Free RSCIT Course Last Date 2023
सभी के लिए फ्री RS-CIT कंप्युटर कोर्स का नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि नजदीक यहाँ से करें आवेदन (Free RSCIT Course Last Date 2023) : Free RS-CIT Course For Female 2023, Rajasthan Free RS-CIT Course Yojana 2023, Free RS-CIT Course 2023 Last Date, राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं और लड़कियों के लिए निःशुल्क RS-CIT कोर्स की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जो की राज्य सरकार द्वारा फ्री में करवाया जाएगा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है, साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराये जाते हैं। इसका पूरा खर्च राजस्थान सरकार उठाएगी। इच्छुक महिलाएं/लड़कियां जो आरएस-सीआईटी कोर्स करना चाहती हैं वे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर आवेदन कर सकती हैं। इस पोस्ट में फ्री कंप्यूटर कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
How to Apply Free RSCIT Course 2023 for Female Students, RSCIT Free Course for Female 2023 Education Qualification, RSCIT Computer Course 2023 Age Limit, RSCIT Free Course for Female 2023 Documents, Free RS-CIT Course 2023 Application Fees, RSCIT Free Course for Female 2023 Online Registration, Free RS-CIT Course, rs-cit course in rajasthan in free,rs cit course syllabus pdf, rs cit course details in hindi, rs cit course of computer notes in hindi, details, what is rs cit course, certification, Selection Process, Application Process, Free RSCIT Course 2023 Overview, Free RSCIT Course 2023 for Girls/Female, Free RSCIT Course Eligibility Criteria 2023, Free RSCIT Training Program 2023, RSCIT Free Course Training Period Total Hours, Free RS-CIT Course 2023 Important Links, Free RSCIT Course 2023 FAQ’s, Free RSCIT Course 2023 Online Form कब भरे जाएंगे ?
इसे भी देखे :- Pradhan Mantri Daksh Yojana 2023: प्रशिक्षण के साथ मिलेगा रोजगार ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन!
Rajasthan Free RSCIT Course 2023 Overview
पाठ्यक्रम का नाम | RSCIT (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफोरमेशन टेकनोलोजी) |
योजना का नाम | इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना |
प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता | 10वीं पास |
प्रशिक्षण अवधि | प्रशिक्षण 132 घंटे ( 3 माह ) की अवधि |
आयु | 16–45 वर्ष आयु वर्ग की महिला |
Free RSCIT Course 2023 Last Date
राजस्थान सरकार के द्वारा सभी के लिए फ्री RSCIT कोर्स का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 सितंबर 2023 हैं। संपूर्ण फीस सरकार के द्वारा दी जाएगी ।
Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Age Limit
राजस्थान फ्री RSCIT कोर्स मे प्रवेश लेने हेतु महिलाओ व बालिकाओ की न्यूनत्तम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए व अधिकत्तम आयु सीमा 45 वर्ष है ।
Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Education Qualification
राजस्थान फ्री कंप्युटर कोर्स मे प्रवेश लेने हेतु महिलाओ / बालिकाओ को RSCIT कोर्स के लिए कक्षा 10वीं पास / अध्ययनरत होना आवश्यक है ।
Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Required Documents
आरएससीआईटी कोर्स फॉर्म भर इस फॉर्म के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:-
- आयु प्रमाणपत्र के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के लिए 10th के सर्टिफिकेट या मार्कशीट होनी चाहिए।
- विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- तलाकशुदा के प्रकरण में तलाकनामा हो चाहिए
- परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र ।
- हिंसा से पीडित महिला के प्रकरण में एफआईआर की प्रति
- घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट
- महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र / अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति ।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित महिलाओं को जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट का विवरण
- साथिन / आंगनबाडी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगावें ।
- आंगनबाडी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंकतालिका लगाएं ।
Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Selection Process
निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर विभागीय निर्देशानुसार RKCL द्वारा वरियता सूची तैयार कर उपनिदेशक / सहायक निदेशक, म.अ के लॉगिन पर उपलब्ध करवाई जायगी। उक्त लॉगिन में उपलब्ध वरियता सूची की जांच कर जिला स्तर पर गठित निम्न समिति द्वारा जिलेवार एवं आई.टी.ज्ञान केन्द्रवार निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों का ऑन लाइन चयन किया।
- सबसे पहले विधवा / तलाक सुधा महिलाओँ को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
- इसके बाद हिंसा से पीड़ित महिलाओं का योजना के तहत चयन किया जायेगा।
- योजना में इसके बाद 10 वीं पास महिलाओं का चयन किया जायेगा।
- इसके बाद स्नातक उत्तीर्ण आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन।
- ऐसे लाभार्थी जिन्होंने राजकीय विद्यालय से 10 वीं पास किया है और अब स्नातक है।
- ऐसे लाभार्थी जिनकी आयु 25 वर्ष या इससे अधिक हैऔर राजकीय विद्यालय से 10 वीं पास किया है।
- सभी स्नातक महिलाएं आदि।
- निर्धारित सीटों में से 18% सीटों पर अनुसूचित जाति एवं 14% सीटों पर अनुसूचित जन जाति वाले वर्ग महिलाओं का चयन किया जायेगा।
How to Apply Rajasthan Free RSCIT Course Online Form
राजस्थान फ्री RSCIT कोर्स का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ? फ्री कंप्युटर कोर्स ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? राजस्थान फ्री RSCIT कोर्स का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है । ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे दी गई प्रोसेस का पालन करें ।
- फ्री RSCIT कोर्स के लिए इच्छुक महिला / बालिका निर्धारित प्रपत्र मे आवेदन करें ।
- सबसे पहले विभागीय वेबसाईट से आवेदन पत्र की पीडीएफ़ डाउनलोड कर ले ।
- इस पीडीएफ़ का प्रिन्ट निकालकर इसमे मांगी गई जानकारी भर ले ।
- अब इस फॉर्म के आधार पर ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन का लिंक ओपन कर ले ।
- यहाँ पर आवेदन मे जो जानकारी भरी है वो ऑनलाइन भर देवे ।
- आवेदन के साथ आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दे । फॉर्म सबमिट कर दे ।
- अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भरा गया । इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर रख ले ।
Free RSCIT Course 2023 Important Links
Free RSCIT Course for Female 2023 Online Form Last Date | 08/09/2023 |
Apply Online | Click Here |
Free RSCIT Course Form Kaise Bhare | Click Here |
Last Date Extend Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।