WhatsApp Account Hack
हो जाए सावधान, ऐसे हैक हो सकता है आपका WhatsApp, फटाफट बंद करें ये सेटिंग । (WhatsApp Account Hack) : How To Find WhatsApp Hack | हैक हो गए व्हाट्सएप को कैसे प्राप्त करें ? व्हाट्सएप हैक हुआ या नहीं कैसे पता करें? WhatsApp एक प्रकार का मैसेंजर एप है। वर्तमान में आज सभी लोग इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं। और इसका उपयोग दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में हैकर्स की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

व्हाट्सएप के द्वारा किसी संदेश को किसी फाइल को बहुत ही तेज से भेज सकते हैं। क्या प्राप्त कर सकते हैं। व्हाट्सएप के द्वारा वॉइस और वीडियो कॉल भी होता हैं। इसके लिए आपका इंटरनेट डाटा इस्तेमाल होता हैं।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको व्हाट्सएप्प अकाउंट (WhatsApp Account Hacked) हैक होने से कैसे बचाएं उसके बारे में संबंधित जानकारी आपको पहुंच जाएंगे तथा उन तरीकों के बारे में पहुंचेंगे जिनका हैकर इस्तेमाल करके आपके अकाउंट को आसानी से हैक कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023-24 ऑनलाइन आवेदन शुरू, आवेदन फॉर्म, दस्तावेज, Last Date और योग्यता सहित सम्पूर्ण जानकारी !
WhatsApp Account Hacked
व्हाट्सप्प एक सोशल मीडिया मैसेजिंग एप है । दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । आजकल हेकर्स इंटरनेट की मदद से WhatsApp Account Hack हैक कर रहे है । आपका व्हाट्सप्प अकाउंट हैक होने के बाद हेकर्स आपके व्हाट्सप्प अकाउंट का गलत इस्तेमाल करते है । और इसका पता आपको चल भी नहीं पाता है । यदि आपके व्हाट्सएप पर अकाउंट पर स्वचालित रूप से कई प्रकार से Unknown गतिविधि हो रही है तो व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो चुका है।
कैसे पता करें व्हाट्सअप हैक हुआ है या नहीं
व्हाट्सप्प ने अभी हाल ही मे एक नया फीचर व्हाट्सप्प मे ऐड किया है जिसका नाम WhatsApp Multi Device Support यानि कि एक ही व्हाट्सप्प अकाउंट को एक समय मे चार अलग अलग डिवाइसेज मे चला सकते है । इसके अलावा WhatsApp Web के जरिए भी आपका अकाउंट हैक किया जा सकता है । ये फीचर्स व्हाट्सप्प को हैक करने मे मदद करता है ।
आपका व्हाट्सप्प अकाउंट हैक हुआ है या नहीं ये पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको ये काम करना है । अपने स्मार्टफोन मे WhatsApp को ओपन करें । फिर WhatsApp Settings मे जाएं । यहाँ आपको Linked Device का ऑप्शन मिलेगा । इस पर क्लिक कर आप पता लगा सकते है आपका व्हाट्सअप अकाउंट किस किस डिवाइस मे लॉगिन है । इस तरह से आप आसानी से पता लगा सकते है आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं ।
यह भी पढ़ें :- पैसे कमाने के 3 ऐसे आसान तरीके जिनसे आप घर बैठे Work from Home पैसा कमा सकते है। यहाँ से देखें पूरी जानकारी
WhatsApp Account Hack होने से बचाने के लिए क्या करें
- व्हाट्सप्प को हैक होने से बचाने के लिए व्हाट्सप्प मे Fingerprint Lock सेटिंग चालू रखे ।
- व्हाट्सअप के प्राइवेसी सेटिंग में प्रोफाईल फोटो स्टेटस आदि में ” only for contacts” सेव करें।
- व्हाट्सअप में 2 स्टेप वेरीफिकेशन का प्रयोग करें।
- यदि व्हाट्सअप संबंधी किसी भी प्रकार का OTP आता है। तो उसे किसी के साथ शेयर ना करें।
- WhatsApp Account Hacked, मोबाईल गुम या चोरी हो जाने पर तत्काल व्हाट्सअप deactivate करें
- व्हाट्सअप वेब समय – समय पर चैक करें। कहीं कोई आपका व्हाट्सअप QR कोड स्कैन करके उपयोग तो नहीं कर रहा है ।
- अपनी ईमेल आईडी की हर कही पर उसे न करें । जरूरी हो तो दूसरी काम चलाऊ ईमेल बना लेवे ।
WhatsApp Account Hack होने से बचाने के लिए इन बातों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए
- अनजान नम्बर से आने वाले विडियो / आडियो काल रिसीव न करें।
- अनजान व्हाट्सअप ग्रुप से न जुडें तथा अंजान नम्बर से आने वाले ग्रुप्स इन्विटेशन लिंक को टच ना करें।
- व्हाट्सअप में अपनी निजी / परिवारिक जानकारी शेयर नहीं करें।
- किसी भी विडियो / फोटो / मैसेज / लिंक की पुष्टि के बिना शेयर या वायरल न करें।
- सांम्प्रदायिक तथा आपत्तिजनक विडियो / फोटो / मैसेज / लिंक का प्रचार-प्रसार, पोस्ट न करें।
- व्हाट्सअप में आने वाले लक्की ड्रा / लाटरी / ईनाम के प्रलोभन वाले मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया न देवें
यह भी पढ़ें :- sbi bank balance check number : भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर 2023
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare एलपीजी गैस सब्सिडी आपको मिल रही या नहीं ? इस आसान तरीके से करें चेक
- Kanyadan Yojana: कन्यादान योजना के तहत अगर आपके घर में लड़की है तो लड़कियों को शादी के लिए सरकार देगी ₹ 51,000 बैंक खाते में, ऐसे भरे फॉर्म
- Oppo Find N2 Flip 5G : Oppo का 5G फोल्डेबल Smartphone मार्केट में मचा रहा है धमाल, 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ जानें शानदार फीचर्स और कीमत सबकुछ
- watch free dth channel अब DTH में रिचार्ज करने का झंझट खत्म, सभी TV Channel देख पाएंगे फ्री में, जाने यहाँ से Free में DTH TV Channel देखने का तरीका
- Ardhvaarshik Pariksha Time Table: अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा 1 से 12 तक का सभी जिलों का टाइम टेबल जारी, यहां से डाउनलोड करें