airtel Payment Bank Review
एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है और इस्तेमाल कैसे करे ? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में (airtel Payment Bank Review) : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने एक पेमेंट बैंक लॉन्च किया है, जिसका नाम है airtel Payment Bank इसे भारतीय रिजर्व बैंक ने भी मंजूरी भी दे दी गई है इसमें सेविंग अकाउंट पर अन्य बैंकों के बजाय अधिक ब्याज मिलाता है। जैसे HDFC, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आदि बैंकों में आपको 6 फिसदी ही ब्याज मिलाता है। और एयरटेल पेमेंट बैंक में 7.25 फिसदी की दर से ब्याज मिलाता है। तो चलिए आज हम airtel Payment Bank Review 2024 के बारे में विस्तर से जानते है। की इसमें खाता कैसे खोलें और एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने से पहले आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी पूरी जानकारी ।
इसके अलावा airtel Payment Bank आपको नंबर 1 वॉलेट ऐप भी दे रहा है, एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है, एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोले, एयरटेल पेमेंट बैंक में एटीएम/डेबिट कार्ड की सुविधा होगी या नहीं, एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए कोन-कोन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। Airtel Payment Bank Kya Hai?, Airtel Payment Bank Me Account Kaise Khole?, Airtel Payment Bank Debit Card/Credit Card, Airtel Payment Bank Me Paisa Transfer Karne ka method Kya Hai?, Airtel Payment Bank Me Paisa Transfer kaise karen?, ऐसी और भी जानकारियों के के बारे में इस आर्टीकल में आपको पूरी जानकारी दी जा रही है। अत: इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ें ।
What is Airtel Payment Bank in Hindi?
airtel Payment Bank एक ऐसा बैंक है जो अन्य बैंकों से बिल्कुल अलग है जैसे यह बैंक Savings Deposits को एक्सेप्ट करता है। ताकि आप इसे (Transactions) लेनदेन में इनका इस्तेमाल कर सकें। यह बैंक आपको (Loan) ऋण नहीं देता है। यह आपके लिए fixed deposit account खाता नहीं खोलता है। एयरटेल पेमेंट बैंक सरकार बॉन्ड में निवेश कर सकता है। इसमें आप 1 लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकते है।
यानी पैसे जमा करने की अधिकतम सीमा 1 लाख रुपये है, इसकी सबसे खास बात यह है कि अगर आप बैंकों में पैसा रखते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है, इस तरह यह बैंक एक वॉलेट की तरह है। इसके बाद भी यह ग्राहकों को डेबिट कार्ड और चेक बुक सुविधा देता है। airtel payment bank ifsc code, airtel payment bank recharge, airtel payment bank retailer registration, helpline number, customer care number, toll free number, airtel payment bank online login, airtel payment bank online kyc, open savings account online airtel payment bank, airtel payment bank update, use of airtel payment bank, airtel payment bank details, airtel payment bank app download, airtel payment bank check balance, apply for airtel payment bank, airtel payment bank bc login
Benefits of Airtel Payment Bank in Hindi?
- इसमें पैसा जमा करने वाले व्यक्ति को 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
- आप जितना अधिक पैसा जोड़ेंगे, आपको उतनी अधिक मुफ्त कॉलिंग मिलेगी।
- आपको दूसरे बैंकों की तरह लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- आप इसमें किसी भी माध्यम से पैसे जोड़ सकते हैं जैसे Airtel money, my Airtel app, आप इस खाते से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच बिल भुगतान आदि कर सकते हैं।
- इसमें आप QR code के जरिए पैसे भी भेज सकते हैं।
How to open account in Airtel Payment Bank?
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें? एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलना बहुत आसान है, बस आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आसानी से आप इस बैंक में खाता खोल सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इसमें आप 1 लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकते हैं। यदि आप भी एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलना चाहते है, तो हम आपको स्टेप बय स्टेप सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में निचे बताने जा रहे है अत: इसके अगले बिंदु को पढ़ते रहें।
Document required for Airtel Payment Bank Account
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं? इसके लिए किसी विशेष दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है। यदि आपके पास आधार कार्ड है तो अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं। इसके अलावा आप कोई भी सरकारी आईडी प्रूफ दे सकते हैं, जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
kya Airtel Payment Bank Me Debit Card/Credit Card Ka Subidha Hai ?
क्या एयरटेल बैंकिंग में डेबिट/एटीएम कार्ड भी उपलब्ध होगा? फिलहाल एयरटेल ने शुरुआती समय में ऐसी कोई सुविधा नहीं दी है, क्योंकि इनका उद्देश्य अन्य बैंकों से अलग है। लेकिन एयरटेल रिटेल आउटलेट से आप कैश जमा या निकाल सकते हैं। एक और बात आप लेट बैंकिंग प्वाइंट की तरह काम कर रहे हैं। दरअसल एयरटेल पेमेंट बैंक एक पेपरलेस बैंक है। जिसे हम अपने स्मार्टफोन से मैनेज कर सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट को मोबाइल से मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ एप्लीकेशन दी गई है जैसे Airtel Money App, USSD or IBR system से आप मोबाइल फोन से अपना बैलेंस जान सकते हैं।
How to transfer money to Airtel Payment Bank?
एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसा ट्रांसफर करने का तरीका क्या है? इसमें पैसा ट्रांसफर करने का तरीका बहुत आसान है। बस आपको सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा, जैसे Airtel Money App या USSD के लिए अपने मोबाइल पर क्लिक करें। और *400# डायल करके आप मनी ट्रांसफर की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक एयरटेल नंबर से दूसरे एयरटेल नंबर से बैंक को पैसे भेजते हैं तो आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
Airtel Payment Bank me account kholne ke liye airtel Customer Hona jaruri hai?
एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने के लिए एयरटेल ग्राहक होना जरूरी है? अब आपके दीमक में यह सवाल जरुर आ रहा होगा की अगर एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलना है तो आपको एयरटेल का ग्राहक होना जरूरी है। लेकिन ऐसा भी नहीं है। अगर आप एयरटेल के ग्राहक नहीं हैं तो आप इसके कस्टमर बन सकते हैं। और आप इसमें अपना अकाउंट खोल सकते हैं।
What will be the account number of Airtel Payment Bank?
एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर कैसा होगा? आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की एयरटेल पेमेंट बैंक वालों ने अकाउंट नंबर ढूंढने का एक बहुत ही आसान तरीका आजमाया है। इसका मतलब यह है की आपका मोबाइल नंबर ही बैंक अकाउंट नंबर होगा। जी हाँ आप जिस नम्बर का सिम कार्ड एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में उपयोग करेगें वहीं आपका एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर होगा।
How to get free talktime after opening an account in Airtel Payment Bank?
एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने के बाद फ्री टैलटाइम कैसे पाएं? एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑफर दिया है, अगर आप अपने बैंक में खाता खुलवाने के बाद जितना बैलेंस जमा करते हैं तो आपको बात करने के लिए उतने ही मिनट दिए जाएंगे। जैसे अगर आप 2000 रुपये जमा करते हैं तो आपको 2000 मिनट मिलेंगे।
लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि यह फ्री मिनट आपको पहली बार पैसे जमा करने पर ही मिलेगा। चाहे आप पहली बार कितना भी पैसा जमा करें।
Important Links
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े:
Join WhatsApp Group Click Here
airtel Payment Bank | login / Registration |
Get Latest Update | Click Here |
Sarkari Yojana | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।