Rajasthan Palanhar Yojana 2023
राजस्थान पालनहार योजना 2023 के तहत 2500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे (Rajasthan Palanhar Yojana 2023) : Rajasthan Palanhar Yojana 2023 List Online Form । Application Form Status संपूर्ण जानकारी यहां से देखें :- राजस्थान सरकार के द्वारा इस पालनहार योजना राजस्थान को शुरु किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के अनाथ बच्चो को लाभ प्रदान करना है इस योजना के अंतर्गत जिन अनाथ बच्चो के माता पिता मर गए है उन अनाथ बच्चो के लिए पालन – पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाएगी बल्कि समाज के भीतर ही बालक – बालिकाओं के निकटतम रिश्तेदार / परिचित व्यक्ति के इच्छुक व्यक्ति को परिवार का Palanhar बना कर राज्य की पारवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं उपलब्ध करना है
Rajasthan Palanhar Scheme 2023, Benefits Of Rajasthan Palanhar Scheme 2023, Eligibility Of Rajasthan Palanhar Scheme 2023, Palanhar Scheme Kya Hain, Palanhar Scheme Ke Fayde, Palanhar Yojana Ke Liye Apply Kese Kare, राजस्थान पालनहार योजना राज्य के अनाथ व असहाय बच्चों के परवरिश, शिक्षा व आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाने वाली सामाजिक सरकारी योजना है राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवेदन यहां से करें Click Here
Rajasthan Palanhar Yojana 2023
Scheme Name | Rajasthan Palanhar Yojana |
State | Government of Rajasthan |
when did it start | 8 February 2005 |
Beneficiary | State Orphans/Fosters |
Purpose | Development of resource deprived children |
official website | sje.rajasthan.gov.in |
यह भी पढ़ें :- Rajasthan New Map 2023 – राजस्थान के 19 जिले जुड़ने के बाद का नया नक्षा कैसा होगा – यहाँ देखे
Rajasthan Palanhar Yojana मे दी जाने वाली राशि
पालनहार योजना राजस्थान के तहत सभी अनाथ बच्चों तथा योग्य बच्चों को 5 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना के अनुसार स्कूल में प्रवेश लेने के बाद 18 वर्ष की आयु तक 1500 रूपये प्रतिमाह देने का प्रावधान किया है बच्चों को उनके पहनावे कपड़े, जूते आदि के लिए भी राज्य सरकार द्वारा 2000 रूपये प्रतिवर्ष प्रदान किये जायेंगे
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Information
Rajasthan Palanhar Yojana की शुरुआत राज्य में दिनांक 08-02-2005 से शुरू की गई तब से राज्य में लाखों लोगों इस योजना से लाभान्वित हो रहे है इस योजना के तहत अनाथ बच्चों को पूर्ण रूप से आर्थिक सहायता दी जाती है
यह भी पढ़ें :- PM Kisan FPO Yojana: किसनो के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगे 15-15 लाख रुपए, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी
Rajasthan Palnhar Yojana पंजीयन दस्तावेज
Rajasthan Palnhar Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज में आवेदक श्रेणी के अनुसार इन दस्तावेज की आश्यकता होती है यहा दी गए निम्न दस्तावेज के अनुसार आप Palnahar Scheme के लिए ऑनलाइन पंजीयन यानी आवेदन कर सकते है
- आय प्रमाण पत्र (अधिकतम 1.20 लाख )
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आंगन बड़ी केंद्र पंजीयन प्रमाण पत्र
- स्कूल में प्रवेश के प्रमाण पत्र
- माता पिता के मर्त्यु प्रमाण पत्र (माता पिता की मर्त्यु होने पर)
- दण्डदोष प्रति (माता [ईटा को कारावास होने पर)
- PPO pension कार्ड (विधवा होने पर )
- पुनर्विवाह प्रमाण पत्र (दूसरी सादी होने पर)
- विकलांग प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत विकलांग होने पर)
यह भी पढ़ें :- Ration Card New Update : राशन कार्ड धारक को बड़ी खुशखबरी 26 मार्च से नए नियम लागू।
How To Apply Rajasthan Palanhar Yojana 2023
पालनहार योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जो भी लोग इस योजना मैं आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले Official Website जन सूचना पर जाएं
- इसके बाद योजना सेक्शन पर जाएं
- अब पालनहार योजना को चुनें एवं Application Form PDF को डाउनलोड करें
- अब आवेदन फॉर्म मैं मांगी गई सभी जानकारी भरें
- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अब फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करें
- इसके बाद अब आप आवेदन फॉर्म को, शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी के पास ओर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने फॉर्म को
- संबंधित विकास अधिकारी के पास या ई मित्र कियोस्क केंद्र में जाकर जमा करें।
- आप की ऑस्क केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवा सकते हैं इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म ई केंद्र पर भी मिल जाएगा
Important Links
Online Application | Click Here |
Official Notification | Updated Yojana Click Here |
Official Website | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।