Indian WhatsApp Accounts Banned
एक महीने में 36 लाख भारतीयों का WhatsApp अकाउंट बैन, ये गलती की तो अगला नंबर आपका होगा (Indian WhatsApp Accounts Banned) : लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से एक महीने के अंदर 36 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट्स बैन किए गए हैं। नई जानकारी पिछले साल दिसंबर की मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में सामने आई है।
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स चैटिंग और मेसेजिंग के लिए करते हैं लेकिन इसकी पॉलिसीज और कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के अकाउंट्स बैन भी कर दिए जाते हैं। अब सामने आया है कि वॉट्सऐप ने एक महीने के अंदर 36 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। कंपनी ने कंप्लायंस रिपोर्ट में यह आंकड़ा शेयर किया है।
यह भी देखे :- ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेगी 1000 इंदिरा रसोई, 10,000 ग्रामीण महिलाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म ने IT रूल्स, 2021 से जुड़े नियमों के तहत मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप का गलत इस्तेमाल कर रहे लाखों अकाउंट्स पर जरूरी कार्रवाई की गई है। भारतीय अकाउंट्स की पहचान करने के लिए कंपनी नंबर से पहले लगे कंट्री कोड (+91) की मदद लेती है। बता दें, भारत में वॉट्सऐप के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
Indian WhatsApp Accounts Banned रिपोर्ट में सामने आया है यह आंकड़ा
दिसंबर महीने की कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच वॉट्सऐप ने भारत में कुल 3,677,000 अकाउंट्स बैन किए हैं। कंपनी ने बताया है कि इनमें से 1,389,000 अकाउंट्स को प्रो-ऐक्टिव ढंग से यूजर्स की ओर से रिपोर्ट किए जाने से पहले ही बैन कर दिया गया। यानी कि कंपनी ने बिना किसी शिकायत के ही इन अकाउंट्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
Indian WhatsApp Accounts Banned, how to recover permanently banned WhatsApp account, how to unban banned WhatsApp, how to recover banned WhatsApp account, how to unlock banned WhatsApp account, WhatsApp banned accounts in india, WhatsApp account has been banned
यह भी देखे :- जिन महिलाओं को फ्री मोबाईल नहीं मिले, उनके लिए सरकार की बड़ी घोषणा, फ्री मोबाईल दूसरे चरण के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Indian WhatsApp Accounts Banned इतने यूजर्स ने कंपनी को भेजीं शिकायतें
दिसंबर महीने में वॉट्सऐप के ग्रीविएंस विभाग को यूजर्स की ओर से 1,607 शिकायतें भेजी गईं। कंपनी ने बताया है कि जांच के बाद इनमें से 166 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। आप जानते होंगे, IT रूल्स 2021 में साफ किया गया था कि 50 लाख से ज्यादा के यूजरबेस वाले सभी प्लेटफॉर्म्स को मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करनी होगी। इस रिपोर्ट में बताया जाएगा कि प्लेटफॉर्म ने किन शिकायतों का निपटारा कैसे किया।
Indian WhatsApp Accounts Banned ये गलतियां करने पर बैन होगा अकाउंट
वॉट्सऐप अकाउंट बैन होने की सबसे बड़ी वजह स्पैम मेसेजिंग से जुड़ी है। यानी कि अगर आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्पैम मेसेजेस भेजने और बाकियों को परेशान करने के लिए कर रहे हैं तो अकाउंट बैन हो सकता है। इसी तरह किसी तरह की नस्लीय, धार्मिक, हिंसा भड़काने वाली या अफवाहों को बढ़ावा देने वाली सामग्री प्लेटफॉर्म पर शेयर करना भी अकाउंट बैन किए जाने की वजह बन सकता है।
यह भी देखे :- Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड 2023
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।