Blue Tick on Facebook and Instagram : अब Facebook और Instagram पर हर कोई पा सकेगा ब्लू टिक, जानिए क्या है प्रोसेस

Blue Tick on Facebook and Instagram, how to get a blue tick on facebook page, how to get the blue tick on instagram
Blue Tick on Facebook and Instagram
Join Telegram GroupJoin Now

Blue Tick on Facebook and Instagram

अब Facebook और Instagram पर हर कोई पा सकेगा ब्लू टिक, जानिए क्या है प्रोसेस Blue Tick on Facebook and Instagram : Now everyone can get Blue Tick on Facebook and Instagram, know what is the process

Blue Tick on Facebook and Instagram, how to get a blue tick on facebook page, how to get the blue tick on instagram
Blue Tick on Facebook and Instagram

ट्विटर (Twitter) के बाद अब फेसबुक (Facebook) और (Instagram) भी ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए पैसा वसूलेंगे। मेटा (Meta) ने यूजर प्रोफाइल पर ब्लू बैज (Blue Badge) ऑफर करने के लिए प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, हम Facebook और Instagram पर वैरिफिकेशन के लिए टेस्टिंग सेवा शुरू करने जा रहे हैं। आप जल्द ही भुगतान करके वैरिफिकेशन ले सकेंगे। इससे आपके अकाउंट की सरकारी आईडी के तहत पुष्टि होगी और आपकी रीच बढ़ेगी। वेरिफिकेशन सेवा की शुरुआत अभी ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में होगी।

यह भी पढ़ें :- Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023: काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की मेरिट लिस्ट जारी । यहाँ से करें चेक

लेकिन जल्द ही इसे पूरे विश्व में लागू किया जाएगा। सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी प्रोफाइल के आगे ब्लू टिक लगाने के लिए अब पैसे देने होंगे। Facebook और Instagram को हैंडल करने वाली कंपनी मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ब्लू टिक के लिए पैसे लेने की घोषणा की है। वेब पर ब्लू बैज के लिए सब्सक्रिप्शन 11.99 डॉलर प्रति माह से शुरू होगा। वहीं, आईओएस प्लेटफॉर्म्स पर यह ऑफर 14.99 डॉलर प्रति माह से शुरू होगा। इस हफ्ते पहली बार यह सेवा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मिलने लगेगी।

क्या होगा खास(Blue Tick on Blue Tick on Facebook and Instagram)

Facebook और Instagram पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल में यूजर्स को कुछ खास सर्विस ऑफर की जा सकती है। साथ ही एचडी वीडियो अपलोड करने के साथ ही कई अन्य सर्विस दी जा सकती है। बता दें कि अभी तक Facebook और Instagram पर मशहूर लोगों को ब्लू टिक वेरिफिकेशन दिया जाता था। इसमें क्रिएटर्स, कंपनियां, ब्रांड्स शामिल थे।

how to get blue tick on facebook and instagram, how to get a blue tick on facebook page, how to get the blue tick on instagram, how many followers required for blue tick on facebook, how to put a blue tick on my facebook account, how to get verified blue tick on facebook, how to get a blue check on facebook

यह भी पढ़ें :- Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 सरकार दे रही है बेटियों को 50 हजार की सहायता राशि

मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा (Blue Tick on Blue Tick on Facebook and Instagram)

या फ़ेक आईडी बनाए जाने के ख़तरों से निपटने में आसानी जब चाहो, तब मदद मिलेगी रीच बढ़ेगी, ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे कुछ फ़ीचर जो सिर्फ़ मेटा वैरिफाइड यूज़र्स को मिलेंगे। प्रोफाइल वेरिफिकेशन के साथ ही Facebook और Instagram का सब्सक्रिप्शन बंडल धोखाधड़ी से अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करेगा।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस हफ्ते शुरू हो जाएगी सर्विस

  • इस हफ्ते यह सर्विस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मिलने लगेगी। जल्द ही अन्य देशों में भी ये सर्विस शुरू होगी।
    ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स एक सरकारी आईडी के साथ अपनी प्रोफाइल वेरिफाइड करा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन लेने वाले
  • यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
  • आपको बता दें कि फेसबुक,  Instagram और व्हाट्सऐप इन तीनों की मुख्य कंपनी मेटा है।
  • भारत में यह सर्विस कब शुरू होगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें :- watch free dth channel अब DTH में रिचार्ज करने का झंझट खत्म, सभी TV Channel देख पाएंगे फ्री में, जाने यहाँ से Free में DTH TV Channel देखने का तरीका

पेड सर्विस से पहले तक मुफ्त में दिया जाता था ‘ब्लू टिक’

  • ब्लू टिक के लिए पेड सर्विस लॉन्च किए जाने से पहले तक ट्विटर, Facebook और Instagram पर वेरिफिकेशन के जरिए मुफ्त में ब्लू टिक दिया जाता था। ट्विटर के ब्लू टिक को लेगेसी ब्लू टिक कहा जाता था।
  • ये टिक क्रिएटर्स, मशहूर शख्सियतों, हस्तियों, पत्रकारों, सरकारी अकाउंट्स, कंपनियों और ब्रांड्स के असली अकाउंट की पहचान के लिए मुफ्त में दिया जाता था।
  • ट्विटर के एलन मस्क ने तो कहा है कि धीरे-धीरे सभी के लेगेसी ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे।
Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here