Oppo Reno 10 भारत में Oppo करेगा Reno 10 सीरीज लॉन्च, 25 मिनट में फुल चार्ज, अट्रैक्टिव लुक के साथ धाकड़ कैमरा क्वालिटी और भी कई खूबियों के साथ पैसा वसूल फीचर्स

Oppo Reno 10 Series, Reno 10 Pro, Reno 10 Pro+, 5G Features And Specification, Battery, Camera quality, 5G Smartphone price in india, review, Launch Date, storage
Oppo Reno 10
Join Telegram GroupJoin Now

Oppo Reno 10

भारत में Oppo करेगा Reno 10 सीरीज लॉन्च, 25 मिनट में फुल चार्ज, अट्रैक्टिव लुक के साथ धाकड़ कैमरा क्वालिटी और भी कई खूबियों के साथ पैसा वसूल फीचर्स (Oppo Reno 10) : ओप्पो स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी आए दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लोंच करती रही है आज Oppo Reno 10 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा हैं जिसमें 5जी की स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने अपने आने वाले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है। दरअसल यह स्मार्टफोन लुक और फीचर्स के मामले में काफी दमदार है। आइए जानते हैं Reno 10 सीरीज स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

Oppo Reno 10 Series, Reno 10 Pro, Reno 10 Pro+, 5G Features And Specification, Battery, Camera quality, 5G Smartphone price in india, review, Launch Date, storage
Oppo Reno 10

Oppo Reno 10 Series, Reno 10 Pro, Reno 10 Pro+ 5G Features And Specification, Battery, Camera quality, Oppo Reno 10 5G Smartphone price in india, Reno 10 Pro review in hindi, Launch Date, storage यहां आज हम ओप्पो के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जो इतना कमाल का है। कि इससे फोटो खींच ली तो DSLR कैमरे को भी भूल जाएंगे।

इसे भी देखे :- oneplus nord ce 3 lite : अट्रैक्टिव लुक और खास फीचर्स के साथ हैं और भी खूबियां, जाने क्या – क्या खास है इस फोन में?

Oppo Reno 10 Series launch date

ओप्पो ने आखिरकार अपनी रेनो 10 सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। ओप्पो आज 10 जुलाई को भारत में रेनो 10 सीरीज लॉन्च कर रहा है। इसमें में Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ जैसे तीन फोन शामिल हैं। रेनो 10 सीरीज़ मई में चीन में शुरू हुई और अब भारत सहित अन्य बाजारों में उपलब्ध होगी। रेनो 10 सीरीज़ भारत में तीन रंग ऑप्शन में आएगी, जिसमे सिल्वर ग्रे, कॉन्फिडेंशियल ब्लैक और ड्रीम गोल्ड शामिल है। ओप्पो रेनो 10 का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। और, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे।

इसे भी देखे :- redmi note 12 pro offer price : मार्केट में Redmi का धमाका! बेस्ट ऑफर के साथ कम कीमत में मिलेंगे दमदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Oppo Reno 10 Series Features And Specification

पिछले महीने, ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज़ को ग्लोबल वेरिएंट बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया था। ओप्पो रेनो 10 5G को यहां MT6877V/TTZA चिपसेट के साथ था, जिसे मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC कहा जाता है। इसी तरह, रेनो 10 प्रो 5G और रेनो 10 प्रो+ 5G को पहले क्रमशः स्नैपड्रैगन 778G और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप्स के साथ देखा गया था। रेनो 10 प्रो और प्रो प्लस दोनों स्मार्टफोन के बैक रियर में एक जैसे कैमरे देखने को मिलेंगे। इसका रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. जो कि सबसे ज्यादा मेगापिक्सल का टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा है, जो 1/2-इंच इमेज सेंसर से लैस है। इससे यूजर्स 3x ऑप्टिकल जूम के साथ पोर्ट्रेट क्लिक कर सकते हैं। इसके साथ ही इस फोन के सेंसर में OIS का सपोर्ट है, जिसमें 120x हाइब्रिड ज़ूम भी मिलेगा।

रेनो 10 सीरीज़ के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। इससे पता चला है कि फोन में OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर और 100W SuperVOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ होगा।

इसे भी देखे :- Part Time Job : सभी अभ्यार्थियो के लिए बडी खुशखबरी पढाई के साथ पार्ट टाईम नौकरी घर बैठे सरकार के साथ काम करके 1500 रोज कमाए

Oppo Reno 10 Series price in india

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जाता है कि, ओप्पो रेनो 10 सीरीज के हैंडसेट की कीमत 38,999 रुपये से शुरू होगी। सीरीज के बेस मॉडल ओप्पो रेनो 10 5G की कीमत 38,999 रुपये होगी। वहीं, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये और 59,999 रुपये हो सकती है। ओप्पो एनको एयर 3 ईयरबड्स को 7,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी देखे :- Samsung Galaxy F54 5G इसी महीने लॉन्च होने वाला है Samsung का Galaxy F54 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले Samsung मचाया धमाल, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here