Apne Naam Par Kitne Sim Hai | ऑनलाइन पता करे आपके आधार कार्ड से कितनी सिम और कोन-कोन से मोबाइल नंबर एक्टिवेट है ?

Apne Naam Par Kitne Sim Hai, How To Check TRAI COP Portal Sim Card Details, how many sim are on my name, How Many Sim Linked With Aadhar, How To Check How Many Sim On My Aadhar, How To Know How Many Sim In My Name
Apne Naam Par Kitne Sim Hai
Join Telegram GroupJoin Now

Apne Naam Par Kitne Sim Hai

ऑनलाइन पता करे आपके आधार कार्ड से कितनी सिम और कोन-कोन से मोबाइल नंबर एक्टिवेट है ? (Apne Naam Par Kitne Sim Hai) : आज हम जानेंगे कि आप घर बैठे ऑनलाइन कैसे पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। इस पोस्ट मैं हम आपको ट्राई की इस ऑनलाइन सुविधा के बारे में बताएंगे कि कैसे आप यह पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर अब तक कितने नंबर लिए जा चुके हैं तथा आपके आधार कार्ड से कितने सिम है | Apne Naam Par Kitne Sim Hai, How To Check TRAI COP Portal Sim Card Details, how many sim are on my name, How Many Sim Linked With Aadhar, How To Check How Many Sim On My Aadhar, How To Know, How Many Sim In My Name

"<yoastmark

apne naam par kitne sim hai kaise pata kare, apne naam par kitni sim hai check karne ka tarika

यह भी देखे :- Pension Verification 2023 पेंशन वार्षिक सत्यापन 2023-24 शुरू । ऐसे करे घर बैठे वार्षिक सत्यापन।

आधार कार्ड से कितनी सिम ली गई है कैसे पता करे Apne Naam Par Kitne Sim Hai

मान लीजिए कि आपने अपने आधार कार्ड के माध्यम से एक सिम कार्ड खरीदा है, लेकिन अगर आपको यह पता करना है कि आप के आधार कार्ड के द्वारा अब तक कुल कितने सिम कार्ड लिए जा चुके हैं यह कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं, तो उसकी जानकारी भी अब आप प्राप्त कर पाएंगे | अब तक कई असे मामले सामने आये थे जिसमे (Aadhaar Card) के द्वारा लोगों की जानकारी के बिना भी मोबाइल सिम खरीदकर उसका उपयोग किया जा रहा है। लेकिन अब आप आसानी से आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक कर पाएंगे | Apne Naam Par Kitne Sim Hai

आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर सिम खरीदते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को सिम खरीदने की अनुमति नहीं दें वरना आपके लिए यह काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- Jan Aadhar Card Online Correction: अब जन आधार कार्ड में नए नियम के तहत नाम, जन्मतिथि, लिंग बदलें, ये है नया नियम

TRAI COP Portal Kya Hai

यह पोर्टल अभी न्यू है इसीलिए कुछ स्टेट में काम नहीं कर रहा है और कुछ लोगों के सभी नंबर भी सो नहीं कर रहा है लेकिन कुछ टाइम में सब इंप्रूव हो जाएगा

TRAI ने मोबाइल यूजर्स के लिए यह सुविधा दी है कि आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है यह जानकारी आप घर बैठे ऑनलाइन ही पता कर सकते है | इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए TRAI COP Portal की शुरुआत की गई है | इस पोर्टल के माध्यम से आप कुछ ही प्रक्रिया के द्वारा आसानी से यहां पता कर पाएंगे कि एक आधार कार्ड नंबर पर कुल कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, तथा इन मोबाइल नंबर में से कितने मोबाइल नंबर ऐसे हैं जो वर्तमान समय में एक्टिवेट हैं| TRAI COP Portal से होने वाले लाभ के बारे में बात करें तो वहां निम्न है

  • TRAI Portal से पता करें आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर एक्टिवेट है
  • How Many Sim Card On My Aadhar Card | Tafcop Portal
  • How Many Sim Registered On My Aadhar Card ? TRAI new TAF COP Portal

