Duplicate Ration Card Kaise Banaye
राशनकार्ड गुम हो जाए या फट जाए तो डुप्लीकेट राशनकार्ड कैसे बनाएं, आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज सहित संपूर्ण जानकारी (Duplicate Ration Card Kaise Banaye) : डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे प्राप्त करें , डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें | डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | राशन कार्ड नकल | important documents for duplicate ra tion card | offline and online process for duplicate ration card | how to get duplicate ration card copy | Need to make duplicate ration card. Documents required for making duplicate ration card. Offline Application Process for Duplicate Ration Card | डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस आर्टिकल में जानेंगे डुप्लीकेट राशन कार्ड की नकल कैसे प्राप्त करें इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। यह एक राशन कार्ड की नकल होती है जो कि किसी के राशन कार्ड खो जाने एवं अन्य कारणों से खराब हो जाने पर डुप्लीकेट राशन कार्ड के पिन निकाली जाती है। आपका राशन कार्ड किसी कारणवश खो चुका है या खराब हो चुका है तो आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से इसकी नकल निकाल सकते हैं।
यह भी देखे :-Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2023
सरकारी दस्तावेज होता है यह एक सरकारी दस्तावेज होता है जो नागरिक एवं उसके परिवार की पहचान के रूप में काम आता है इसके लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकती है और अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। कि आप जानते हैं राशन कार्ड खाद्य रसद आपूर्ति विभाग से जुड़ा हुआ है इसके लिए सभी राज्य की अलग-अलग अधिकारिक वेबसाइट होती है जिसके माध्यम से हम इसे प्राप्त कर सकते हैं।
डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मूल राशन कार्ड नंबर ( जो खो चुका है ) | Original Ration Card number
- राशन कार्ड के सभी सदस्यों का आधार कार्ड। | AADHAR CARD
- सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो | PASSPORT SIZE PHOTO
- शपथ पत्र ( खोए हुए राशन कार्ड के कारण सहित) | affidavit
- राशन कार्ड उपभोक्ता का मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र | Caste certificate and Residence certificate
- पता प्रमाण पत्र ( बिजली बिल , पानी बिल आदि ) |
यह भी देखे :- Free Mobile Guarantee Card Registration : दूसरे चरण में अब महिलाओं को गारंटी कार्ड से मिलेगा फ्री मोबाइल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त कैसे करें
सरकार के नियमानुसार यदि आपका राशन कार्ड खो गया है किसी कारणवश खराब हो गया है तो उसके लिए यदि आपको अपने मूल राशन कार्ड की नकल प्राप्त करनी है तो आपको अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत या तहसील के विभागीय कार्यालय में जाकर एक प्रार्थना पत्र देना होगा। जिसमें आपके राशन कार्ड खो जाने या खराब होने का कारण भी होना चाहिए। हम आपको इस आर्टिकल में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन से डुप्लीकेट राशन प्राप्त करने की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी देंगे।
Duplicate Ration Card Online Process
- इसके लिए आपको अपने राज्य की अधिकारिक वेबसाइट https://food.raj.nic.in/ पर जाना होगा।
- बाद में एक पेज खुलेगा जिसमें Duplicate Ration Card के लिए आवेदन की एक link आएगी , जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- उसके पश्चात आपके सामने एक form खुलेगा जिसमें आपको उस आवेदन में पूछी गई सभी जरूरी जानकारियों को भरना होगा।
- इसमें सबसे अहम आपकी खोए हुए original Ration Card number होना अति आवश्यक है।
- उसके पश्चात जरूरी दस्तावेजों को scanner की सहायता से अपलोड कर के अंत में सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- बाद में आपकी आवेदन की जानकारी सही पाए जाने पर कुछ दिनों के भीतर उपभोक्ता के नाम का डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी कर दिया।
Duplicate Ration Card Offline Process
- ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के जिले एवं तहसील की खाद्य रसद आपूर्ति विभाग ( food and supply department ) के विभागीय कार्यालय में जाना होगा।
- इसके अलावा आप अपने क्षेत्र के पंचायत ब्लॉक समिति एवं ग्राम पंचायत में भी जा सकते हैं।
- उसके पश्चात आपको वहां विभाग के कर्मचारियों से बातचीत करके उनके द्वारा बताए गए दिशा निर्देश के अनुसार वहां से एक डुप्लीकेट राशन बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर देना है।
- फॉर्म के सबसे ऊपर राशन कार्ड उपभोक्ता या मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो चिपका देना है।
- बाद में जरूरी दस्तावेजों की कॉपी फॉर्म के पीछे संलग्न कर देनी है।
- फुल फॉर्म में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी जैसे -आवेदक का नाम, मकान का पूर्ण पता सक्रिय मोबाइल नंबर एवं अपने क्षेत्र का पता एवं गांव का नाम।, आवेदक के माता-पिता और संपूर्ण सदस्यों के नाम।, राशन कार्ड में निर्धारित सभी सदस्यों का पूरा विवरण।, खोए हुए राशन कार्ड नंबर सबसे महत्वपूर्ण है।, अंत में आवेदक के हस्ताक्षर।
- इसके पश्चात आपको उस फॉर्म को कार्यालय में जमा करवा देना है ।
- बाद में आपको निर्धारित शुल्क जमा करवाना होगा।
- उसके बाद आपके आवेदन पत्र की सत्यता से जांच की जाएगी एवं verification के बाद सभी जानकारी सही होने पर आपका Duplicate Ration Card जारी कर दिया जाएगा।
यह भी देखे :- अब घर बैठे मोबाईल से ऐसे चेक करें PMFBY फसल बीमा स्टेटस, पीएम फसल बीमा योजना की पूरी जानकारी यहां देखें
Duplicate Ration Card Kaise Banaye
इस तरह आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
डुप्लीकेट राशन कार्ड duplicate ration Card kya hai | डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें Ration Card Kaise Banaye | डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | राशन कार्ड नकल | important documents for duplicate ration card | offline and online process for duplicate ration card | how to get duplicate ration card copy | Need to make duplicate ration card. Documents required for making duplicate ration card. Offline Application Process for Duplicate Ration Card डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता | डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।