Jio Bharat
रिलायंस जिओ ने किया तीसरा सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च, JioBharat V2 और K1 के बाद अब कंपनी ने नया Jio Bharat B1 4G Phone लॉन्च किया। : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सबसे सस्ता 4G फोन Jio Bharat Phone लॉन्च कर दिया है। अपने ग्राहकों को 2G मुक्त करने के लिए रिलायंस जियो ने टेलीकॉम बाजार में पहले 2 सबसे सस्ते 4G फोन JioBharat V2 और K1 लॉन्च किये। इसके बाद अब Reliance Jio कंपनी ने एक और 4G फोन JioBharat B1 लॉन्च किया हैं। JioBharat Phone लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य भारत को 2G मुक्त करना है।
Reliance Jio कंपनी ने JioBharat Phone 4G उन लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है जो महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। और अभी भी 2G फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी के साथ ही कंपनी ने जियो Jio Bharat Phone के लिए एक सस्ता मोबाइल रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किया है, जिसका नाम भी Jio Bharat Mobile Recharge Plan रखा गया है। Jio Bharat 4G Phone price in india, Where to get Jio Bharat 4G phone, what is the price of Jio Bharat phone, what are its features, how much will be the recharge for Jio Bharat phone?
तो आइए जानते हैं कि जियो भारत 4जी फोन कहां से मिलेगा, जियो भारत फोन की कीमत कितनी है, इसमें क्या खूबियां हैं और जियो भारत फोन के लिए रिचार्ज कितने का होगा?
यह भी देखे :- दिवाली से पहले बड़ा धमाका, जियो ने लॉन्च किए 3 नए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
Jio Bharat 4G Phone Kaha Milega
what is jio bharat phone, jio bharat phone buy online, jio bharat phone order, jio 399 plan details, jio bharat smartphone, reliance jio bharat phone price, jio bharat storage, reliance jio bharat 4g phone launch date, jio bharat review, jio bharat phone unlock, jio bharat upi, new jio bharat 4g phone, new jio bharat mobile
रिलायंस जियो ने सबसे सस्ता Jio Bharat 4G Phone भारत में लॉन्च किया है। अगर आप भी जियो भारत 4जी फोन खरीदना चाहते हैं तो आप इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल आउटलेट और अन्य मोबाइल रिटेलर्स पर जाकर खरीद सकते हैं।
Jio Bharat 4G Phone Specifications and Features
रिलायंस जियो ने दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। इसमें पहले वेरिएंट का नाम Jio Bharat V2 Phone रखा गया, जबकि दूसरे वेरिएंट का नाम Jio Bharat K1 Karbonn रखा। अब रिलायंस जिओ ने तीसरा सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम JioBharat B1 4G Phone रखा गया हैं।
Jio Bharat B1 4G Phone में चमकदार रियर पैनल, Jio लोगो और डिजिटल कैमरा दिखाता है। सामने की तरफ फोन में 2.4” डिस्प्ले और एक क्लासिक अल्फ़ान्यूमेरिक कीपैड है।, इसमे एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक स्टोरेज, मनोरंजन के लिए एफएम रेडियो, Jioभारत B1 4G JioCinema और JioSaavn को सपोर्ट करता है। इस फीचर फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त, Jio भारत B1 JioPay सपोर्ट से लैस है, जिससे उपयोगकर्ता आसानी से UPI भुगतान कर सकते हैं। और विशेष रूप से, यह 4जी फोन 23 विभिन्न भाषाओं का समर्थन करता है।
यह भी देखे :- आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार ने लिए 15 बड़े फैसले, सरकारी विभाग के सालों से अटके कामों को गहलोत सरकार दी मंजूरी
Jio Bharat 4G Phone Price
रिलायंस जियो ने इस नए Jio Bharat B1 4G फीचर फोन को 1,299 रुपये की कीमत के साथ बाजार में लॉन्च किया है। यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे सिर्फ एक ब्लैक कलर के साथ बाजार में पेश किया है। इसके अलावा V2 और K1 दोनों वेरिएन्ट की कीमत समान रखी है । जिसमे Jio Bharat V2 Phone Price RS 999 और Jio Bharat K1 Karbonn 4G Phone Price RS 999 रखी है ।
Jio Bharat 4G Phone Recharge Plan, data plans
जियो भारत फोन लॉन्च करने के साथ ही रिलायंस जियो कंपनी ने अपना मोबाइल रिचार्ज प्लान भी लॉन्च कर दिया है। जिनमें ग्राहकों को दो रिचार्ज प्लान दिए गए हैं। पहला मात्र 123 रुपये प्रति माह का प्लान है। इसमें यूजर्स को एक महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 500 एमबी डेटा मिलेगा। यानी उन्हें एक महीने में कुल 14 जीबी डेटा मिलेगा। दूसरा सालाना प्लान जिसकी कीमत 1234 रुपये है, जिसमें यूजर्स को पूरे साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 168GB डेटा मिलता है।
यह भी देखे :- आपकी आधार आईडी से कितनी फर्जी सिम चल रहे है घर बैठे चेक करे, और Block करे।
Get Latest Update | Click Here |
Sarkari Yojana | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।