Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye
अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड 2023 (Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye) : rajasthan roadways bus free travel pass kaise banwaye, rajasthan roadways bus pass price, can i use my free bus pass on stagecoach buses, rajasthan free roadways bus pass for students, अगर आप भी रोजाना बस में सफ़र करते है और रोजाना ज्यादा बस का भाड़ा वहन करना पड़ रहा है तो आप भी Rajasthan Roadways में फ्री में सफ़र करने के लिए निशुल्क यात्रा कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। Rajasthan Roadways Free Travel Pass बनवाने के लिए Rajasthan Roadways Department की और से कुछ श्रेणी निर्धारित की गई है जिसमे आप भी अगर इन श्रेणी में आते है तो आप भी फ्री में यात्रा करने के लिए अपने स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको RFID Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
राजस्थान रोडवेज में यात्रा करने के लिए आपको यात्रा पास बनवाने के लिए आवेदन करने से सबंधित जानकारी और आवेदन करने का लिंक आपको यहाँ पर दी जायेगा जिसकी मदद से आप स्वय अपना आवेदन कर सकते है और अपना Free Travel Pass बनवा सकते है और राजस्थान की किसी भी रोडवेज बस में यात्रा कर सकते है। राजस्थान रोडवेज के द्वारा अलग-अलग प्रकार के 41 श्रेणियों के व्यक्तियों के लिए निशुल्क और नया एक वितरण कार्ड बनाए जाते हैं यह कार्ड निशुल्क यात्रा के रूप में काम में लिए जा सकते हैं इन्होंने मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विद्यार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार आदि शामिल है राजस्थान रोडवेज के लिए निशुल्क यात्रा का कार्ड कैसे बनाएं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
यह भी देखे :- कोटक एजुकेशन फाउंडेशन दे रहा है सभी विधार्थियों को ₹1 लाख रूपए की छात्रवृत्ति, ऐसे करे आवेदन
Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye
rajasthan roadways pass apply online, rajasthan roadways free for students order, rsrtc free travel for students, roadways bus pass form pdf, rajasthan roadways free for exam students, rajasthan roadways free for exam, jta free bus rides, notice, bus fare per km in rajasthan, rajasthan roadways mst pass, order pdf, bus free ride, roadways pass price rajasthan, wave transit bus pass, free transit rides, 1 freeport road bus schedule, raja free trips.com
free bus passes for low income families, free transportation in rockford il, free port road bus schedule, freedom transit bus schedule, oc free bus pass, bus schedule, smart bus free rides, free pass bus travel times, bus pass use, 1 freeport bus schedule, 60 day bus pass
रोडवेज बस का फ्री ट्रैवल पास बनाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा इस कार्ड का नाम आरएफआईडी है आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर दिया गया है, इसमें अब कोई भी कहीं पर भी स्मार्ट कार्ड बनवा सकता है राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने यह सुविधा प्रदान की है इससे कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी आरएफआईडी कार्ड बनवा सकता है राज्य सरकार के निर्देश के बाद निशुल्क और यह यात्रा सुविधा के लिए यह सुविधा शुरू कर दी गई है इसमें टोटल 41 श्रेणियों को शामिल किया गया है।
यह भी देखे :- राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023-24 का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
Rajasthan Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye Process
राजस्थान रोडवेज RFID Smart Card के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट या CSC/Emitra केंद्र पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करना है। राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसकी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है। जिसके माध्यम से आप अपना फ्री स्मार्ट कार्ड का आवेदन कर सकते है। राजस्थान रोडवेज फ्री ट्रेवल पास बनवाने के लिए आवेदक अपने घर से/नजदीकी बस डिपो या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है और अपना स्मार्ट कार्ड अपने घर पर मंगवा सकते है। जिसके लिए आपको 115/– रूपए का होम डिलीवरी शुल्क देना है और 40/– रूपए का शुल्क अपने नजदीकी बस डिपो में मंगवाने पर देना है।
Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye ट्रेवल पास बनवाने के लिए आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, आयु सबंधित दस्तावेज को स्कैन कर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने है, और पंजीकरण के बाद आपको अपना पंजीकरण नंबर आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता जिससे आप अपने कार्ड की स्थिति का पता लगा सकते है। Rajasthna Road Ways Travel Pass बनवाने के लिए कुल 41 प्रकार की श्रेणी का निर्धारण किया गया है जिसमे से आपके पास कोई एक श्रेणी में पात्रता है तो आपक इसके लिए आवेदन कर सकते है। जिसमे से मुख्य पत्रकार, स्वंत्रता सेनानी, नेत्रहीन, कम द्रष्टि, या किसी प्रकार से विकलांग, सीनियर सिटीजन आदि इस श्रेणी में शामिल पूरी लिस्क आपको नीचे दी गई है।
यह भी देखे :- Google Pay Account Kaise Banaye : गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं यहाँ देखें सम्पूर्ण प्रोसेस
How To Apply Rajasthan Roadways RFID Card Registration
Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye राजस्थान रोडवेज के द्वारा आरएफआईडी रजिस्ट्रेशन 2023 के आवेदन कैसे करें यहां पर हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण प्रोसेस बता रखी है इसके द्वारा आप आवेदन कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको राजस्थान रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://rsrtcrfidsystem.co.in/ पर विजिट करना है।
- अब आपको साईट के होम पेज पर जाकर. RSRTC Online RFID Registration पर क्लिक करना है।
- अब आपको सामने खुले हुए फॉर्म में आपको अपना नाम, [पिता का नाम, ,माता का नाम, आयु, पता से सबंधित सभी प्रकार की जानकारी को भरना है।
- इसके बाद आपको अपना कार्ड घर पर मंगवाना है या बस डिपो पर मंगवाना है आपको उसका चयन करना है।
- इसके बाद आपको अपनी फोटो को अपलोड करना है।
- अब आपको बस टाइप, कन्सेशन नाम & टाइप, ट्रेवल पास का समय भरकर सबमिट करना है।
- इसके बाद आपको अपने दस्तावेज को अपलोड करना है।
- अंतिम चरण में आपको अपने शुल्क का भुगतान कर अपने पंजीकरण संख्या प्राप्त करनी है।
यह भी देखे :- राजस्थान बोर्ड की मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
राजस्थान रोडवेज आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का शुल्क आगार कार्यालय से प्राप्त करने पर रू.40/- एवं स्वयं के पते पर स्मार्ट कार्ड की डिलीवरी हेतु पोस्टल चार्जेज रू.75/- आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड शुल्क के अतिरिक्त देय होंगे. प्राप्त प्रार्थना पत्र को आगार स्तर पर सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन के बाद प्रार्थना पत्र को स्वीकृत करने पर मुख्यालय स्तर से आरएफआईडी स्मार्टकार्ड बना सम्बन्धित आगार में या आवेदक द्वारा दिये गये पोस्टल पते पर भेज दिया जाएगा
यह भी देखे :- घर से ही शुरू करें ये लघुउद्योग ! डिमांड ऐसी की 50 का माल बिखेगा 100 रूपए में यानी की 50% का नेट profit है।
Important Links
New RFID Smart Card Apply | Click Here |
Concession Categories | Click Here |
RFID Smart Card Form | Click Here |
Online Smart Card Application Status | Click Here |
Apply for Police RFID Smart Card | Click Here |
Apply for Duplicate Smart Card | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।