New SIM Card Rules अब सिम कार्ड खरीदने के नए नियम लागू, नियमों का पालन नहीं करने पर लग सकता है 10 लाख रुपये का जुर्माना

New SIM Card Rules, What is New rule of SIM card, New rule for SIM verification, New SIM card rules come into effect from December 1, SIM Card New Rule
New SIM Card Rules
Join Telegram GroupJoin Now

New SIM Card Rules

अब सिम कार्ड खरीदने के नए नियम लागू, नियमों का पालन नहीं करने पर लग सकता है 10 लाख रुपये का जुर्माना (New SIM Card Rules) : 1 दिसंबर 2023 से SIM Card को लेकर नियमों में बदलाव किये गये  हैं। हालांकि ये सभी बदलाव 2 महीने पहले ही लागू होने वाले थे, लेकिन सरकार द्वारा इन्हें लागू करने की समय सीमा बढ़ा दी थी। अब 1 दिसंबर 2023 से नए SIM कार्ड खरीदने के लिए सभी लोगों को नए नियमों का पालन करना होगा। अगर कोई सिम विक्रेता या सिम खरीदने वाला इन नियमों को तोड़ता है तो उसे सजा के साथ-साथ जुर्माना भी हो सकता है। Rules for purchasing new SIM cards, New rules for SIM card purchase starting December 1, December 1 ALERT

New SIM Card Rules, What is New rule of SIM card, New rule for SIM verification, New SIM card rules come into effect from December 1, SIM Card New Rule
New SIM Card Rules

देश में नए नियम लागू होने के बाद उम्मीद है कि देश में Cyber ​​Crimes धोखाधड़ी (साइबर अपराध) के मामले कम हो जाएंगे। सरकार ने ये नियम आम लोगों की सुरक्षा के लिए लागू किए हैं। इसका असर थोक सिम कार्ड खरीदने और नए सिम कार्ड खरीदने पर भी पड़ेगा। आइए जानते हैं नए SIM Card खरीदने के नियम क्या हैं ।

Must Read :- ऑनलाइन पता करे आपके आधार कार्ड से कितनी सिम और कोन-कोन से मोबाइल नंबर एक्टिवेट है ?

केंद्र सरकार ने फर्जी सिम कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए बदलाव किये है। ऐसे में (Department of Telecommunication) दूरसंचार विभाग की तरफ से नए सिम कार्ड खरीदने और बेचने के लिए नए नियम लागु किए गये है। ऐसे में नई सिम खरीदने और बेचने वाले लोगों को इन नए नियमों के बारे में मालूम होना जरुरी है। वरना इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपको 10 लाख रुपये जुर्माने के साथ जेल जाना पड़ सकता है।

उपभोक्ताओं को देनी होंगी ज्यादा डिटेल्स

अब से नया SIM Card खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा जानकारी देनी होगी। इससे (साइबर क्राइम) धोखाधड़ी के मामलों को रोकाने में मदद मिलेगी साथ ही इस जानकारी की मदद से अधिकारी सिम कार्ड से जुड़े व्यक्ति को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। अधिकतर साइबर फ्रॉड्स के मामलें फर्जी नाम से खरीदे गए सिम कार्डो का इस्तेमाल किया जाता है। नया नियम लागु होने से किसी अन्य के नाम पर फर्जी सिम खरीदना मुश्किल हो जाएगा। और फर्जी सिम से होने वाले साइबर फ्रॉड्स के मामलों को रोकाने में मदद मिलेगी। What is New rules of SIM card, New rules for SIM verification, SIM Card New Rules, New SIM card rules come into effect from December 1, New SIM Card Rule Changes From December, New SIM Card Rules

नए नियम से सिम कार्ड बदलने से क्या होगा?

यदि आप नए नियम के तहत अपने मौजूदा नंबर के लिए सिम कार्ड खरीदते हैं, तो आपको अपना Aadhaar Card और Demographic डेटा देना होगा। इसके साथ ही नए नियमों के तहत, सिम कार्ड विक्रेताओं को भी रजिस्टर्ड होने और सिस्टम में शामिल होने से पहले KYC Verification प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Must Read :- फ्री में करे बी.एड, मुख्यमंत्री बी.एड संबल योजना 2023 नोटिफिकेशन जारी, अब सरकार देगी आपको बी.एड करने की पूरी फ़ीस

डीलर की भी होगी KYC Verification

सरकार ने सिम कार्ड विक्रेताओं के लिए भी KYC Verification अनिवार्य कर दिया है। यानी की किसी भी व्यक्ति का सिम कार्ड जारी कराते समय सिम खरीदने वाले के Aadhaar Card और Demographic दस्तावेजों के साथ – साथ सिम देने वाले डीलर का KYC सत्यापन जरूरी कर दिया है। नए नियम लागू होने से विक्रेताओं को भी इनका पालन करना होगा। New SIM Card Rules

नियम तोड़ने पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना

यदि सिम कार्ड नए नियमों के पालन में लापरवाही पाए जाने पर सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने के साथ उसे जेल भी भेजा जा सकता है। नए नियमों के तहत थोक में सिम कार्ड जारी करने को लेकर भी नियमों बदलाव किए गए हैं। थोक में सिम कार्ड खरीदने के लिए व्यापरी के पास बिजनेस कनेक्शन होना जरूरी है।

Must Read :- PMEGP Yojana 2023 खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख रूपये, जाने किस प्रकार करना है आवेदन

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Get Latest Update  Click Here
अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए  Click Here
Website  Click Here