इसे भी देखे : Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक

TRAI COP Portal के लाभ

इस पोर्टल के माध्यम से आपको कई लाभ प्राप्त होंगे जिसमे से कुछ इस प्रकार है :-

  • ऐसे उपभोक्ताओं या अभिदाताओं के नाम पर नौ से अधिक एकाधिक कनेक्शन हैं,
  • उन्हें एसएमएस द्वारा सूचित किया जाएगा।
  • जिन अभिदाताओं के नाम पर नौ से अधिक एकाधिक कनेक्शन हैं , उन्हें आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी सुविधा प्रदान की जाएगी |
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड नंबर के माध्यम से कितने सिम रजिस्टर्ड है |
  • इसके अतिरिक्त आप यह भी जान पाएंगे कि अभी के समय में आपके आधार नंबर के माध्यम से कितने सिम एक्टिव हैं और अभी चल रही हैं |

इसे भी देखे :- PM Fasal Bima Status: ऐसे चेक करें PMFBY फसल बीमा स्टेटस

एक आधार कार्ड से कितने सिम ले सकते हैं Apne Naam Par Kitne Sim Hai

चलिए अब हम बात कर लेते हैं कि एक आधार कार्ड के माध्यम से अधिकतम कितनी सिम ली जा सकती हैं| क्योंकि कई बार ऐसा हुआ है कि किसी व्यक्ति के आधार कार्ड के माध्यम से कोई अनजान व्यक्ति से एक्टिवेट कर लेता है और उससे अगर वह कोई गलत काम करता है तो जिसके आधार कार्ड से सिम एक्टिवेट हुई थी उसका नाम आ जाएगा इसलिए सरकार द्वारा आधार कार्ड पर ली जाने वाली सिम के लिए भी एक नियम जारी किया गया हे | Apne Naam Par Kitne Sim Hai

अगर एक आधार कार्ड से ली जाने वाली सिम के बारे में बात करें तो पहले एक आधार नंबर से 9 सिम कार्ड निकाले जाने का नियम था | लेकिन आगे चलकर बाद में इसे बढ़ाकर 18 कर दिया गया अतः अब आप एक आधार नंबर से 18 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं |

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नियम में बदलाव करते हुए बताया कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा 9 से 18 सिम कार्ड की लिमिटेशन को इसलिए बढ़ाया गया क्योंकि ऐसे कई लोग हैं जिनको अपने बिजनेस के उद्देश्य से एक साथ कई सिम कार्ड लेने की जरूरत होती है , उनकी जरूरतों को देखते हुए अतः इन्हीं कारणों से सिम कार्ड लेने की संख्या को 9 से बढ़ाकर 18 कर दिया गया | Apne Naam Par Kitne Sim Hai

यह भी देखे :- पेंशन वार्षिक सत्यापन 2023-24 शुरू । ऐसे करे घर बैठे वार्षिक सत्यापन।

TRAI COP Portal Documents Required

  • Aadhaar Card Number
  • Mobile Number
  • Email ID
  • OTP

Apne Naam Par Kitne Sim Hai आधार कार्ड से कितने नंबर चल रहे हैं कैसे पता करें 

चलिए अब हम जान लेते हैं कि आप के आधार कार्ड के माध्यम से कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं | इसकी प्रक्रिया बेहद ही सरल है आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड से कितने नंबर एक्टिव हैं:-

  • सबसे पहले आपको TRAI Official Website पर जाना होगा,
  • जिसका लिंक हमने आपको इंर्पोटेंट लिंक सेक्शन में दे रखा है |
  • आप उस पर क्लिक करके सीधे ही TRAI Portal पर पहुंच जाएंगे |
  • यहां पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा |
  • यहाँ पर से आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है |
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा उसे आपको यहाँ दर्ज करना है |
  • जब आप ओटिपी को दर्ज कर देते है तब आपके सामने एक Validate का आप्शन आता है |
  • आपको उस आप्शन पर क्लिक कर देना है |

यह भी देखे :- PM Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे जोड़े, जानिए सम्पूर्ण जानकारी!

Apne Naam Par Kitne Sim Hai Important Links

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Check By Mobile Number Click Here
Check By Aadhar Number Click Here
Get Latest Update  Click Here
अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए  Click Here
Website  Click Here