Jio Family Plan मुकेश अंबानी ने Jio के ग्राहकों को दिया नया तोफा, अब एक रिचार्ज से पूरा परिवार चला पाएगा इंटरनेट

Jio Family Plan, Jio Recharge Pack, Jio Postpaid Family Plan, Jio Postpaid Family Plan, Jio Family Plan Benefits, Jio Recharge Plan
Jio Family Plan
Join Telegram GroupJoin Now

Jio Family Plan

मुकेश अंबानी ने Jio के ग्राहकों को दिया नया तोफा, अब एक रिचार्ज से पूरा परिवार चला पाएगा इंटरनेट (Jio Family Plan) : आजकल के जीवन में मोबाइल और इंटरनेट दो ऐसी चीजें है जिनके बिना किसी का दिन भी आसानी से ना गुजरता. हर कोई स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करता है और स्मार्टफ़ोन की आदत के कारण हर किसी को महीने का नेट प्लान भी लेना पड़ता है. क्योंकि बिना इंटरनेट तो आजकल की लाइफ़ को इमेजिन कर पाना भी कठिन है.

Jio Family Plan, Jio Recharge Pack, Jio Postpaid Family Plan, Jio Postpaid Family Plan, Jio Family Plan Benefits, Jio Recharge Plan
Jio Family Plan

यह भी पढ़ें :- DELL LAPTOP Price AMAZON मात्र 17 हज़ार में बेच रहा हैं 1 लाख वाला DELL LAPTOP. ख़रीदने वालों की लगी लॉटरी, महंगा लैपटॉप बेहद ही कम कीमत में

कंपनिया महंगे कर चुकी है रिचार्ज पैक

आमतौर पर ये देखने को आया ही है की टेलिकॉम कंपनिया अपने फ़ायदे के लिए रिचार्ज प्लान को महंगा करता ही जा रही है क्योंकि आज के समय में उनके के लिए ग्राहक को सर्विस देने की बजाय बिज़नेस चलाने पर ध्यान है. Jio Family Plan

Jio ने बदल दिया पासा

आपको पता होगा की जब से भारतीय मार्केट में Jio ने एंट्री मारी है. उसके बाद से बड़ी-बड़ी टेलीकोम कंपनिया अपना वजूद खोती जा रही है. इसका एक कारण ये भी है की मुकेश अंबानी ने टेलीकोम बिज़नेस की सच्चाई दुनिया के सामने ला दी और सस्ते क़ीमत में इंटरनेट देकर भारत को भी डिजिटल बना दिया. आसान शब्दों में कहे तो Jio ने ही डिजिटल भारत के सपने को साकार किया है.

टेलिकॉम कंपनियो के बीच है टक्कर

Jio के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियो के बीच काफ़ी टक्कर वाला माहौल बन चुका है. और हर कंपनी बढ़िया से बढ़िया ऑफ़र लाकर अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करती नज़र आ रही है. इन दिनों इस बीच Jio ने भी मौक़ा पाकर अपना पोस्टपेड फैमिली प्लान लॉन्च कर दिया है. जिसमें शुरुआत में आपको नए कनेक्शन के 399 रुपए देने पड़ेंगे और इसमें आप तीन लोगों को शामिल भी कर सकते है.

यह भी पढ़ें :- Samsung Galaxy A54 and Galaxy A34 debut with 120Hz SuperAMOLED screens

Jio का पोस्टपेड फैमिली प्लान

इस प्लान में आपको Jio के हर कनेक्शन के लिए 99 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा और फिर आप Jio पोस्टपेड के फ़ैमिली प्लान का आनंद उठा पाएँगे. इसमें आपको इस्तेमाल करने के लिए 75जीबी का डेटा मिलेगा. और आपको केवल महीने का 699 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. इस हिसाब से आपके एक कनेक्शन को मात्र 174 रुपए प्रति महीना ही खर्च करने पड़ेंगे. जो निश्चित रूप से ही बहुत बढ़िया प्लान है.

Jio फैमिली प्लान के फायदे

1. आपका पूरा परिवार फ्री डाटा इस्तेमाल कर पाएगा इस प्लान के जरिए।
2. इस प्लान में आप मौजूद नम्बरों में से पसंद का कोई भी नम्बर चुन सकते है।
3. Jio 5जी वेलकम ऑफर के साथ-साथ 5G अनलिमिटेड डाटा भी मिलेगा।
4. एसबीआई एंड एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को भी कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट देने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें :- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लाभ, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

Join Telegram Click Here
Home Click Here