह स्मार्टफोन ब्रीज पर्पल, स्टार ब्लैक और ट्रैंक्विल सी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें :- Vivo Drone Mobile सबके दिलों को घायल करने आने वाला हैं Vivo Drone Mobile, देख कर मची सनसनी 200MP के कैमरा क्वालिटी और शानदार फीचर के साथ !

Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here