New feature came in WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉलिंग के लिए WhatsApp में आया धांसू फीचर, बहुत कुछ है खास

New feature came in WhatsApp, whatsapp status, WhatsApp amazing features, whatsapp best features, special features whatsapp, WhatsApp Update
New feature came in WhatsApp
Join Telegram GroupJoin Now

New feature came in WhatsApp

वॉइस और वीडियो कॉलिंग के लिए WhatsApp में आया धांसू फीचर, बहुत कुछ है खास (New feature came in WhatsApp) : वॉट्सऐप में कॉलिंग से जुड़ा एक जबर्दस्त फीचर आया है। इस फीचर की मदद से विंडोज यूजर भी कॉल लिंक के जरिए वॉट्सऐप वीडियो और वॉइस कॉल को जॉइन कर सकेंगे। नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी।

New feature came in WhatsApp, whatsapp status, WhatsApp amazing features, whatsapp best features, special features whatsapp, WhatsApp Update
New feature came in WhatsApp

WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बना रहा है। पिछले कुछ दिनों में वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने कॉलिंग के जुड़ा एक जबर्दस्त फीचर रोलआउट करना शुरू किया है। इस फीचर का नाम कॉल लिंक (Call Link) है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी दी। इस फीचर की मदद से विंडोज में भी लिंक के जरिए कॉल को जॉइन किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें :- WhatsApp latest Update : WhatsApp ग्रुप Admins को मिली एक खास पावर, आप भी हैं तो जान लें पूरा अपडेट

शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने बताया कि कंपनी इस फीचर को अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर विंडोज 2.2307.3.0 के लिए रोलआउट कर रही है। कुछ दिन पहले यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.22.21.13 में आया था। WABetaInfo ने ट्वीट करके इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप नए कॉल लिंक फीचर को कॉल टैब में देख सकते हैं।

वॉट्सऐप विंडोज के यूजर इस लिंक को वॉइस और वीडियो कॉल के लिए यूज कर सकते हैं। खास बात है कि यूजर इस लिंक को कॉपी करके मेंबर्स को इन्वाइट करने के लिए दूसरे वॉट्सऐप चैट में सेंड भी कर सकते हैं, ताकि ने कॉल को जॉइन कर सकें। कंपनी ने इस नए फीचर में यूजर्स की ऑनलाइन सिक्योरिटी का भी खास ख्याल रखा है।

यह भी पढ़ें :- WhatsApp Status के पुराने तरीके से हो गए हैं बोर तो ये नया फीचर देगा अलग अनुभव, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

यूजर्स की सिक्योरिटी को पक्का करने के लिए कॉल लिंक का URL हर बार अलग और यूनीक रहता है, ताकि इस कॉल को आपकी अनुमति के बिना कोई जॉइन न कर सके। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर रही है। यह अपडेट माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट करेगी।

Join Telegram Click Here
Home Click Here