Indian WhatsApp Accounts Banned : एक महीने में 36 लाख भारतीयों का Whatsapp अकाउंट बैन, ये गलती की तो अगला नंबर आपका होगा

Indian WhatsApp Accounts Banned, how to recover permanently banned whatsapp account, how to unban banned whatsapp, whatsapp banned in india
Indian WhatsApp Accounts Banned
Join Telegram GroupJoin Now

Indian WhatsApp Accounts Banned

एक महीने में 36 लाख भारतीयों का WhatsApp अकाउंट बैन, ये गलती की तो अगला नंबर आपका होगा (Indian WhatsApp Accounts Banned) : लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से एक महीने के अंदर 36 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट्स बैन किए गए हैं। नई जानकारी पिछले साल दिसंबर की मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में सामने आई है।

Indian WhatsApp Accounts Banned, how to recover permanently banned whatsapp account, how to unban banned whatsapp, whatsapp banned in india
Indian WhatsApp Accounts Banned

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स चैटिंग और मेसेजिंग के लिए करते हैं लेकिन इसकी पॉलिसीज और कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के अकाउंट्स बैन भी कर दिए जाते हैं। अब सामने आया है कि वॉट्सऐप ने एक महीने के अंदर 36 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। कंपनी ने कंप्लायंस रिपोर्ट में यह आंकड़ा शेयर किया है।

यह भी देखे :- PMKVY 4.0 Online Registration 2023: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, फ्री ट्रेनिंग के साथ नौकरी, सर्टिफिकेट और 8 हज़ार रूपए मिलेंगे

मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म ने IT रूल्स, 2021 से जुड़े नियमों के तहत मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप का गलत इस्तेमाल कर रहे लाखों अकाउंट्स पर जरूरी कार्रवाई की गई है। भारतीय अकाउंट्स की पहचान करने के लिए कंपनी नंबर से पहले लगे कंट्री कोड (+91) की मदद लेती है। बता दें, भारत में वॉट्सऐप के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

Indian WhatsApp Accounts Banned रिपोर्ट में सामने आया है यह आंकड़ा

दिसंबर महीने की कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच वॉट्सऐप ने भारत में कुल 3,677,000 अकाउंट्स बैन किए हैं। कंपनी ने बताया है कि इनमें से 1,389,000 अकाउंट्स को प्रो-ऐक्टिव ढंग से यूजर्स की ओर से रिपोर्ट किए जाने से पहले ही बैन कर दिया गया। यानी कि कंपनी ने बिना किसी शिकायत के ही इन अकाउंट्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

Indian WhatsApp Accounts Banned, how to recover permanently banned WhatsApp account, how to unban banned WhatsApp, how to recover banned WhatsApp account, how to unlock banned WhatsApp account, WhatsApp banned accounts in india, WhatsApp account has been banned

यह भी देखे :- Hindustan Olympiad Registration 2023 : कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को 5100 रूपये नगद पुरस्कार के साथ 50 लाख रूपये स्कॉलरशिप जीतने का मौका सुनहरा मौका, आवेदन अंतिम तिथि 4 फरवरी 2023

Indian WhatsApp Accounts Banned इतने यूजर्स ने कंपनी को भेजीं शिकायतें

दिसंबर महीने में वॉट्सऐप के ग्रीविएंस विभाग को यूजर्स की ओर से 1,607 शिकायतें भेजी गईं। कंपनी ने बताया है कि जांच के बाद इनमें से 166 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। आप जानते होंगे, IT रूल्स 2021 में साफ किया गया था कि 50 लाख से ज्यादा के यूजरबेस वाले सभी प्लेटफॉर्म्स को मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करनी होगी। इस रिपोर्ट में बताया जाएगा कि प्लेटफॉर्म ने किन शिकायतों का निपटारा कैसे किया।

यह भी देखे :- राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का फार्म 2023, अन्तिम तिथि बढ़ाई गई। ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी तक भरे जाएंगे।

Indian WhatsApp Accounts Banned ये गलतियां करने पर बैन होगा अकाउंट

वॉट्सऐप अकाउंट बैन होने की सबसे बड़ी वजह स्पैम मेसेजिंग से जुड़ी है। यानी कि अगर आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्पैम मेसेजेस भेजने और बाकियों को परेशान करने के लिए कर रहे हैं तो अकाउंट बैन हो सकता है। इसी तरह किसी तरह की नस्लीय, धार्मिक, हिंसा भड़काने वाली या अफवाहों को बढ़ावा देने वाली सामग्री प्लेटफॉर्म पर शेयर करना भी अकाउंट बैन किए जाने की वजह बन सकता है।

यह भी देखे :- Check Voter Aadhar Link Status Online वोटर आधार लिंक स्टेटस चेक कैसे करे, जांचने का सबसे अच्छा तरीका जाने पूरी जानकारी – Very Useful

Telegram Click Here
Home Click Here