Anuprati Free Coaching Yojana 2023 फ्री कोचिंग योजना की 30 हजार सीटों का नोटिफिकेशन व सीटों का वर्गीकरण जारी । यहाँ से देखे केटेगरी व एग्जाम वाइज़ सीटों की संख्या

Anuprati Free Coaching Yojana 2023, Rajasthan Mukhyamntri Anuprati Coaching Yojana, Benifits, Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Registration
Anuprati Free Coaching Yojana 2023
Join Telegram GroupJoin Now

Anuprati Free Coaching Yojana 2023

फ्री कोचिंग योजना की 30 हजार सीटों का नोटिफिकेशन व सीटों का वर्गीकरण जारी । यहाँ से देखे केटेगरी व एग्जाम वाइज़ सीटों की संख्या (Anuprati Free Coaching Yojana 2023) : अनुप्रति कोचिंग योजना 2023, Anuprati Free Coaching Yojana 2023 राजस्थान सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अनुप्रति निशुल्क कोचिंग योजना शुरू की थी । जिसमे छात्रों को कोचिंग फीस व हॉस्टल फीस की आर्थिक सहायता दी जाती है । राजस्थान सरकार की लाभकारी योजना की मदद से हर वर्ग के छात्रों को पैसे के अभाव मे भी अपनी पढ़ाई जारी रखने मे सहायता मिलती है । ताकि राज्य का युवा वर्ग अपने सपनों को पंख लगा सके ।

Anuprati Free Coaching Yojana 2023, Rajasthan Mukhyamntri Anuprati Coaching Yojana, Benifits, Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Registration
Anuprati Free Coaching Yojana 2023

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana, Rajasthan Mukhyamntri Anuprati Coaching Yojana Merit list 2023 | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Benifits | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Registration 2023 PDF

यह भी पढ़ें :- Free Online Courses With Certificate : सुनहरा मौका, फ्री में घर बैठे पाये ऑनलाइन कोर्स सर्टिफिकेट, जाने कैसे करना होगा अपना पंजीकरण

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ के अंतर्गत लाभान्वितों की संख्या 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस योजना के लिए श्री गहलोत ने 56.40 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान का अनुमोदन किया है। जिसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया है ।

Anuprati Free Coaching Yojana 2023

Rajasthan Nishulk Coaching Scheme Eligibility Criteria | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Required Documents | CM Anuprati Coaching Yojana Apply Online | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Selection Process | Mukhyamantri Anuprtai Coaching Yojana Facts | Anuprati Coaching Yojana Important Links, Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana, मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध होंगे। आशा के अनुरूप योजना की सफलता को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में लाभार्थियों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार की गई थी, जिसे वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :- PM Kisan Samman Nidhi Yojna 14th Installment : पीएम किसान की 14वीं किस्त पर बड़ा अपडेट

Anuprati Free Coaching Yojana 2023 Education Qualification

परीक्षा  योग्यता
UPSC सिविल सर्विस स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षों मे अध्ययनरत एवं कक्षा 12 मे 70% अंक
स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षों मे अध्ययनरत एवं कक्षा 12 मे 60% अंक
RPSC RAS स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षों मे अध्ययनरत एवं कक्षा 12 मे 65% अंक
स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षों मे अध्ययनरत एवं कक्षा 12 मे 55% अंक
RPSC SI & Above Level 10 Exam स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षों मे अध्ययनरत एवं कक्षा 12 मे 50% अंक
REET बीएड/बीएसटीसी एवं कक्षा 12 मे 50% अंक
RSMSSB पटवारी, कनिष्ठ सहायक (लेवल 5 से ऊपर एवं लेवल 10 से काम) स्नातक मे अध्ययनरत/12वीं तथा RSCIT / कंप्युटर कोर्स एवं कक्षा 12 मे 50% अंक
कांस्टेबल परीक्षा कक्षा 10 मे 50% अंक
इंजीनियर / मेडिकल प्रवेश परीक्षा कक्षा 10 मे 70% अंक
कक्षा 10 मे 60% अंक
क्लैट परीक्षा कक्षा 10 मे 60% अंक
कक्षा 10 मे 50% अंक
CAFC / CSEET / CMFAC कक्षा 10 मे 60% अंक

यह भी पढ़ें :- Rajasthan Mega Job Fair : नौकरी पाने का सुनहरा अवसर राजस्थान मेगा जॉब फेयर बिना परीक्षा आयोजित होगी भर्ती

Anuprati Free Coaching Yojana 2023 Seat Details

परीक्षा  कुल सीटें
UPSC सिविल सर्विस 600
RPSC RAS 1500
RPSC SI & Above Level 10 Exam 2400
REET 4500
RSMSSB पटवारी, कनिष्ठ सहायक (लेवल 5 से ऊपर एवं लेवल 10 से काम) 3600
कांस्टेबल परीक्षा 2400
इंजीनियर / मेडिकल प्रवेश परीक्षा 12000
क्लैट परीक्षा 2100
CAFC 300
CSEET 300
CMFAC 300
Total  30000

यह भी पढ़ें :- PM Scholarship Yojana : लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

Anuprati Free Coaching Yojana 2023 Eligibility

  • अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो ।
  • अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य एवं विशेष योग्यजन हो।
  • माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुये यदि है तो) रूपये 8.00 लाख (रूपये आठ लाख रूपये) से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हों।
  • अभ्यर्थी के माता-पिता/ अभिभावक राजकीय/ बोर्ड / निगम/निजी सेवा में सेवारत /कार्यरत वेतनभोगी है तो विभागाध्यक्ष / कार्यालयध्यक्ष/ नियोक्ता द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र ।
  • अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना का लाभ नहीं लिया हो ।
  • योजनान्तर्गत क्षैक्षणिक योग्यता एवं परीक्षावार लक्ष्य वित्त विभाग, राजस्थन सरकार द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 05.06.2021, विभाग द्वारा जारी परिपत्र 53535 दिनांक 02.11.2021 एवं 13295 दिनांक 03.03.2022 के अनुसार होगी।

यह भी पढ़ें :- March Closing : 31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Get Latest Update  Click Here
Website  Click Here