WhatsApp Latest News Update
वॉट्सऐप ने जारी किया अब तक का सबसे जबरदस्त फीचर, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं … (WhatsApp Latest News Update) : वॉट्सऐप युजर्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। WhatsApp पर Communities फीचर रोलआउट कर दिया गया है। Facebook के फाउंडर Mark Zuckerberg ने इस बात की घोषणा कर दी है। इन फीचर्स को आज से ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि, सभी को ये फीचर मिलने में कुछ वक्त लग सकता है।

WhatsApp के Communities फीचर के बारे में कंपनी ने इस साल की शुरुआत में घोषणा किया था. कंपनी इसे कई जोन में टेस्ट कर रही थी। इसमें एक जबरदस्त फीचर भी सामने आया है। इस फीचर से यूजर्स ग्रुप में कनेक्ट हो पाएंगे। ये ग्रुप के अंदर ग्रुप है। यानी ग्रुप में आप सेलेक्टेड लोगों का सब-ग्रुप बना कर उन्हें कोई मैसेज सेंड कर सकते हैं। WhatsApp Communities फीचर से कंपनी पड़ोसी, स्कूल और वर्कप्लेस में पैरेंट्स को टारगेट करेगी। यूजर्स एक बड़े ग्रुप में भी मल्टीपल ग्रुप में कनेक्ट हो पाएंगे। कंपनी इसके लिए 50 से ज्यादा ऑर्गेनाइजेशन के साथ 15 देशों में काम कर रही है।
यह भी देखे :- Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2023 : प्रधानमंत्री रोजगार योजना उद्देश्य, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज
कैसे इस्तेमाल करें Community?
बता दें कि यूजर इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड मोबाइल में चैट के टॉप पर जबकि आईओएस में बॉटम में Communities टैब पर क्लिक कर सकते हैं। वहां से यूजर Community को नए ग्रुप या पहले ऐडड ग्रुप से स्टार्ट कर सकते हैं। Community में यूजर आसानी से ग्रुप में भी स्विच कर सकते हैं। एडमिन जरूरी जानकारी Community के सभी मेंबर्स को सेंड कर सकते हैं।
कंपनी ने दावा किया है कि इससे यूजर्स को हाई-लेवल की सिक्योरिटी और प्राइवेसी मिलेगी। इस फीचर से यूजर को अलग-अलग ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही एक मैसेज को अलग-अलग ग्रुप में सेंड करने की कंपनी ने ये भी बताया है कि ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल जारी रखेगी।
इससे यूजर्स के डेटा का एक्सेस कंपनी के पास भी नहीं होगा. Communities के अलावा कंपनी तीन और नए फीचर्स को भी जारी किया है। अब यूजर्स 32-लोगों के साथ वीडियो कॉल में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप साइज को भी 512 मेंबर्स से बढ़ाकर 1024 कर दिया गया है। वॉट्सऐप ग्रुर में इन-चैट पोल्स का भी आयोजन किया जा सकता है। इससे ग्रुप मेंबर्स किसी मुद्दे पर अपना वोट दे सकते हैं।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Free Mobile Guarantee Card Registration : दूसरे चरण में अब महिलाओं को गारंटी कार्ड से मिलेगा फ्री मोबाइल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- Roadways Bus Free Travel Pass Kaise Banwaye अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड 2023
- Google Pay Account Kaise Banaye : गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं यहाँ देखें सम्पूर्ण प्रोसेस
- Kotak Kanya Scholarship Yojana Apply 2023: कोटक एजुकेशन फाउंडेशन दे रहा है सभी विधार्थियों को ₹1 लाख रूपए की छात्रवृत्ति, ऐसे करे आवेदन
- Whatsapp Se Document Download Kaise Kare कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे बोर्ड मार्कशीट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने व्हाट्सएप से डाउनलोड करें