sbi bank balance check number : भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर 2023

sbi bank balance check number, What is the State Bank of India balance check number?, how to check balance of state bank of india
sbi bank balance check number
Join Telegram GroupJoin Now

sbi bank balance check number 

भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर 2023 (sbi bank balance check number) : अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई में है तो आपको बैंक बैलेंस चेक करने की जरुरत हमेशा पड़ती होगी। अन्य बैंकों की तरह ही sbi ने भी अपने ग्राहकों को आसान ऑनलाइन सुविधाएँ प्रदान करती है। जिससे कोई भी अकाउंट होल्डर बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने अकाउंट का पैसा चेक कर सकते है। क्योंकि भारतीय स्टेट ने बैंक बैलेंस चेक नंबर जारी किया है।

sbi bank balance check number, What is the State Bank of India balance check number?, how to check balance of state bank of india
sbi bank balance check number

sbi bank बैलेंस चेक नंबर है 9223766666 इसके द्वारा अपने खाते का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट आदि चेक करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही आप एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर का इस्तेमाल कर पाएंगे। यहाँ हमने रजिस्ट्रेशन और बैंक बैलेंस चेक करने की पूरी प्रक्रिया को सरल तरीके से बता रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़िए –

यह भी पढ़ें :- Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List : काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी । यहाँ से करें चेक

sbi bank balance check number भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है ?

1. रजिस्ट्रेशन (Registration)

एक बार रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223488888 पर एसएमएस करें। जैसे – ‘REG<स्पेस>अकाउंट नंबर’ उदाहरण के लिए मैसेज बॉक्स खोलें और टाइप करें REG 12345678901 और इसे सेंड कर दें 09223488888 पर।

2. बैलेंस इन्क्वारी (Balance Enquiry)

आप मिस्ड कॉल देकर या एसएमएस भेजकर बैलेंस चेक कर सकते है। यह सुविधा एक संदेश भेजती है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर खाते की शेष बताती है। बैलेंस चेक करने के लिए 9223766666 पर एक एसएमएस sms भेजना होगा। इसके अलावा sbi ग्राहक 9223766666 पर मिस्ड कॉल देकर खाते का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

3. मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement)

मिस्ड कॉल देकर या एसएमएस भेजकर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है। यह सुविधा एक संदेश भेजती है और पंजीकृत खाते के लिए अंतिम 5 लेनदेन विवरण सेंड कर देती है। एसबीआई ग्राहक 9223866666 पर मिस्ड कॉल देकर अंतिम 5 लेनदेन का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- How to Download Original Marksheet : किसी भी बोर्ड / किसी भी कक्षा की 2 मिनट में Original Marksheet Download करें

4. एटीएम कार्ड ब्लॉकिंग (ATM Card)

जब ग्राहक अपना एटीएम कार्ड खो देता है, तो यह सर्विस कार्ड को ब्लॉक करने का सबसेफ़ास्ट और आसान तरीका है। ग्राहक को अपने डेबिट कार्ड के केवल अंतिम 4 अंक दर्ज करने की आवश्यकता होती है, कार्ड को ब्लॉक करने के लिए 567676 पर एक मैसेज भेजना होता है।

5. होम लोन सुविधा (Home Loan)

एसबीआई होम लोन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए, यह जानने का सबसे आसान तरीका होगा। यह सुविधा 9223588888 पर एक मैसेज भेजती है, इसके जवाब में, ग्राहक को बैंक से एसएमएस प्राप्त करेगा, जिसमें होम लोन विवरण शामिल होगा और एसबीआई कंसल्टेंट्स से कॉल भी प्राप्त होगा जो बताता है गृह ऋण के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में।

6. डी रजिस्टर (De Register)

यह सुविधा 9223488888 पर एक संदेश भेजती है। एसबीआई मिस्ड कॉल सर्विस को बंद करने के लिए आपको डी रजिस्टर करना होगा। इसके लिए इसके साथ ग्राहक मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवाओं से खाते को अपंजीकृत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- CM Work From Home Yojana 2023 सीएम वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत घर बैठे नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 20 हजार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें फटाफट आवेदन

सारांश :

sbi bank balance check number भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर 9223766666 है। अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए मैसेज भेजना होगा या मिस्ड कॉल देना होगा। फिर एसबीआई की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा। इस मैसेज में आपके वर्तमान बैलेंस की जानकारी रहेगी। इस तरह आप बहुत आसानी से भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here

यह भी पढ़ें :- Fixed Deposits Schem SBI : SBI के करोड़ों ग्राहकों को तोहफा, लॉन्च की 2 साल की स्पेशल FD स्कीम, मिलेगा लगभग 8% का ब्याज

सामान्य प्रश्न (FAQ)

क्या एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है ?
हाँ, एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। क्योंकि बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही रजिस्टर किया जा सकता है। इसके साथ ही बैंक बैलेंस की जानकारी केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाता है।

एक दिन में कितने बार अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है ?
वर्तमान में बैंक द्वारा कोई लिमिट निर्धारित नहीं किया गया है। इसलिए आप चाहे उतनी बार मिस्ड कॉल सर्विस के द्वारा अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

बैंक में दो अकाउंट है और दोनों में एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर है ?
अगर आपका दो बैंक अकाउंट है और दोनों अकाउंट में एक ही मोबाइल नंबर है तब मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग केवल एक ही बैंक अकाउंट में कर सकेंगे। आप अपने दूसरे खाते में इस सुविधा का उपयोग करने के लिए दूसरे खाते का मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।

भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है और इससे बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बताया गया है। अब कोई भी एसबीआई अकाउंट होल्डर्स अपने अकाउंट का पैसा बहुत आसानी से चेक कर पायेगा। अगर आपको बैंक बैलेंस चेक करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर की जानकारी सभी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बैंकिंग से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी प्रदान करते है। नई – नई बैंकिंग जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये bankingguru.in थैंक यू !