Aadhaar Pan Link News
एक बार फिर बढ़ी पैन को आधार से लिंक करने की तारीख, जानिए पूरी डिटेल (Aadhaar Pan Link News) : पैन कार्ड और आधार कार्ड के लिंक की अंतिम तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। सरकार ने एक बार फिर से राहत देते हुए डेडलाइन को बढ़ा दी है। पैन और आधार को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च को खत्म हो रही थी, जिसे 3 महीने और बढ़ा दिया है। सरकार ने पैन को आधार से लिंक करने की तारीख अब बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है।

यह भी पढ़ें :- Check PAN Aadhaar Link Status : PAN से Aadhaar लिंक है या नहीं? ऐसे ऑनलाइन लगाएं पता, ये हैं बेहद सिंपल प्रॉसेस
Aadhaar Pan Link Last Date पैन-आधार लिंक करने की नई डेडलाइन
टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख को फिर से बढ़ा दी है। सरकार ने इसे 31 मार्च 2023 से बढ़ा 30 जून 2023 कर दिया है। आयकर विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 2 करोड़ पैन धारकों ने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया था। ऐसे पैन कार्ड धारकों को थोड़ी और राहत देते हुए सरकार ने पैन-आधार कार्ड लिंकिंग की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है।
पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य
इनकम टैक्स की धारा 1961 के मुताबिक पैन कार्ड धारकों को अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान है। पैन -आधार लिंकिंग के बिना आपके कई काम अटक सकते हैं। चंद मिनटों के भीतर आप आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ऑप्शन है, जहां कुछ स्टेप फॉलो कर आप आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।
How To Link PAN Card Aadhar Card Through Online
- आपको सबसे पहले आयकर विभाग की पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा.
- यहां पर दिए गए ‘Link Aadhaar‘ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब सिस्टम पर एक नया पेज खुल जाएगा, अपने पैन और आधार का नंबर एंटर करें और फिर ‘Validate’ पर क्लिक करें।
- आपके पैन कार्ड और आधार के सही पाए जाने के बाद आपके पास एक पॉप अप नोटिफिकेशन “Continue to Pay through E-Pay tax” आएगा।
- यदि आपका पैन आपके आधार से लिंक नहीं है और आपने एनएसडीएल पोर्टल पर चालान का पेमेंट किया है तो पेमेंट की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग द्वारा वैलिडेट की जाएगी।
- इसके बाद सभी जरूरी डीटेल्स भरने के बाद आपके मोबाइल पर 6 डिजिट का OTP आएगा जिसे आपको Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करके एंटर करना होगा।
- अंत में अपने रिक्वेस्ट को सबमिट करने के बाद आप इसके स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
- अब आपके सामने ‘Link Aadhaar‘ का विकल्प होगा, जिस पर क्लिक करते ही
- कुछ समय में आपके दोनों डॉक्यूमेंट एक दूसरे से कनेक्ट हो जायेंगे.
SMS Se Pan Ko Aadhar Se Link Kaise Kare
- आपको एक फ़ॉर्मेट में मैसेज लिखना होगा
- UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०>
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर ये SMS भेजें
- अगर आपका आधार नंबर 987654321012 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN
- 987654321012 ABCDE1234F और इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें
लिंक नहीं कराने पर होगा 10 हजार का जुर्माना
सरकार ने यह व्यवस्था की है कि अगर कोई अपने आधार और पैन को लिंक नहीं कराता है तो उसके कई जरूरी काम पूरे नहीं होंगे साथ ही उसपर सरकार 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा सकती है. तो अगर आप इन परेशानियों से बचना चाहते हैं तो जितनी जल्दी हो अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करायें और सरकारी सेवाओं का लाभ उठायें.
आप अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे (Pan Card ko Aadhar card se kaise link kare) यह बताया गया है । मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा । अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया, और इस Article को पढ़कर आपको Help मिली, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।। धन्यवाद
यह भी पढ़ें :- April New Rules : 1 अप्रैल से देशभर मे नया नियम 10 बडे बदलाव सब कुछ बदल गया
PAN Aadhaar Link Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare एलपीजी गैस सब्सिडी आपको मिल रही या नहीं ? इस आसान तरीके से करें चेक
- Kanyadan Yojana: कन्यादान योजना के तहत अगर आपके घर में लड़की है तो लड़कियों को शादी के लिए सरकार देगी ₹ 51,000 बैंक खाते में, ऐसे भरे फॉर्म
- Oppo Find N2 Flip 5G : Oppo का 5G फोल्डेबल Smartphone मार्केट में मचा रहा है धमाल, 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ जानें शानदार फीचर्स और कीमत सबकुछ
- watch free dth channel अब DTH में रिचार्ज करने का झंझट खत्म, सभी TV Channel देख पाएंगे फ्री में, जाने यहाँ से Free में DTH TV Channel देखने का तरीका
- Ardhvaarshik Pariksha Time Table: अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा 1 से 12 तक का सभी जिलों का टाइम टेबल जारी, यहां से डाउनलोड करें